Web  hindi.cri.cn
अफ्रीकी संघ का 16वां शिखर सम्मेलन उद्घाटित
2011-01-31 16:41:10

दोस्तो , अफ्रीकी संघ का 16वां शिखर सम्मेलन तीस जनवरी को इथियोपिया की राजधानी अदिस अवेबा में उद्घाटित हुआ । अफ्रीकी संघ के सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष, शासनाध्यक्ष या प्रतिनिधि इस दो दिवसीय सम्मेलन में अफ्रीकी एकीकरण की प्रक्रिया , क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा समेत अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श कर रहे हैं ।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव पान की मून , अफ्रीकी संघ के 50 से अधिक सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष , शासनाध्यक्ष या प्रतिनिधि और फ्रांसीसी राष्ट्रपति सार्कोच आदि पांच सौ से ज्यादा लोग सम्मेलन में उपस्थिति हुए । मौजू्दा शिखर सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा है समान मूल्य की खोज और एकता व एकीकरण की बढाई । अफ्रीका के वर्तमान क्षेत्रीय राजनीतिक व सुरक्षित सवाल की चर्चा में अफ्रीकी संघ की कमेटी के अध्यक्ष जेन फिंग ने अपने भाषण में कहा कि अफ्रीकी संघ के विभिन्न देश ट्युनिसिया , मिश्र और कोटडिवा आदि देशों की हालिया परिस्थितियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं , आशा है कि अफ्रीकी संघ के सभी सदस्य देश एकजुट होकर मामलों के समाधान के सार्थक तरीकों की खोज निकालेंगे ।

मोजूदा सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के नेता इस बात पर राजी हुए हैं कि कोटडिवा की सदस्यता तब तक स्थगित की जायेगी , जब तक बाग्बो बिना किसी शर्त के राष्ट्रपति पद को छोड़ने का वायदा न निभाते । जेन फिंग ने उसी दिन अपने भाषण में यह घोषित भी किया है कि अफ्रीकी संघ ने नयी स्थापित कोटडिवा संकट की विशेष कमेटी के सात सदस्यों की नामसूची को निश्चित किया है । संयुक्त राष्ट्र महा सचिव पान की मून ने अपने भाषण में कोटडिवा संटक के समाधान के बारे में पांच सिद्धांत घोषित किये ।

मौजूदा शिखर सम्मेलन का ध्यान हाल ही में ट्युनिसिया व मिश्र में हुए दंगे फसाद पर भी केंद्रित हुआ है । हालांकि इस से पहले अफ्रीकी संघ से प्राप्त खबर के अनुसार उक्त दोनों देशों में उत्पन्न राजनीतिक संकटों का उल्लेख सम्मेलन की कार्यसूची और औपचारिक वक्तव्य में नहीं किया जाएगा , लेकिन तीस जनवरी को हुए शिखर सम्मेलन के प्रथम दिन ट्युनिसिया में हुए दंगे फसाद का उल्लेख फिर भी बारंबार किया गया है , जाहिर है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता वाकई अफ्रीका के सामने मौजूद सब से बड़ी चुनौती ही है ।

सोमालिया सवाल की चर्चा में जेन फिंग ने तीस जनवरी को सभी सदस्य देशों से अपील की है कि सोमालिया में तैनात अफ्रीकी संघ के विशेष मंडल की 12 हजार शांति स्थापन सैनिकों को भेजने की कोशिश का समर्थन जारी रखा जाए । जिस से वहां तैनात शांति स्थापन सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हजार तक पहुंच जायेगी । साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से सोमालिया में अफ्रीकी संघ के शांति स्थापन अधिकारों को विस्तृत करने की अपील भी की । अफ्रीकी संघ की शांति व सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रामरा ने उसी दिन कहा कि अफ्रीकी संघ क्षेत्रीय समुद्र की सामूहिक सुरक्षा रणनीति पर विचार कर रहा है । सुरक्षा कार्यवाही के अलावा अफ्रीकी क्षेत्रीय समुद्र की सामूहिक सुरक्षा रणनीति में अवैध मछुआगिरी की रोकथाम और समुद्रीय वातावरण संरक्षण आदि लक्ष्य भी शामिल हैं ।

अफ्रीकी खाद्यान्न सुरक्षा सवाल फिर भी मौजूदा शिखर सम्मेलन के महत्वपूर्ण मुद्दों में से भी है । अफ्रीकी संघ के मौजूदा अध्यक्ष मारावी के राष्ट्रपति मुथारिका ने उसी दिन हुए उद्घाटन समारोह में कहा कि खाद्यान्न सुरक्षा मामला लम्बे अर्से में अफ्रीका से लिपटा हुआ है , अंतर्राष्ट्रीय मंडी में अनाजों के दामों में वृद्धि के साथ साथ अफ्रीकी अनाजों की सप्लाई स्थिति और अधिक गम्भीर होगी , विभिन्न सदस्य देशों को कृषि के विकास और अनाजों की सप्लाई को प्राथमिता पर देना चाहिये । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विभिन्न अफ्रीकी देशों को खाद्यान्न सुरक्षा की सुनिश्चितता के लिये सकारात्मक व कारगर कदम उठाना ही होगा । मुथारिका ने कहा कि विभिन्न सदस्य देश गत वर्ष हुए अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन में आगामी पांच वर्षों के भीतर अफ्रीका में भूखमरी और कुपोषण को मिटाने के बारे निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिये प्रयास करना जारी रखेंगे ।

मौजूदा शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले यह अफवाह फैली है कि शिखर सम्मेलन के मोमालियाई सशस्त्र शक्तियों के प्रहार का निशाना बनने की आशंका है । लेकिन वर्तमान स्थिति से देखा जाये , इथियोपिय़ा सरकार के सुरक्षा कदम काफी कड़े हैं , शिखर सम्मेलन के सचारु आयोजन की सुनिश्चितता हो गयी है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040