तिब्बत में 22 सांस्कृतिक अवशेषों की मरम्मत के लिए 57 करोड़ युआन खर्च किए जा रहे हैं और यह योजना सही ढंग से चल रही है। अब तक 38 करोड़ युआन से अधिक का निवेश किया जा चुका है।
अप्रैल 2008 में थाशीलहुन्फो मठ का रखरखाव शुरू होने के साथ-साथ 22 सांस्कृतिक अवशेषों की मरम्मत योजना की शुरुआत हुयी। योजना में 15 प्रमुख सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण इकाइयां व प्रमुख मठ हैं,जिस में थाशीलहुन्फो मठ,द्रेफुन्ग मंदिर और सेरा मठ आदि शामिल हैं।इसके अलावा 7 ऐतिहासिक स्थल भी योजना में शामिल हैं।
बताया जाता है कि सांस्कृतिक अवशेषों की पुरानी रूपरेखा में इन सांस्कृतिक अवशेषों की मरम्मत की जाएगी। इससे न केवल सांस्कृतिक अवशेष मूल रूप में बरकरार रहेंगे, बल्कि मरम्मत व सुंदरता कायम रहेगी।
(रमेश)