Web  hindi.cri.cn
चीन में वसंतोत्सव की खुशियां रंगबरिंगी
2011-02-07 17:30:33

सोमवार 7 फरवरी को चीनी पंचांग के अनुसार वसंतोत्सव यानी नववर्ष का पांचवा दिन है।देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित मंदिर-मेले और फूलों के मेले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है।राजधानी पेइचिगं के ती-थान पार्क में हर साल वसंतोत्सव के दौरान आयोजित होने वाला मंदिर-मेला जाना जाता है,जिसमें प्रदर्शित होने वाली परंपरागत हस्तकला की वस्तुओं जैसे अभौतिक सांस्कृतिक अवशेष देशी-विदेशी पर्यटकों को चीनी संस्कृति एवं परंपरा का मोहन महसूस कराते हैं।उत्तर पश्चिमी चीन के प्राचीन शहर शीआन में परंपरागत चीनी नृत्य `यांगको` के प्रदर्शन,नौकाविहार और लम्बी डंडियों पर चलने आदि कलाबाजी और देव-देवियों को कुर्बान करने जैसी गतिविधियां त्यौहार की खुशियों में चांर चांद लगाती हैं।जबकि देश के ज्यादातर दक्षिणी क्षेत्रों में खास तौर पर हांगकांग में फूलों का मेला सब से उल्लेखनीय है।लोग वहां जाकर रंगबिरंगे फूल खरीदते हैं।सुन्दर ताजा फूल लिए लोगों की गदगद की आवाज और चारों तरफ फैली फूलों की सुगंध त्यौहार का एहसास कराती हैं।

पेइचिंग के ती-थान पार्क के मुख्य द्वार पर कार्टून वाला कई मीटर उंचा एक खरगोश मुस्कुराते हुए लोगों का स्वागत करते दिखता है।हां,चालू वर्ष चीनी परंपरा के अनुसार खरगोश वर्ष कहलाता है।पार्क में आयोजित मंदिर-मेला खरगोश जैसे शुभंकर वाले खिलौनों से भरा है।

सुबह 10 बजे फ़ांग त्स-थान मंच पर प्राचीन काल में शाही परिवार द्वारा देव-देवियों की पूजा करने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,जिस की ओर बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित हो गए।इस के अलावा नाचगान से जुड़ी चीनी लोककला,विभिन्न प्रकार की हस्तकला की वस्तुओं जैसे कागज-कटाई,शक्कर से बनी मानव-आकृतियों,तख्तियों पर खींचे गए चित्रों,चीनी मिट्टी वाले बर्तनों और विशेष स्वाद वाले खाद्य पदार्थों के सामने भी लोग आगे चलना भूल गए हैं।

पेइचिंग शहर के पूर्वी डिस्ट्रिक्ट के वानिकी ब्यूरो के प्रधान ल्यांग छंग-छाई के अनुसार ती-थान पार्क में जो मंदिर-मेला आयोजित हो रहा है,वह लोक संस्कृति व परंपरा पर आधारित है।उन्होंने कहा,

`इस मेले की सास्कृतिक विशेषता लोकप्रिय है।मेले में देश की अनेक जामी मानी सांस्कृतिक मंडलियों को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है।कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की स्थानीय आपेराएं,नाचगान और कलाबाजी प्रस्तुत की है।अभौतिक सांस्कृतिक अवशेषों की विविधता को दिखाने के लिए लोक शिल्पकला की 38 प्रदर्शनियां लगाई गई हैं,जिनमें विशेष चीनी मिट्टी वाले बर्तन,चमड़ों से बने सूक्ष्म खिनौने और नक्काशी वाली वस्तुएं प्रदर्शित हो रही हैं।`

उत्तर पश्चिमी चीन के शानशी प्रांत के प्राचीन शहर शीआन में किसानों ने अपने विशेष ढंग से नववर्ष की खुशियां मनाई हैं।उन्होंने चमकीली पाशाकों में ढोल बजाते हुए गाना गाए,नृत्य किए और कलाबाजी भी प्रस्तुत की।गांवों की सड़कों पर व गलियों में आतीशबाजी व पटाखे के बची-खुचे लाल रंग के अवशेष चादर के से बिछे हुए हैं।उन पर पांव रखकर चलना आम दिनों से अलग एहसास हुआ है।कलाबाजी देखने आए एक व्यक्ति ने कहा,

`जो कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो रही है, उन के विषय विविध हैं और प्रस्तुति के तरीके भी नए-नए हैं।हमें लोककला से जुड़े प्रस्तुतीकरण बहुत पसन्द हैं।`

ता यांग त्सुन नामक एक गांव के नेता याओ ह्वा-चाओ ने वसंतोत्सव के दौरान गाववासियों को ज्यादा से ज्यादा खुशियां दिलाने के लिए एक महीने से पूर्व संबंधित तैयारियां शुरू की हैं।उन का कहना था,

`हम ने गांव के सांस्कृतिक दल को कब से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल करने का निर्दश दिया था।इस समय गांववासियों ने उन की मेहनत का परीणाण देखा है और उन के कार्यक्रमों से बड़ा मजा और उत्साह लिया है।हम आशा करते हैं कि लोग खुशी का यह माहौल और उत्साह को वसंतोत्सव के बाद भी अपने काम और जीवन में बनाए रखेंगे तथा इससे प्रेरित होकर ज्यादा आय कमाएंगे।`

हमारे संवाददाता को हांगकांग के पुष्पमेले का दौरा करने का मौका भी मिला।हांगकांगवासियों के लिए भी वसंतोत्सव सब से महत्वपूर्ण त्यौहार है।इसे मनाने के लिए हांगकांग में तरह-तरह के परंपरागत तरीके अपनाए जाते रहे हैं।पुष्पमेले का आयोजन उन में से एक है।चालू वसंतोत्सव के दौरान हांगकांग के 14 पार्कों और मनोरंजन-कंद्रों में पुष्प मेले लगे हैं।इस तरह का मेला देखना हांगकांगवासियों का वसंतोत्सव के दौरान एक अनिवार्य कार्यक्रम है।

`मैं हर साल यहां आकर पुष्पेमला देखता हूं, यह मेरे लिए बहुत अहम है।`

`धूम-धाम है,बहुत रोमांचक हैं,मुझे इस हर्षोल्लास में डूबना अच्छा लगता है।`

`एक साल से एक साल बढकर है, सब कुछ बेहत्तर हो रहा है।मुझे शुभकामना है कि सब लोग खुश रहें।`

अधिकतर हांगकांगवासी कैंटननी बोलते हैं।कैंटननी में पुष्प का उच्चारण `फ़ा` है,जो आम चीनी भाषा में `फ़ा`से मिलता-जुलता है।जबकि आम चीनी भाषा में `फ़ा`का मतलब है समृद्ध और मालामाल होना।इस लिहाज से पुष्पमेले में जो पुष्प प्रदर्शित हो रहे हैं,वे सब के सब समृद्ध और मालामाल होने के प्रतीक माने जाते हैं।इसलिए लोग मेले में आकर पुष्प देखने या खरीदने से शुभ लेना चाहते हैं।हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रथम प्रशासक त्जंग ईन-छ्यान आम लोगों की तरह हर साल वसंतोत्सव में अपनी पत्नी के साथ पुष्पमेले का दौरा करते हैं और पत्नी के लिए सुन्दर पुष्प खरीदना नहीं भूलते।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040