चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने सफलतापूर्वक अमेरिका की राजकीय यात्रा समाप्त करके स्थानीय समयानुसार 21 तारीख के दोपहर को विशेष विमान द्वारा शिकागो से स्वदेश वापस लौट गये हैं। चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा में श्री हू चिनथाओ ने क्रमशः राजधानी वाशिंगटन तथा तीसरे शहर शिकागो की यात्रा की और श्री ओबामा के मंत्रिमंडल के अनेक महत्वपूर्ण सदस्यों, अमेरिकी नयी कांग्रेस के सांसदों, जाने माने उद्योगपतियों, विद्वानों तथा गैर सरकारी मैत्रीपूर्ण सूत्रों व मिडिल स्कूल के सामान्य विद्यार्थियों से विस्तृत रूप से संपर्क किया।
यात्रा के दौरान, चीन व अमेरिका के राजाध्यक्षों ने नये युग में आपसी सम्मान, लाभ व उदार वाले सहयोग साझेदारी संबंधों की रचना करने पर सहमति प्राप्त की। दोनों पक्षों ने संयुक्त वक्तव्य भी जारी किए, जिनमें राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक व सैनिक आदि अनेक द्विपक्षीय क्षेत्रों के आदान प्रदान व सहयोग को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है। दोनों ने कहा कि वे क्षेत्रीय व विश्व मामलों में समनव्य को मज़बूत करेंगे, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। अमेरिका यात्रा के दौरान, श्री हू चिनथाओ ने महत्वपू्र्ण भाषण भी दिये और चीन सरकार की देश-विदेश नीतियों तथा नये काल में चीन-अमेरिका संबंध का विकास करने के महत्वपू्र्ण रूख पर प्रकाश डाला।(श्याओयांग)