Web  hindi.cri.cn
चीनी फुटबाल की उन्नति के लिए समय लगेगा
2011-02-11 09:18:50
चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के फुटबाल प्रबंधन केंद्र के निदेशक वेइ ती ने हाल ही में बताया कि चीनी फुटबाल के स्तर की उन्नति को समय लगेगा ।हम एशिया के पहले ग्रुप में प्रवेश करने की कोशश करेंगे ।वेइ ती ने कहा कि उन्होंने पहले सोचा था कि तीन से पांच साल में चीनी फुटबाल फिर एशिया के चोटी स्तर पर वापल लौटेगे ,लेकिन वर्तमान स्थिति से देखा जाए तो यह लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं होगा ।

वेइ ती ने चीनी राजकीय खेल ब्यूरो की एक बैठक के दौरान उक्त बात कही ।इस के साथ उन्होंने विश्वास भी जताया कि फुटबाल प्रेमी चीनी फुटबाल की प्रगति व विकास देख पाएंगे ।उन्होंने आशा प्रकट की कि चीनी फुटबाल का विकास होता रहेगा और हरेक साल एक नया चेहरा नजर आएगा ।

ध्यान रहे एक साल से पहले वेइ ती ने चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र के निदेशक का पद संभाला ।पद संभालने के शुरू में उन्होंने यह लक्ष्य पेश किया कि पांच साल के अंदर चीनी पुरुष फुटबाल एशिया के प्रथम ग्रुप में और महिला फुटबाल विश्व के प्रथम ग्रुप में लौटेगा ।विश्व कप महिला फुटबाल के क्वालिफाइंग दौर में चीनी महिला फुटबाल टीम हार गयी ।इस के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य में बडा बदलाव नहीं लाया ।उन्होंने नवंबर 2010 में हुई एक बैठक में कहा कि 2016 से 2018 तक चीनी पुरुष फुटबाल टीम एशिया के चोटी स्तर वाली होगी ,जबकि महिला फुटबाल टीम विश्व के चोटी स्तर पर वापस लौटेगी ।इस के बाद क्वांग चाओ एशियाड पर चीनी ऑलंपिक फुटबाल टीम अपने ग्रुप से नहीं निकल सकी और महिला टीम पदक से चूक गयी ।वर्ष 2010 के अंत तक चीनी युवा फुटबाल टीम व चीनी बाल फुटबाल टीम अलग अलग तौर पर विश्व युवा चैंपियनशिप और विश्व बाल चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग दौर में हार गयी ।इस गंभीर स्थिति का सामना करते हुए वेइ ती को चीनी फुटबाल के विकास के लक्ष्य को बदलना पडा ।उन्होने बताया कि चीनी फुटबाल में कायापलट आने के लिए कम से कम दस साल लगेगा ।वर्तमान में हमारा लक्ष्य साल दर साल आगे बढना है ।

इस बैठक पर उन्होंने भाषण देते हुए चीनी फुटबाल के तीन मुख्य कार्य का उल्लेख किया ।उन का मानना है कि वर्तमान में फुटबाल की सामाजिक छवि बहुत खराब है ।इस का मुख्य कारण यही है कि पिछले कुछ सालों में चीनी फुटबाल मंच में मैच फिक्सिंग व सट्टेबाजी की गंभीर स्थिति बनी रही ।इन समस्याओं का कारगर निपटारा नहीं किया गया ।वेइ ती ने बताया कि चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र और चीनी फुटबाल संघ का पहला कार्य युवा व बाल फुटबाल का विकास करना है ।चीनी फुटबाल संघ शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग बरकरार रखकर स्कूलों में फुटबाल लोकप्रिय बनाने की कोशिश करेगा ताकि बच्चे फुटबाल से आने वाली खुशियां महसूस कर सकें ।इस के आधार पर हाइ स्कूल व विश्वविद्यालय में फुटबाल लोकप्रिय बनाये जाने की कोशिश की जाएगी ।इस के अलावा फुटबाल अभ्यास में जुडने वाले युवा व बालक जीवन के अधिक विकल्प प्रस्तुत किये जाएंगे ।

वेइ ती ने कहा कि चीनी फुटबाल संघ स्थानीय खेल प्रबंधन विभाग के साथ सहयोग कर युवा व बाल फुटबाल प्रशिक्षण व्यवस्था फिर स्थापित करने की आशा करता है ।इस संदर्भ में चीनी फुटबाल संघ संभवत कुछ शहर चुनकर पहले परीक्षा करेगा ।भावी कुछ साल यह चीनी फुटबाल संघ का एक मुख्य कार्य होगा ।क्योंकि युवा व बाल फुटबाल प्रतिभाओं को तैयार करना चीनी फुटबाल के सतत विकास का आधार है ।

पेशेवर फुटबाल की चर्चा करते हुए वेइ ती ने कहा कि फुटबाल क्लबों के प्रबंधन व निर्माण को मजबूत बनाने के लिए चालू साल कुछ नियमावलियां बनायी जाएंगी ।चीनी पेशेवर फुटबाल में निवेशक भिन्न भिन्न हैं ,लेकिन पेशेवर फुटबाल क्लबों का संचालन सख्त नियमों पर होना चाहिए ।फुटबाल क्लबों के निर्माण को मजबूत करना चीनी फुटबाल संघ का मुख्य कार्य होगा ।नयी प्रबंधन व्यवस्था के जरिये मैच फिक्सिंग दूर किया जाएगा ताकि फुटबाल मैच अधिक आकर्षिक हो और व्यापक फुटबाल प्रेमियों की पसंद प्राप्त हो ।इस साल से चीनी फुटबाल संघ लीग मैच की निगरानी पर जोर लगाएगा और ठोस मामलों के निपटारे में ज्यादा दखलदाजी नहीं करेगा ।

वेइ ती ने कहा कि चीनी फुटबाल का तीसरा मुख्य कार्य राष्ट्रीय टीमों का निर्माण मजबूत करना है ।इस में एक अहम बात है कि अभ्यास स्तर उन्नत करना ।उन्होंने कहा कि कम समय में यह सवाल नहीं हल सकता ।व्यक्तिगत इवेंट में अगर कोई जन्मसिद्ध प्रतिभा पायी गयी ,तो विश्व चैंपयिनशिप व ऑलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त होगा ।लेकिन फुटबाल एक टीम इवेंट है ।फुटबाल का स्तर उन्नत करने के लिए पूरी टीम की समस्या दूर की जानी है और सिर्फ राष्ट्रीय टीम की समस्या दूर करने से भी पर्याप्त नहीं है ।हमें अभ्यास की गुणवत्ता व रिजर्व शक्ति की तैयारी पर जतोर लगाना चाहिए ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040