Web  hindi.cri.cn
चीन आसियान मुक्त व्यापार से पूर्वी एशिया के एकीकरण को गति मिली
2011-01-27 09:23:25

श्रोताओ, चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की पहली वर्षगाँठ पूरी होने के बाद, चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंध विभाग के उपाध्यक्ष श्री सुन युवान चियांग से हमारे संवाददाता ने विशेष साक्षात्कार किया। बातचीत में श्री सुन युवान चियांग ने चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के बाद व्यापार में प्राप्त उपलब्धियों, उभरी कठिनाइयों और भावी विकास आदि मुद्दों का विश्लेषण किया। अब इसके बारे में एक रिपोर्ट सुनिए।

श्री सुन युवान चियांग ने कहा कि चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के एक वर्ष की अवधि में दोनों पक्षों के व्यापार में त्वरित वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की जनवरी से नवंबर तक, चीन और आसियान देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढकर 2 खरब 63 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुँच गई है, व्यापार वृद्धि दर में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जोकि पूरे इजाफे से 5 प्रतिशत अधिक है। साथ ही आसियान देशों के जीडीपी में 1 से 2 प्रतिशत की वृद्धि दर चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र का देन है। आसियान देशों को जब स्वयं मुक्त व्यापार क्षेत्र से पाने वाले लाभ को महसूस हुआ है तब से इस के प्रति लोकमत में सकारात्मक मूल्यांकन काफी बढ़ गया है और जनता की रायों में भी बदलाव आया है। इसके अलावा, मुक्त व्यापार क्षेत्र ने आर्थिक सहयोग को और बढावा दिया है, दोनों पक्षों के व्यापार सहयोग में प्रत्यक्ष वृद्धि हुई है, दोनों पक्षों के निवेश में भी अनवरत वृद्धि हुई है। इस पर श्री सुन युवान चियांग ने कहाः

वर्ष 2010 से दोनों पक्षों के निवेश में और बड़ी मजबूती आई है। आसियान देश चीन के लिए निवेश की धनराशि देने वाले प्रमुख देश बन गये हैं और चीनी उद्यमों के लिए विदेशों में निवेश के लिए पहली पसंद के देश बन गये हैं। पिछले साल के जनवरी से नवंबर तक, चीन का आसियान देशों में निवेश एक अरब 96 करोड़ अमरीकी डॉलर पहुँच गई है, इसतरह अब तक चीनी निवेश की कुल रकम दस अरब 80 करोड़ अमरीकी डॉलर तक पहुँच चुकी है जोकि पहली बार दस अरब अमरीकी डॉलर की सीमा पार करने की एक खुशगवार घटना है। इस के दौरान आसियान देशों का चीन में निवेश 5 अरब अमरीकी डॉलर दर्ज हुई है जिसमें 35 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इससे साबित होता है कि दोनों पक्षों के पारस्परिक निवेश में त्वरित वृद्धि हुई है।

सहयोग क्षेत्र में अनवरत वृद्धि होने के साथ ही साथ चीन- आसियान व्यापार सहयोग के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रकचर और ऊर्जा सहयोग एक नये बदौत्तरी क्षेत्र के रूप में उभर कर आया है। पिछले साल के पहले तीन तिमाहियों में चीनी उद्यमों के द्वारा आसियान के दस देशों में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में संपन्न हुए नये समझौतों की रकम ग्यारह अरब 15 करोड़ अमरीकी डॉलर से ज्यादा पहुँच गई है जिसमें मुख्य रूप से रेलवे, राजपथ, शहरी मैट्रो आदि के निर्माण शामिल हैं। चीनी सरकार आसियान के विभिन्न देशों के साथ इन्फ्रास्ट्रकचर के निर्माण और इस से जुड़ने वाले निर्माण मुद्धों पर बहुत ध्यान देती है। इसके लिए, चीन ने आसियान देशों को 15 अरब अमरीकी डॉलर का ऋण देने का वचन दिया है और वर्तमान समय तक 10 अरब अमरीकी डॉलर ऋण पहले ही दी जा चुकी है। साथही पिछले साल के मार्च महीने तक चीन-आसियान निवेश सहयोग के अंतर्गत इन्फ्रास्ट्रकचर और टेलीकॉम के क्षेत्र में दस अरब अमरीकी डॉलर वाली बुनियादी सुविधाओं और दूर संचार परियोजनाओं को और अधिक पूंजीगत समर्थन दिया गया है। श्री सुन युवान चियांग ने कहाः

चीन-आसियान ने चीन-आसियान परिवहन को मिलकर विकसित करने की योजना भी बनाई है। आशा है कि इस योजना को 10 से 15 साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा, जिससे चीन-आसियान सतही यातायात व परिवहन को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा और आसियान देशों के भीतर पारस्परिक संपर्क और सकल योजना को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा इसके स्तर को और उन्नत किया जाएगा।

ऐसा समझा जा सकता है कि, मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के बाद द्विपक्षीय व्यापार में स्वतंत्रता कायम हो चुका है। चीन और आसियान दोनों ने व्यापार में आयी सुविधा की आवश्यकता को अनुभव किया है। श्री सुन युवान चियांग ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते की प्रक्रिया के दौरान वस्तुओं की विनिमय और लोगों की आवाजाही और सीमापार के लिए सरलता, वस्तुओं की सुरक्षा व संगरोध जाँच तथा लोजिस्टिक्स आदि कठिनाईयों के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस साल चीन के संबंधित विभागों ने कई प्रांतों में सर्वेक्षण किया है। इस पर श्री सुन ने कहाः

हमने उद्यमों तथा स्थानीय सरकारों की प्रतिक्रियाओं और उन की रायों पर सर्वेक्षण किया और हमने इन प्रश्नों को लेकर आसियान देशों के साथ सलाह मशविरे भी किए और इस साल आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर पहली बार आसियान देशों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की। वास्तव में, मुक्त व्यापार की प्रक्रिया में उभरी संबंधित कठिनाइयों के बारे में समीक्षा की गयी है और विशेषकर सुविधाजनक व्यापार में उत्पन्न कठिनाईयां और उसके समाधान के लिए कुछ उपाय भी सुझाए गए हैं । हमने चीन और आसियान देशों के संबंधित विभागों से अपेक्षा की है कि वे सुविधापूर्ण व्यापार को बढावा देने के लिए अपनी गारंटी दें।

इसी साल में चीन-आसीयान मुक्त व्यापार की उदारतापूर्ण नीति का प्रयोग बहुत ज्यादा नहीं था। इसपर श्री सुन युवान चियांग ने कहा कि इस नीति का प्रयोग एक क्रमबद्ध प्रगति प्रक्रिया है लेकिन इसके बावजूद इसमें विकास की संभावना है। यह भी चीन-आसियान के नेताओं की मीटिंग में प्राप्त एक महत्वपूर्ण सहमति है। चीन-आसियान के बीच इस उदार नीति के आगे विकास के तरीकों के बारे में श्री सुन युवान चियांग ने कहाः

पहला, प्रचार-प्रसार में वृद्धि की जानी चाहिए। चीन आसियान देशों के साथ मिलकर फॉरम, प्रचार, प्रशिक्षण आदि जैसे कार्यक्रमों को बढावा देना चाहिए, विभिन्न व्यवसायों के बीच संपर्क बढ़ाना चाहिए, साथ ही वाणिज्य बेवसाईट को भी अच्छी तरह बनाना चाहिए। दूसरा, सुविधाजनक व्यापार बढ़ाने की समस्या है। हमें वस्तुओं की पारगमन की कस्टम प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए और उद्यमों को सुविधापूर्वक मुक्त व्यापार के मूल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना चाहिए। तीसरा, मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देने की व्यवस्था कायम करनी चाहिए, उचित जानकारी की साझा मंच तैयार करना चाहिए जिससे दोनों पक्ष पता लगा सकें कि किस जगह गड़बड़ी हुई है और उसका कैसे निवारण किया जाए।

चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के एक साल में इसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। श्री सुन युवान चियांग ने मुक्त व्यापार क्षेत्र के भावी विकास और दिशा के बारे में परिचय देते हुए कहा कि सबसे पहले सुविधापूर्ण व्यापार के स्तर को बढाना चाहिए। दूसरा, मुक्त व्यापार क्षेत्र के इंटरनेट वेबसाइट, वार्ता कमेटी के संपर्क और प्रतिनिधि मंडल की आवाजाही के जरिए सूचनाओं का समान उपभोग किया जाएगा। और इन के अलावा दोनों पक्ष डाटाबेस के जरिए संपर्क कर सकते हैं और साथ ही एक बहुत महत्वपूर्ण बात यह है कि मुक्त व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत लोगों की स्वतंत्र आवाजाही का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। अतः श्री सुन युवान चियांग ने लोगों की आवाजाही के प्रश्न पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहाः

मुक्त व्यापार क्षेत्र के अंतर्गत लोगों की स्वतंत्र आवाजाही के प्रश्न को हम बहुत ही महत्व देते हैं। अगर लोगों की स्वतंत्र आवाजाही नहीं हो सका, तो उत्पादों का स्वतंत्र विनिमय भी इससे प्रभावित होगा। इसलिए हमें वीजा के मामले में और अधिक मेहनत के जरिए और अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त करना चाहिए। मसलन, लोगों की स्वतंत्र आवाजाही के प्रश्न के समाधान के लिए फ्री वीजा और फ्री आवास प्रमाणपत्र की व्यवस्था की स्थापना को बढावा दिया जाना चाहिए।

अंत में, श्री सुन युवान चियांग ने कहा कि चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र से भविष्य में चीन-आसियान दोनों पक्षों के आर्थिक सहयोग के स्तर को बढाया जाएगा, साथ ही इस सहयोग के द्वारा नये अवसरों को प्राप्त किया जाएगा। चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना इसके असली मकसद से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस से भविष्य में इस क्षेत्र के आर्थिक सहयोग और आसियान देशों की एकीकरण प्रक्रिया में तेजी आएगी और विश्व सहयोग को भी मदद मिलेगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040