11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास में भारी प्रगति प्राप्त हुई है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की पार्टी कमेटी के सचिव श्री चांग छिंग ली ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना के पांच सालों में तिब्बत में आर्थिक विकास सब से तेज गति से हुआ, शहरी व ग्रामीण सूरत में बड़ा बदलाव आया और आम लोगों को सब से अधिक लाभ मिला है। आने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत वैज्ञानिक ढंग से विकास पर कायम रहते हुए भारी प्रगति बनाए रखने की भरसक कोशिश करेगा ।
तिब्बत चीन के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है, जहां आर्थिक व सामाजिक स्थिति कम विकसित है। लेकिन चीन में 2020तक देशव्यापी तौर पर खुशहाली का लक्ष्य पाने के लिए तिब्बत भी पीछे नहीं रहेगा। इस के बारे में श्री चांग छिंग ली ने साक्षात्कार में कहा कि पिछले पांच सालों में देश के केन्द्रीय सरकार व अन्य प्रांतों व शहरों की सहायता में तिब्बत के आर्थिक विकास को भारी प्रगति मिली है, 2010 में यहां का उत्पादन मूल्य 50 अरब 60 करोड़ य्वान तक पहुंचा जो 2005 से 79.3 प्रतिशत अधिक है, और डीजीपी की वृद्धि में लगातार दो अंकों की दर बरकरार रही है। श्री चांग ने कहाः
11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में तिब्बत के सकल उत्पादन मूल्य में औसत वार्षिक वृद्धि दर 12.4 प्रतिशत बनी रही और आम नागरिकों की आय में औसतः 13.9 फीसदी का इजाफा हुआ, यह एक बड़ी उपलब्धि है।
तिब्बत में आर्थिक विकास यहां चल रही अहम निर्माण परियोजनाओं से अलग नहीं किया जा सकता है। पिछले साल तक केन्द्रीय सरकार के द्वारा तिब्बत में अनुमोदित सभी 180 अहम परियोजनाओं का निर्माण शुरू हो चुका है, खास कर छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के सफल निर्माण के परिणामस्वरूप तिब्बत में दुर्गम यातायात की हालत सदा के लिए खत्म हुई, और तिब्बत आने जाने में सुविधा बढ़ने से यहां के आर्थिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिला है।
श्री चांग छिंग ली ने सजीव उदाहरण देते हुए इस परिवर्तन का वर्णन कियाः
आज से 1300 साल पहले, जब थांग राकवंश की राजकुमारी वुनछङ तिब्बती राजा के साथ शादी के लिए तिब्बत आयी, रास्ते में तीन साल का समय लगा। पिछली शताब्दी के 50 वाले दशक में चीनी जन मुक्ति सेना ने मार्च के साथ साथ मार्ग भी बनाया, ल्हासा तक पहुंचने में एक साल का समय लगा। लेकिन अब रेलगाड़ी से गारमो से ल्हासा तक पहुंचने में केवल 14 घंटे और बीस मिनट का समय लगता है।
आंकड़ों के मुताबिक छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग खुलने के बाद पिछले चार सालों में कुल 65 लाख 80 हजार यात्रियों ने इस मार्ग से तिब्बत की यात्रा की थी और 63 लाख 60 हजार टन माल की ढुलाई की गयी है।
पिछले साल, लिची और अली प्रिफेक्चरों में हवाई अड्डों की सेवा खुलने के साथ साथ तिब्बत में कुल पांच हवाई अड्डे खुले हैं, जिस से रेल, वायु व सड़क वाली त्रिआयामी यातायात सेवा जाल बिछा है, इससे तिब्बत में निवेश के लिए सुविधा काफी सुधर गयी और 2010 में विभिन्न प्रकार के निवेश मुद्दों की कुल धन राशि 4 अरब 65 करोड़ 60 लाख य्वान तक पहुंची जो 2009 से 26 फीसदी अधिक है।
श्री चांग छिंगली ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में तिब्बत में वैज्ञानिक ढंग से आर्थिक विकास करने में प्रचुर अनुभव प्राप्त हुए है, जो तिब्बत में आर्थिक विकसा में वृद्धि पाने के लिए बहुत हितकारी सिद्ध हुआ है। इस के तहत तिब्बत में श्रमिकों की गुणवता उन्नत करने के साथ साथ प्रमुख उद्योगों को बखूबी अंजाम दिया जाता है। स्थानीय विशेषता वाले पर्यटन उद्योग, मिनर्ल वाटर, तिब्बती चिकित्सा व औषधि और जातीय शिल्प उद्योगों के विकास पर जोर लगाया जाएगा। और तिब्बत में मुख्यतः पर्यटन उद्योग का विकास किया जाएगा। इस पर श्री चांग ने कहाः
स्पेन विश्व का मशहूर पर्यटन देश है. उस ने सुर्य, वायु और समुद्री पुलिन की विशेषता वाले पर्यटन उद्योग का विकास किया है। तिब्बत में पर्यटन संसाधन स्पेन से प्रचुर है, यहां दुनिया में अतूल्य ऊंचे पर्वत, हिमाच्छादित पठार, पर्याप्त धूप और तिब्बती संस्कृति देखने को मिलती हैं।
2010 में तिब्बत में आए देशी विदेशी यात्रियों की संख्या 67 लाख दर्ज हुई जो 2005 से 2.7 गुणी अधिक है।
श्री चांग छिंगली के अनुसार 12वीं पंच सालाना योजना में तिब्बत पहले की उपलब्धियों के आधार पर तिब्बत अपनी विशेषता पर विकास का रास्ता अपनाता रहेगा और बहुमुखी तौर पर तिब्बत का विकास करेगा और 2020 तक देश के अन्य स्थानों के साथ संपूर्ण खुशहाली वाले समाज में कदम रखेगा।