चीन के अनेक प्रांतों में आजकल समाप्त हुई जन प्रतिनिधि सभा और राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की वार्षिक मीटिंगों से प्राप्त खबर के मुताबिक इस साल और 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान स्थानीय सरकारों ने अपनी अपनी जीडीपी वृद्धि दर को कम करने का फैसला किया है और उन्हों ने अपने कार्य के जोर आर्थिक विकास में हासिल उपलब्धियों से जनजीवन को सुधारने पर लगाया है।
पूर्वी चीन के विकसित प्रांत चांग सू में पिछले साल कुल स्थानीय उत्पादन मूल्य 40 खरब य्वान तक पहुंची और औसत वार्षिक वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत दर्ज हुई और कुल वित्तीय आय 11 खरब 74 अरब 30 करोड़ य्वान हुई, इस तरह वह चीन में क्वांगतुंग प्रांत के बाद दूसरा ऐसा प्रांत बना है जिस की वित्तीय आय दस खरब य्वान से अधिक है। चांगसू प्रांत में जीडीपी की वृद्धि दर लगातार कई वर्षों से ऊंची बनी रही है, यहां तक कि वित्तीय संकट के वर्ष 2009 में भी उस की वृद्धि दर 12.4 फीसदी दर्ज हुई थी और उस का कुल आर्थिक उत्पादन देश के दूसरे नम्बर पर रहा था।
लेकिन इस साल, चांग सू प्रांत ने अपने वार्षिक उत्पादन मूल्य की वृद्धि दर 10 प्रतिशत बनायी । चांग सू प्रांत के थाईछांग शहर के मेयर वांग च्यान फङ ने कहा कि जीडीपी की वृद्धि दर में कटौती लाने से स्थानीय आर्थिक ढांचे को संतुलित किया जा सकेगा। उन्होंने कहाः
दस प्रतिशत का लक्ष्य सारे देश की औसत 8 फीसदी के लक्ष्य से थोड़ा सा ऊंचा है, जबकि 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान हमारे प्रांत की वृद्धि दर 13 फीसदी बनी रहती थी। हम ने 12वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य थोड़ा कम कर रखा, इस तरह अपने प्रांत के आर्थिक विकास में ढांचागत समायोजन केलिए गुंजाइश सुरक्षित कर रखा गया है।
चांगसू प्रांत में औसत व्यक्ति सकल उत्पादन मूल्य 7 हजार 7 सौ अमेरिकी डालर तक पहुंचा है। इसलिए प्रांत ने यह लक्ष्य रखा है कि आर्थिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों से आम लोगों को लाभान्वित किया जाएगा और आने वाले 7 सालों के भीतर शहरी व ग्रामीण निवासियों की आय में 7 गुनी वृद्धि की योजना भी बनायी गयी है।
चांग सू प्रांत की जन प्रतिनिधि सभा की गृह कानून समिति के उपाध्यक्ष वांग शाओ मिंग ने कहा कि पिछले सालों के विकास के आधार पर सरकार को जनजीवन की गारंटी के लिए कानून बनाना चाहिए। इस पर उन्होंने कहाः
जनजीवन के बारे में कानून बनाना जरूरी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान आम लोगों की आय बढ़ायी जाएगी और वेतन वृद्धि पद्धति तथा वृद्धों के पेंशन को बढाने की व्यवस्था कायम की जाएगी और सरकारी कार्य रिपोर्ट में विधेयक के रूप में इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा।
स्वयं डीजीपी की दर निचा लाने से आर्थिक विकास में जनजीवन पर अधिक महत्व दिया जाएगा, यह मात्र चांग सू प्रांत का सिद्धांत नहीं है। पेइचिंग ने भी 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में जीडीपी की औसत वार्षिक दर में एक प्रतिशत की कटौती की गयी है और शहरी व ग्रामीण निवासियों की औसत वार्षिक आय में 2 प्रतिशत का इजाफा करने और आम लोगों को खुशहाल जीवन दिलाने का लक्ष्य पेश किया गया है। दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत ने सामाजिक गारंटी और जनजीवन के सुधार को सुखमय क्वांगतुंग निर्मित करने का मुख्य लक्ष्य बनाया और जुचांग नदी के डेल्टा क्षेत्र को सामाजिक व्यवस्था के सुधार के लिए आदर्श मिसाल बनायी है।
उत्तर चीन के थ्येन चिन शहर ने हाल ही में आर्थिक विकास के तौर तरीकों में तब्दीली लाने तथा छोटे व मझोले कारोबारों को समर्थन देने के लिए 30 नए कदम उठाए। शहर के मेयर ह्वांग शिंगक्वो ने एक मीटिंग में कहाः
इस साल, हम ने 30 नए कदम उठाए हैं और कारोबारों के ढांचागत रूपांतर तथा विज्ञान तकनीक आधारित उद्योगों के विकास को समर्थन देने, पूंजी जुटाने के रास्ते बढ़ाने और शहर भर में सहायता देने की नीति व्यवस्था कायम की जाएगी।
पिछले साल के अंत में पार्टी की केन्द्रीय कमेटी ने आर्थिक कार्य सम्मेलन बुलाया और 12वीं पंचवर्षीय योजना बनायी, जिस में सामाजिक गारंटी व जनजीवन सुधार पर महत्व दिया जाएगा, इस के लिए सरकार की कार्य क्षमता उन्नत की जाएगी तथा बुनियादी सार्वजनिक सेवा को व्यापक बनाया जाएगा और सक्रिय रूप से रोजगारी नीति लागू की जाएगी।
छिंगह्वा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर युन कांगमिंग ने कहा कि केन्द्र और स्थानीय सरकारों ने जो ऐसे कदम उठाए हैं, इस का मकसद देश के आर्थिक विकास में प्राप्त उपलब्धियों से अधिकाधिक आम लोगों को लाभांवित करना है। उन्हों ने कहा कि चीन का आर्थिक विकास एक नए दौर में दाखिल हुआ है और बीते सालों में ऊंची आर्थिक वृद्धि प्राप्त हुई है, फिर भी आम लोगों के सामने महंगाई की अनेक समस्याएं हैं, ऐसे में आर्थिक विकास व आय वितरण में सुधार लाना बहुत जरूरी है। जन जीवन के सुधार से ही देश की असली शक्ति की उन्नति जाहिर हो सकेगी।