Web  hindi.cri.cn
चीन में आवास गारंटी के लिए मकानों के निर्माण पर जोर
2011-01-24 17:20:04

इधर के सालों में चीन में आवास गारंटी व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है और 2010 के अंत में आयोजित केन्द्रीय अर्थकार्य सम्मेलन में सरकार ने देश की वास्तिव स्थिति से मेल खाने वाली आवास गारंटी व्यवस्था कायम करने की नीति पेश की । इसे अमल में लाने के लिए देश के विभिन्न स्थानों में 2011 में आवास गारंटी के लिए रिहाईशी मकानों के निर्माण में तेजी लाने की योजना लागू की और निर्माण का काम शुरू किया , जिस से अधिक आम नागरिकों को लाभ मिलेगा।

2010 के अंत में चीनी आवास व शहरी निर्माण मंत्रालय ने विभिन्न स्थानों से शहरों और कस्बों में आवास गारंटी नीति के तहत निर्माण परियोजनाओं में तेजी लाने की योजना पेश करने की मांग की. जिस में स्पष्ट तौर पर यह लक्ष्य निश्चित किया गया है कि 2011 में आवास गारंटी केलिए एक करोड़ फ्लेटों के रिहाइशी मकानों का निर्माण किया जाएगा, यह संख्या 2010 से 42 लाख ज्यादा होगी। आवास गारंटी के लिए निर्मित होने वाले मकानों में अधिकांश मकान कम किराये पर निम्न आय वाले परिवारों को मुहैया किये जाएंगे। इस योजना को अच्छा अंजाम देने के लिए 2011 में वित्तीय पूंजी के निवेश में भारी वृद्धि की जाएगी, विभिन्न वित्तीय ऋण समर्थन नीति पर अमल किया जाएगा और आवास गारंटी के लिए चलने वाली विभिन्न आवास निर्माण परियोजनाओं में जोर पकड़ा जाएगा।

उत्तर पूर्व चीन के ताल्यान शहर में इस साल निम्न आय वाले परिवारों की सेवा में दस हजार से अधिक नए किराये वाले मकानों का निर्माण किया जाएगा, जिस से शहर में आम नागरिकों की आवास समस्या हल हो सकेगी। इस से लाभ मिलने वाले लोगों में गांव से शहर में नौकरी करने आए प्रवासी मजदूर और दूसरी जगह से बुलाए गए प्रतिभागी शामिल हैं। फिलहाल, शहर में किराये पर देने वाले 1500 फ्लेटों के निर्माण के लिए स्थल चुने जा चुके हैं और इन आवासों का निर्माण पूरा होने के बाद निकटस्थ कुछ उच्चशिक्षालयों से स्नातक छात्रों और शहर में रहने वाले निम्न आय वाले जन समुदायों की आवासी स्थिति सुधर जाएगी। इस खबर से दूसरी जगह से ताल्यान आए उच्चशिक्षालय का स्नातक छात्र ली ये बहुत खुश हुआ। उस ने कहाः

मैं निम्न किराये वाले ऐसे मकान को लेने की कोशिश करूंगा, क्योंकि इस प्रकार के मकान का किराया बाजार में चल रहे तिजारती मकानों के किराये से कहीं अधिक कम है।

चीन में सरकार द्वारा आवास गारंटी के मकानों के निर्माण में तेजी लाने की योजना के तहत ल्याओनिन प्रांत इस साल ऐसे एक लाख 50 हजार फ्लेटों के मकानों का निर्माण करेगा, जिन में अधिकांश मकान निम्न किराये पर दिये जाएंगे। प्रांत के आवास और शहरी निर्माण विभाग के उप प्रधान श्री हु कांग ने कहा कि ल्याओनिन प्रांत आवास गारंटी के लिए नए तरीकों की भी खोज करेगा और नगदी भत्ता देने तथा भौतिक सहायता देने के रूपों में नागरिकों को खुद किराये पर मकान लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहाः

हम समाज में मौजूद विभिन्न मकान स्रोतों को पूर्ण रूप से इस्तेमाल में लाने की कोशिश करेंगे, बाजार के माध्यम से मकान की समस्या हल करेंगे. यह भी एक नया तरीका है जिस से आवास बाजार में मकानों के दामों को स्थिर बनाने में मदद मिलेगी।

पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के नानतुंग शहर में गांव से आए 19 श्रेष्ठ किसानों ने हाल ही में आर्थिक मकान खरीदा है, चीन में आर्थिक मकान का दाम तिजारती मकान के दाम से कहीं अधिक कम है और जो निम्न आय वाले परिवारों को बेचा जाता है।

40 वर्षीय यांग छाओचुन सछ्वान प्रांत का निवासी है, आज से दस साल पहले वह पत्नी व बेटे को लेकर नानथुंग में नौकरी करने आए। 2008 में वह च्यांग सू प्रांत का श्रेष्ठ प्रवासी मजदूर का पुरस्कार दिया गया। इस बार उसे आर्थिक मकान खरीदने की अनुमति मिली है, इस पर वह अत्यधिक प्रसन्न हुए। उन्होंने कहाः

हम भी नानथुंग के औपचारिक नागरिक बने हैं, इसलिए हम बहुत प्रसन्न हुए हैं। हम भविष्य में और अधिक अच्छी तरह काम करेंगे।

सूत्रों के अनुसार पिछले साल के मई माह से नानथुंग शहर ने श्रेष्ठ प्रवासी मजदूरों और लम्बे समय तक सामाजिक बीमा कराने वाले अन्य स्थानों से आए मजदूरों को आर्थिक मकान बेचने की नीति लागू की, भविष्य में यह शहर 15 प्रतिशत के आर्थिक मकान श्रेष्ठ प्रवासी मजदूरों को मुहैया करेगा।

चीनी आवास व शहरी निर्माण मंत्रालय के नीति विभाग के उप प्रधान छिन होंग ने कहा कि 2011 में आम नागरिकों के आवास गारंटी के लिए और अधिक मकानों का निर्माण किया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040