Web  hindi.cri.cn
हू चिनथाओ की अमेरिकी यात्रा से चीन व अमेरिका के साझेदारी सहयोग का नया अध्याय जोड़ा गया
2011-01-22 19:45:57

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 21 जनवरी को अमेरिका की चार दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त की। चीनी विदेश मंत्री यांग च्यैईछी ने संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि हू चिनथाओ की अमेरिकी यात्रा 12वीं पंचवर्षीय योजना की शुरूआत में चीनी राजनीति की एक बड़ी घटना है। इस कुंजीभूत काल में चीन व अमेरिका के बीच यह एक एतिहासिक यात्रा है, जिस ने चीन व अमेरिका के साझेदारी सहयोग में नया अध्याय जोड़ा है।

68 घंटों की अमेरिकी यात्रा के दौरान, चीन व अमेरिका के राजाध्यक्षों ने नये युग में आपसी सम्मान, लाभ व उदार वाले सहयोग साझेदारी संबंधों की रचना करने पर सहमति प्राप्त की। अमेरिका यात्रा के दौरान, हू चिनथाओ ने महत्वपू्र्ण भाषण भी दिये और चीन सरकार की देश-विदेश नीतियों तथा नये काल में चीन-अमेरिका संबंध का विकास करने के महत्वपू्र्ण रूख पर प्रकाश डाला।

चीनी विदेश मंत्री यांग च्यैईछी ने कहा कि यात्रा के दौरान, दोनों देशों के राजाध्यक्षों ने आइंदे काल में चीन-अमेरिका संबंध की महत्वपूर्ण दिशा एवं द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को तय किया है। दोनों पक्षों ने संयुक्त वक्तव्य भी जारी किए, जिनमें राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक व सैनिक आदि अनेक द्विपक्षीय क्षेत्रों के आदान प्रदान व सहयोग को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है। दोनों ने कहा कि वे क्षेत्रीय व विश्व मामलों में समनवय को मज़बूत करेंगे, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

यांग च्यैईछी ने कहा कि रणनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करना हाल में या आइंदे एक काल में चीन-अमेरिका संबंध का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। संयुक्त वक्तव्य में स्पष्ट रूप से बताया गया कि दोनों देश समान कल्याण को आगे बढ़ाने में प्रयत्न करेंगे, ताकि 21वीं शताब्दी के मौके व चुनौती का सामना कर सके। दोनों ने एक बार फिर चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों के दोनों देशों के संबंधों में राजनीतिक भूमिका, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने एवं 2009 चीन-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के वचन का पालन करने को दोहराया। अमेरिका ने संयुक्त वक्तव्य में एक चीन की नीति तथा चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों के सिद्धांत का पालन करने को दोहराया। संयुक्त वक्तव्य में रणनीतिक स्तर पर समझ को प्रगाढ़ करने, मतभेदों को ताक पर रखकर समानता की खोज करने और आपसी विश्वास को मज़बूत करने की सक्रिय इच्छा प्रतिबिंबित की गयी है। वक्तव्य में दोनों देशों के उच्च स्तरीय आवाजाही योजना की घोषणा की गयी। विश्वास है कि ये कदम दोनों के रणनीतिक आपसी विश्वास को और प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।

यांग च्यैईछी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट अभी भी मौजूद है। विश्व के आर्थिक पुनरुत्थान की प्रक्रिया अभी भी बहुत कठोर है। चीन व अमेरिका आर्थिक विकास, रोज़गार को बढ़ाने एवं जन जीवन का सुधार करने के महत्वपूर्ण मिशन का सामना कर रहे हैं। दोनों देश सक्रिय रूप से आर्थिक ढांचागत रूपांतरण भी कर रहे हैं। दोनों देशों को आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को विस्तृत व गहरा करना चाहिए।

यांग च्यैईछी ने कहा कि यात्रा के दौरान, हू चिनथाओ ने अमेरिका के विभिन्न तबकों के सूत्रों से विस्तृत संपर्क किया, अमेरिका के मैत्रीपूर्ण संगठनों के स्वागत सत्कार समारोह में भाग लिया और भाषण भी दिया। हू चिनथाओ ने चीन-अमेरिका संबंध का आगे विकास के नीतिगत रूख पर प्रकाश डाला और शांतिपूर्ण विकासमान रास्ते पर चलने के चीन का रूख भी जाहिर किया। हू चिनथाओ ने अमेरिका के साथ दुनिया की आर्थिक परिस्थिति, कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थिति आदि महत्वपू्र्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया। दोनों ने एक स्वर में कहा कि विश्वव्यापी समस्या का निपटारा करने के लिए दोनों देशों को सहयोग करके 21वीं शताब्दी में बहुपक्षीय समस्याओं का समाधान करना चाहिए। दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में पूर्ण रूप से दोनों पक्षों के रचनात्मक व ज़िम्मेदाराना भूमिका की इच्छा प्रतिबिंबित की गयी है।

अंत में यांग च्यैईछी ने कहा कि हू चिनथाओ की राजकीय यात्रा ने स्पष्ट रूप से चीन-अमेरिका संबंध के भविष्य की विकास दिशा को निर्धारित किया है। चीन व अमेरिका के बीच रणनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ किया है और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के यथार्थ सहयोग को आगे बढ़ाया है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का विस्तार किया है, दोनों देशों की स्थानीय सरकारों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाया है, महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व समनव्य को मज़बूत किया है, आपसी विश्वास व मैत्री को प्रगाढ़ किया है और आपसी सम्मान, लाभ व उदार होने वाले सहयोग साझेदारी संबंधों की स्थापना करने के लक्ष्य को पूरा किया है। वर्तमान यात्रा अवश्य ही चतुर्मुखी चीन-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ायेगी और दोनों देशों के सहयोग में नया अध्याय जोड़ सकेगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040