Web  hindi.cri.cn
वसंतोत्सव के दौरान पर्यटन-बाजार गर्म
2011-02-08 17:03:14

चीनी पंचांग के अनुसार हर वर्ष वसंतोत्सव पारिवारिक मिलन-समारोह जैसा मनाया जाता है।इधर के वर्षों में इस त्यौहार से फायदा उठाकर घर छोड़कर किसी दूसरे स्थान की सपरिवार यात्रा करना चीनियों में लोकप्रिय हो गया है।चीन के उत्तरी भाग के लोग जाड़े की ठंड से बचने के लिए दक्षिण भाग जाते हैं और दक्षिण भाग के लाग बर्फ से ढंकी दुनिया देखने के लिए उत्तर भाग जाते हैं।मौजूदा वसंतोत्सव में चीन में पर्यटन-बाजार गर्म रहा है।अनुमान के अनुसार इसी पर्व की सप्ताहभर छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि से 40 प्रतिशत अधिक होगी।

दक्षिणी चीन के हाईनान,युननान और क्वांगशी आदि प्रांतों में जाड़े के मौसम आसत तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहता है।इसलिए बहुत से लोग इन क्षेत्रों मे जाकर वसंतोत्सव बिताते हैं।हाईनान प्रांत का सानया शहर जाड़े के दिनों में पर्यटकों की सब से बड़ी पसंद है।हर साल वसंतोत्सव के दौरान वहां पर्टयक जमा हुए होते हैं।पेइचिंग में रहने वाले श्री शाओ मौजूदा वसंतोत्सव मनाने के लिए अपने परिवार की तीन पीढ़ियों के 5 सदस्यों के साथ कार चलाते हुए सानया गए ।वहां पहुंचने में उन्हें 3 दिन लगे।सानया के यालुंगवान पर्यटन-स्थल बेहद सुन्दर है।वसंतोत्सव की पूर्वसंध्या में श्री शाओ ने वहां सपरिवार विशेष स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठाया।उन्होंने कहा,

`वर्तमान समय में यह प्रचलित हैं कि उत्तरवासी वसंतोत्सव मनाने लिए दक्षिण जाते हैं और दक्षिणवासी उत्तर जाते हैं।सानया सदा बहार है।यहां का उष्णकटिबंधीय दृश्य देखना हमारा एक सपना है और यह सपना हकीकत में बदल गया है।देखिए,मैं अभी पुलिन की सैर-सपाटा कर वापस लौटा हूं।`

श्री शाओ की पत्नी का कहना है,

`हम ने परंपरा के अनुसार कई दिन पहले एक रेस्ट्राँ में वसंतोत्सव का स्वागत वाला भोजन आँडर किया था।हमारे परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर या एक ही मेज पर बैठकर उस का लुत्फ उठाया।यह रेस्ट्रां समुद्रतट पर है और हम खाना खाने के बाद थोड़ी देर तक समुद्रतट पर टहल गए।आराम का यह अनुभव पेइचिंग में नहीं मिल सकता है।`

जानकारों के मुताबिक सानया शहर अपनी मौसमी वरीयता और तटीय पर्यटन-संसाधनों के लिए वसंतोत्सव के दौरान प्रथम पर्यटन-गंतव्य बना रहा है।61 प्रतिशत आंनलाइन पर्यटको ने इस साल वसंतोत्सव के दौरान वहां जाने का निर्णय लिया है।एक सर्वेक्षण से पता चला है कि सानया जाना और किसी शहर में रहकर त्यौहार की छुट्टियां बिताना वसंतोत्सव के दौरान पर्यटकों का पहला विकल्प है।

जहां एक तरफ लोगों ने दक्षिण जाकर नम्र समुद्री मौसम का आनन्द उठाया है,वहीं दूसरी ओर दक्षिण से लोग उत्तर जाकर बर्फ का आनन्द उठाया है।चीन के उत्तरी छोर पर अवस्थित मो-ह क्षेत्र के उत्तरी ध्रुवीय गांव में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटक की भीड़ लगी है।चहल-पहल व धूम-धाम से भरे माहौल ने उत्सव का एहसास दिया है।बजते पटाखे,मुस्कुराते गांववासी,हर घर के द्वार पर लटकी लालटेनें और रसाई-घरों की छतों पर चिमनियों से बाहर निकल रहा सफेद धूआं सब मिलकर पर्टयकों को जाडे के मौसन में उतर क्षेत्र का विशेष नजारा पेश कर रहा है।

देखिए,यहां वसंतोत्सव के दौरान एक परंपरागत कार्यक्रम के रूप में रस्सीकशी का खेल हो रहा है।बहुत से पर्यटकों ने इस में भाग लिया है।बेहद ज्यादा जोर और शक्ति लगाने की वजह से उन के सिर पसीने-पसीने से देखे गए हैं।एक पर्यटक ने कहा,

`यहां के सभी मकान लकड़ियों से बने हैं।वे बहुत सुन्दर और रोमांटिक लगते हैं, उन में बहुत आरामदायक गर्मी मिलती है।बाहर भारी बर्फबारी हो रही है और स्वच्छ बर्फ से ढकी दुनिया बहुत निर्मल दिखती है।`

रेल,सड़क और हवाई सेवाओं में लगातार सुधार आने से अधिकाधिक पर्यटकों के इस गांव में आने का सिलसिला जारी है।पर्यटन से प्राप्त होने वाली आय इस गांव के लोगों के लिए जीवन का मुख्य स्रोत बन गई है।इससमय गांव में परिवारों के आधार पर 113 हाँटल हो गए हैं और वर्ष 2010 में गांववासियों की प्रतिव्यक्ति औसत आमदनी 8000 से ज्यादा रही।

एक और बात बता दें,थाईवान की यात्रा करना भी वंसतोत्सव के दौरान चीनी पर्यटकों का मुख्य विकल्प है।सूत्रों के मुताबिक वसंतोत्सव के दौरान फ्लाइट की टिकट आम दिनों से करीब 2000 य्वान महंगी है,तो भी थाईवान जाने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा है।चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन-एजेंसी के एक अधिकारी ल्यू ईन-हो ने जानकारी दी,

`चालू वसंत त्यौहार के दौरान हमारी एजेसी के 4,5 सौ कर्मचारी थाईवान में हैं,जो थाईवान जाने वाले पर्यटकों की सेवा कर रहे हैं।थाईवान चीन की मुख्यभूमि के पर्यटकों का एक पसंदीदा गंतव्य है।मेरी नजर में वहां के राज-प्रासाद,ह्वाल्यान,आली पर्वत,रन य्वी थान जैसे स्थलों के अद्भूत दृश्य देखने लायक हैं।`

सांख्यिकी बताती है कि दिसम्बर 2010 तक चीन की मुख्यभूमि से थाईवान जाने वाले पर्यटकों की तादात 11 लाख से अधिक रही।थाईवान के पर्यटन विभान ने बड़ी आशा से अंदाजा लगाया है कि 2011 में चीन की मुख्यभूमि जाने वाले थाईवानी पर्यटकों की संख्या बढकर 20 लाख हो जाएगी।मतलब है कि हर रोज थाईवान से 5000 पर्यटक मूख्यभूमि जाएंगे।

किसी ने कहा है कि पर्यटन का मतलब यह है कि आप अपने किसी परिचित स्थल से किसी अपरिचित स्थल जाकर वहां का नजारा देखते हैं।वास्तव में वसंत त्यौहार के दौरान परिवार के लोग चाहे घर पर रहे या घर छोडकर किसी दूसरी जगह जाए,उन्हें त्यौहार का आनन्द उठा सकते है,बशर्ते कि वे एक साथ मिलकर त्यौहार की खुशियां मनाए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040