वर्ष 2011 चीनी फुटबाल के लिए महत्वपूर्ण होगा ।इस साल चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम वर्ष 2014 विश्व कप के क्वालिफाइंग दौर में भाग लेगी ।चीनी ऑलंपिक पुरुष टीम और चीनी महिला टीम वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक के क्वालिफाइंग मैचों में हिस्सा लेंगी ।चीनी फुटबाल के सामने गंभीर चुनौनियां मौजूद है ।
चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र के राष्ट्रीय टीम विभाग के निदेशक छाओ चिंग वेइ ने हाल ही में मीडिया को चालू साल चीनी फुटबाल के मुख्य कार्य और राष्ट्रीय टीमों की स्थिति से अवगत कराया ।
बातचीत में छाओ चिंग वेइ ने पेशेवर लीग के विकास पर जोर लगाया ।उन्होंने कहा कि पेशेवर लीग किसी देश के फुटबाल विकास का आधार है ।विभिन्न राष्ट्रीय टीमों को लीग के बुनियादी ढांचे में अपने अभ्यास कार्यक्रम बनाना चाहिए ।हम ने पिछले साल में वर्ष 2011 मुख्य कार्यों की योजना बनायी और केंद्र के पेशेवर विकास व निगरानी विभाग के साथ कई बार संपर्क किया ।अब हमारे पास एक प्रारंभिक कार्यक्रम है ।इस से एक तरफ लीग के सामान्य संचालन पर कुप्रभाव नहीं पडेगा ,दूसरी तरफ राष्ट्रीय टीमों की मैच सूची के मुताबिक उन के अभ्यास समय को सुनिश्चित किया जाएगा ।इस के अलावा हम विभिन्न फुटबाल क्लबों के संपर्क को मजबूत बनाया जाएगा ।राष्ट्रीय टीम और विभिन्न फुटबाल टीमों के संबंधों की चर्चा करते हुए छाओ चिंग वेइ ने विश्वास प्रकट किया कि विभिन्न फुटबाल क्लब राष्ट्रीय टीमों का समर्थन करेंगे ।
इस साल चीनी राष्ट्रीय टीम लगभग 10 वर्मअप मैच खेलेगी ।इस मार्च में चीनी टीम 25 व 29 तारीख को अलग अलग तौर पर न्यूजीलैंड और कोलंबिया के साथ मैच खेलेगी ।छाओ चिंग वेइ ने कहा कि एशिया कप के बाद चीनी टीम ने अपनी कमजोरियों के बारे में सहमति संपन्न की ।इस साल चीनी टीम इन समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेगी ,उदाहरण के लिए अभ्यास की कुशलता का सुधार ,अभ्यास व मैच का जु़डाव ,रणनीति व तकनीक की उन्नति और इत्यादि । छाओ चिंग वेइ ने बताया कि एक व्यक्तिगत इवेंट में अगर आप एक श्रेष्ठ खिलाडी पाये और सही उपाय से उसे प्रशिक्षित किया ,तो बडी उपलब्धि प्राप्त करने की बडी संभावना है ।लेकिन फुटबाल एक सामूहिक इवेंट है ।अभ्यास ,व्यक्तिगत क्षमता ,रणनीति व तकनीक की मांग व समझ ,मैदान पर प्रदर्शन समेत किसी भी पहलु में समस्या पैदा होगी ,तो मैच का परिणाम असंतुष्ट होगा ।छाओ चिंग वेइ के विचार में चीनी राष्ट्रीय टीम के अभ्यास की गुणवत्ता व स्थिरता मैचों की मांग से मेल नहीं खाती ।अभ्यास में मुकाबले की जबरदस्ता कम है ।इसी कारण जब मैच में मुकाबला जबरदस्त हो ,तो चीनी खिलाडी अकसर अपना सामान्य प्रदर्शन नहीं दिखा सकते ।यह समस्या दूर करने के लिए पहले ,लीग के मैच का स्तर उन्नत होना चाहिए ।दूसरा ,राष्ट्रीय टीम को निर्णायक मैच की मांग के अनुसार अभ्यास का प्रबंधन करना चाहिए । तीसरा ,खिलाडी को अभ्यास में हर पास व हर शूटिंग संजीदगी से करना चाहिए ।
चीनी ऑलंपिक फुटबाल टीम ने हाल ही में मिश्र जाकर अभ्यास किया ।इस दौरान उस ने पांच मैच खेले ।उस ने तीन जीत व दो बराबरी प्राप्त की ।चीनी टीम के नये मुख्य कोच पुराजविच ने इस टीम के अभ्यास ,मैच के प्रति रूख व सख्त अनुशासन की सराहना की ।लेकिन मैचों में उन्होंने कुछ सवाल भी पाये ।छाओ चिंग वेइ ने बताया कि अब पुराविच इस टीम के खिलाडियों को आजमाइश कर रहे हैं ।इस के लाइन अप में जरूर कुछ बदलाव लाया जाएगा ।
चीनी महिला फुटबाल टीम की चर्चा करते हुए छाओ चिंग वेइ ने कहा कि अब टीम में अच्छा माहौल है ।युवा मुख्य कोच ली श्यो पंग के नेतृत्व में चीनी टीम के हमले ,गठन व रक्षा जैसे विभिन्न पक्षों में प्रगति प्राप्त हुई है । अब दो मशहूर खिलाडिन मा श्यो शू व हेन तुएं फिर राष्ट्रीय टीम में वापस आयी हैं ।पहले उन को चोट के कारण अस्थाई तौर पर राष्ट्रीय टीम से विदाई लेनी पडी ।अब दोनों का फार्म सुधर रहा है ।इस महीने के अंत में चीनी महिला टीम पुर्तगाल जाकर एक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लेगी ।
छाओ छिंग वेइ ने कहा कि चीनी फुटबाल प्रंबधन केंद्र भविष्य में राष्ट्रीय टीमों की सेवा पर जोर लगाएगा ।उन्होंने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं कि अनुसंधानकर्ता नियमित रूप से कोच ग्रुप की मांग के अनुसार खिलाडियों की स्थिति की जांच करेंगे और खिलाडियों व कोचों के बीच संपर्क का अबाध्य मंच स्थापित होगी ।इस साल में यह एक महत्वपूर्ण काम होगा ।