Web  hindi.cri.cn
श्येनशी प्रांत की देश के विकसित प्रांत के लिए कोशिश
2011-02-22 15:33:47

उत्तर पश्चिम चीन के श्येनशी प्रांत में पिछले पांच सालों में सब से तेज आर्थिक विकास हुआ था। प्रांत के गवर्नर चाओ जङयुङ के अनुसार अब श्येनशी प्रांत अगले पांच सालों के भीतर नयी तरक्की के लिए प्रयत्न कर रहा है और 2015 तक प्रांत को देश के मध्य स्तरीय विकसित प्रांत का रूप दिलाएगा।

बीते हुए पांच सालों में श्येनशी प्रांत ने बड़ी प्रगति प्राप्त की थी और प्रांत के कई प्रमुख आर्थिक सूचकांक में अपने इतिहास की सब से ऊंचा रिकार्ड हासिल हुआ। जैसाकि पिछले पांच सालों में प्रांत की कुल आर्थिक उत्पादन रकम वर्षों से खबरों य्वान पार कर गयी, और पिछले साल वह दस खरब 2 अरब 10 करोड़ तक पहुंची, औसत प्रति व्यक्ति के हिस्से में जीडीपी 4 हजार अमेरिकी डालर दर्ज हुई। प्रांत के बुनियादी संस्थापनों में भारी सुधार आया, पांच सालों में 2 हजार एक सौ किलोमीटर लम्बी नयी एक्सप्रेस सड़कों का निर्माण किया गया, एक्सप्रेस सड़कों की कुल लम्बाई पश्चिम चीन में सब से अधिक रही। प्रांत के आम लोगों को भी लाभ मिले, जिन में रिटार्ड लोगों की पेंशन राशि, शहरी निम्न स्तरीय बुनियादी गारंटी तथा ग्रामीण निम्न गारंटी स्तर क्रमशः 221, 99 एवं 156 प्रतिशत बढ़ी है।

फिर भी श्येनशी प्रांत के सामने कई एक समस्याएं मौजूद हैं जिन का समाधान करना फौरी जरूरी है। इस के बारे में प्रांत गवर्नर चाओ जङयुङ ने कहाः

अब हमारे सामने दो मुख्य समस्याएं हैं यानिकि किस तरह श्येनशी के आर्थिक व सामाजिक विकास की तेज गति बनाए रखी जाए तथा किस तरह जनजीवन को सुधार कर सामाजिक सामंजस्य बढ़ाया जाए। इन दो सवालों पर हमेशा बड़ा ध्यान दिया जाना चाहिए। मेरे विचार में चीन में चल रहे विभिन्न सुधारों के परिणामस्वरूप जन समुदाय में विभिन्न वर्गों का लाभ वितरण ढांचा भंग हुआ है, सरकार का मुख्य काम है भंग हुए लाभ वितरण ढांचों को समन्वित करना तथा उसे और युक्तिसंगत और न्योचित बनाना। प्रांत के गवर्नर के रूप में मैं हमेशा इस समस्या को हल करने की कोशिश करता रहूंगा और विभिन्न कदम उठाकर जन हितों के वितरण को संतुलित करवाऊंगा।

जनजीवन सुधार के क्षेत्र में श्येनशी प्रांत की सरकार सर्वप्रथम आम लोगों की आय बढ़ाने की कोशिश करती है, सरकार प्रांत में आर्थिक विकास के जरिए जन समुदाय की व्यवसायिक आय, वित्तीय आय और पारिश्रमिकों को बढ़ाएगी। दूसरे तरीके के तहत सरकार सार्वजनिक कल्याण के लिए वित्तीय व्यय बढ़ाने तथा जन कल्याण संबंधी नीति लागू करने से किसानों की व्यय कम करेगी. जैसाकि श्येनशी में ग्रामीण वृद्ध पेंशन बीमा प्रांत के 70 फीसदी जिलों में कायम की जा चुकी है और ग्रामीण बोर्डिंग स्कूलों में प्रति दिन एक अंडा और एक कप दूध खिलाने की व्यवस्था की गयी है।

श्येनशी प्रांत नयी ऊर्जा राजधानी के रूप में भी मशहूर है। चीन में चल रही पश्चिम की बिजली पूर्व को पहुंचाने तथा पश्चिम से कोयला पूर्व में भेजने की परियोजनाओं में श्येनशी प्रांत शामिल है। लेकिन ऊर्जा संसाधन के दोहन और अन्य स्थलों को पहुंचाने से पर्यावरण संरक्षण के लिए समस्या उभरी है। इस समस्या को हल करने के लिए श्येनशी प्रांत अपने प्रांत के आर्थिक विकास की प्रकिया में एक तरफ केन्द्र सरकार द्वारा तय मापदंड का कड़ाई से पालन करता है और ऊर्जा किफायत व प्रदूषण नियंत्रण के विभिन्न सूचकांकों के मुताबिक हर परियोजना की जांच निगरानी करता है। दूसरी तरफ, ठोस रूप से पर्यावरण संरक्षण को बखूबी अंजाम देता है और पर्यावरण संरक्षण निर्माणों को बढ़ावा देता है। इस के बारे में चाओ जङयुङ ने कहाः

ऊर्जा विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संबंध अच्छा निपटाने से बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान श्येनशी प्रांत हरित विकास व ऊर्जा विकास को साथ साथ चलाने पर कायम रहता है, इसलिए पिछले पांच सालों में प्रांत भर में वनों का रकबा पहले के 37 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक पहुंचा, वन और वनस्पतियों की आवरण दर 71 फीसदी दर्ज हुई, सो श्येनशी प्रांत में हरियाली अधिकांश स्थलों पर छायी हुई है।

श्येनशी प्रांत ऊर्जा के विकास के साथ साथ संस्कृति, पर्यटन तथा प्रतिभागियों के प्रशिक्षण पर भी महत्व देता है। अब श्येनशी प्रांत देश का एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां उच्च शिक्षालयों की संख्या सब से ज्यादा है। इस पर चाओ जङयुङ ने कहाः

श्येनशी में ये दो प्रकार की विशेषताएं हैं, एक है सांस्कृतिक विशेषता और दूसरी है विज्ञान शिक्षा का प्रचुर संसाधन। दोनों प्रतिभागियों के प्रशिक्षण से जुड़ा है। हमारे प्रांत में विज्ञान व शिक्षा के समृद्ध संसाधन उपलब्ध होते हैं, इसलिए मानव संसाधन के क्षेत्र में श्येनशी विकसित और अच्छी सुविधा प्राप्त हुआ है, प्रांत में विज्ञान आधारित उपक्रमों की बड़ी संख्या में स्थापना हुई है, जो अगले पांच सालों के विकास के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

गवर्नर चाओ जङयुङ ने कहा कि अगले पांच सालों के निरंतर प्रयत्नों के बाद श्येनशी देश के एक मध्य स्तरीय विकसित प्रांत के रूप में उभरेगा और सारे प्रांत के लोगों का जीवन अधिकाधिक सुखमय बन जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040