Web  hindi.cri.cn
चीन में वसंतोत्सव की खुशियां मनाई गईं
2011-02-03 17:20:53

तीसरी फरवरी को चीन का सब से बड़ा परंपरगात त्यौहार—वसंतोत्सव है और चीनी पंचांग के अनुसार नववर्ष का पहला दिन भी है।ध्यान रहे कि चीनी परंपरा के तहत चालू वर्ष खरगोश वर्ष कहलाता है।नववर्ष की पूर्वविला में पूरे देश में त्यौहार का उमंग,हर्षाल्लास और सुख से भरा माहौल व्याप्त है।राजधानी पेइचिंग से दूरदराज के थैनशान पर्वत की तलहटी तक,बर्फ से ढके पूर्वोत्तर मैदान से हरे-भरे दक्षिणी समुद्रतट तक लोग त्यौहार की खुशियों में डूबे हुए हैं।

पेइचिंग के चो आनमन नामक मुहल्ले में 86 वर्षीय मि फ़ू-ज़अ बुजुर्ग के परिवार के दसेक सदस्यों ने नववर्ष की पूर्वसंध्या में एक साथ मिलकर भोजन किया।बुजुर्ग दंपति ने परंपरा के अनुसार आधे महीने से पूर्व ही वसंतोत्सव मनाने की तैयारी शुरू की थी।उन्होंने कहा,

`हम ने कोई 15 दिन पहले या कहे ला-बा दिवस से पूर्व तैयारी-काम शुरू किया था, त्यौहार से जुड़े तरह-तरह के व्यंजन,जैसे मीट,समौसे,तली हुई रोटियां और सिरका मिश्रित सब्जियां।`

नववर्ष में इस परिवार की सब से छोटी सदस्य-दादा मि की पोती श्याओ-श्वान दुलहन बनेगी।बड़े परिवार में बच्चे एक के बाद एक बड़े गए हैं और आम दिनों में सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं।त्यौहार के दिनों में ही वे एक साथ बैठकर बातें कर सकते हैं और त्यौहार का मजा ले सकते हैं।संक्षेप में वसंतोत्सव उन के दिलों में भारी महत्व रखता है।श्याओ श्वान का कहना है,

`वसंतोत्सव के दौरान हमारे परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलते हैं।ऐसे में जो अनुभव हुआ है, वह दुर्लभ है और स्नेहपूर्व व मीठा भी।मुझे उम्मीद है कि हमारे परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे।नववर्ष में हमारा जीवन और अधिक सुखमय होगा।`

चीन के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित सिंगच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न जातियों के लोगों ने नववर्ष की पूर्वसंध्या में एक दूसरे के घर जाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।जातियों के बीच मैत्री का वातावरण है।राजधानी ऊरूमूची से थोड़ी दूर स्थित छांगची ह्वी स्वायत्त प्रिफेक्चर के एक गांव में हमारे संवाददाता चाओ ची-मिंग नामक हान जाति के एक व्यक्ति के घर गए।घर बहुत साफ-सुधरा किया गया है।मुख्य कमरे के मेज पर आने वाले मेहमानों के स्वागत-सत्कार में ढेर सारी मिठाइयां,केक और अन्य खाद्य पदार्थ परोसे हुए दिखाई दे रहे हैं।सुबह उन के वेवूर पड़ोसी आबूलीज़ नववर्ष का मुबारकबाद देने उन के घर आए।

`नमस्ते, नया साल मुबारक !आप के परिवार के सभी सदस्य सकुशल से रहे,सभी कामनाएं पूरी हो जाए और खुशहाल रहे! `

`चखिए, ये सब हम ने सुपरबाजार से लाए हैं।सभी खाने की चीजें इस्लामिक हैं।आप भी जानते हैं कि यहां वेवूर लोगों के लिए इस्लामिक व्यंजन अधिक उपलब्ध हैं।`

`कैसे हैं?सब ठीक-ठाक रहा है ना?`

`बिल्कुल ठीक है।सब कुछ सही-सलामत है।`

`क्या वसंतोत्सव के लिए जरूरी सभी सामान तैयार किए गए हैं?`

`चिन्ता मत कीजिए, सब कुछ तैयार हो गए हैं।बैठिए,नववर्ष का मंगल लेने के लिए मिठाई खाइये---`

आबूलीज और चाओ ची-मिंग एक दूसरे के 50 वर्ष पुराने पड़ोसी हैं।दोनों को लगता है कि अगर वे दोनों एक दूसरे से कई दिन नहीं मिलते,तो दोनों को किसी की कमी महसूस होगी।दोनों के बच्चे भी अवकाश के समय एक दूसरे के घर जाते हैं और दोनों बुजुर्गों को देखते हैं।

चीन की मुख्यभूमि में सुधार और खुलपन की नीति लागू होने के बाद भारी कायापलट हुआ है।इससे थाईवान के बहुत से व्यापारी व उद्यमी अपने-अपने व्यवसायों के विकास के लिए मुख्यभूमि में आए हैं।इस साल वसंतोत्सव के दौरान उनमें से अनेकों ने घर लौटने की बजाए मुख्यभूमि में त्यौहार की खुशियां मनाने का विकल्प किया।खुनशान मुख्यभूमि में ऐसा एक स्थान है,जहां सब से ज्यादा कंपनियां थाईवानी पूंजी से चलती हैं।दसेक वर्षों में बड़ी संख्या में थाईवानी व्यापारियों ने अपने को इस शहर में समाविष्ट किया है और यहां अपना दूसरा घर बनाया है।

छन याओ-वन दंपति को थाईवान से खुनशान में कारोबार चलाने के लिए आए ज्यादा समय नहीं हुआ है।खुनशान में नया साल मनाना उन के लिए पहली बार है।माहौल में ज्यादा जोश और उमंग होने के लिए उन्होंने खुनशान में पहले से ही रहने वाले व्यापारियों व उद्यमियों की पत्नियों को अपने संचालित रेस्ट्राँ में आयोजित मिलन-समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया।नववर्ष के पहले दिन सुबह दोनों ने स्वयँ रेस्ट्रां सजाना शुरू किया और रसोईघर जाकर विशेष थाईवानी स्वाद वाले खाने तैयार किए।श्री छन की पत्नी ने कहा,

`यहां नववर्ष मनाने में जो अनुभव हुआ है,मुझे लगता है कि वह थाईवान में जैसा ही है।यहां भी घर जैसा महसूस होता है।इतने मित्र हमारे साथ नववर्ष मनाते हैं और हमें बेहद अच्छा लगता है।`

रेस्ट्राँ के द्वार पर कई गमलों के पड़े सजाए गए हैं,जिन्हें फ़ा-त्साई पेड़ कहलाता है।चीनी में फ़ा-त्साई का मतलब है मालामाल होना।पेड़ों पर लाल रंग के चीनी शुभंकर और पैसे भरे लिफाफे लगाए दिखाई दे रहे हैं।पूरा माहौल सुखमय और मीठा है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040