Web  hindi.cri.cn
हू चिन थाओ ने चीन अमरीका संबंध को बढ़ावा देने पर व्याख्यान दिया
2011-01-21 17:08:07

दोस्तो , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 20 जनवरी को वाशिंगटन में अमरीकी मैत्रीपूर्ण मंडलों द्वारा आयोजित लंच में व्याख्यान किया । हू चिन थाओ ने अपने व्याख्यान में नये काल में चीन अमरीका संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढावा देने के बारे में पांच सूत्रीय सुझाव पेश किये । उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीन अमरीका संबंध का स्वस्थ व स्थिर विकास दोनों देशों की जनता के मूल हितों से मेल खाता है और विश्व शांति व विकास का वास्तुगत तकाजा भी है । जब चीनी व अमरीकी जनत साथ मिलकर कोशिश करेगी , तो आपसी सम्मान , पारस्परित लाभ और समान जीत वाले चीन अमरीका सहयोग व साझेदार संबंध को ही विकसित किया जायेगा और दोनों देशों की जनता को भी लाभ होगा । 

20 जनवरी के दोपहर को हू चिन थाओ वाशिंगटन की यात्रा समाप्त करने के से पहले विशेष तौर पर अमरीका चीन संबंध राष्ट्रीय कमेटी व अमरीका चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी द्वारा उन के सम्मान में आयोजित भोज में उपस्थित हुए ।

मौके पर हू चिन थाओ ने अपने व्याख्यान में कहा कि चीन अमरीका संबंध का आधार इस बात पर निर्भर है कि दोनों देश विश्व शांति व स्थिरता और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के सुधार के लिये प्रयास करें , प्रशांत एशियाई क्षेत्रीय विकास व समृद्धि को बढावा दें और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ बना दें । चीन व अमरीका दोनों देशों के बीच आज जो समान हित

और भारी समान दायित्व मौजूद हैं , वह पहले कभी भी इतना व्यापक नहीं है। चीन चीन अमरीका संबंध के उज्जवल भविष्य के प्रति आशाप्रद है ।

हू चिन थाओ ने चीन अमरीका संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढावा देने के बारे में पांच सूत्रीय सुझाव पेश किये । उन्हों ने कहा चीन अमरीका संबंध हार जीत व खुशहाल व पतन का संबंध नहीं है , वह आपसी सम्मान और द्विपक्षीय रणनीतिक आपसी विश्वास को बढाने वाला संबंध है और समान हित व सर्वांगीर्ण सहयोग का संबंध भी है । दोनों पक्षों के लिये यह जरुरी है कि विशाल दृष्टिकोण और समय के साथ साथ आगे बढ़ने के विचारशील तरीके से चीन अमरीका संबंध का बर्ताव व निपटारा किया जाये और आपसी सम्मान , समानता व आपसी विश्वास , पारस्परिक लाभ व समान जीत और समान विकास के रास्ते पर बढा जाय़े ।

हू चिन थाओ ने अपने व्याख्यान में चीन की परिस्थिति से भी अवगत कराया । उन्हों ने जोर देकर कहा कि हालांकि चीन ने अपने विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं , पर वह फिर भी विश्व का सब से बड़ा विकासशील देश है । आगामी पांच वर्षों में चीन सुधार व खुले द्वार नीति पर कायम रहकर आर्थिक , राजनीतिक , सांस्कृतिक व सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाना जारी रखेगा । उन्होंने कहा हम विदेशों के साथ द्वार खोलने की बुनियादी राष्ट्रीय नीति और पारस्परिक लाभ व समान जीत की खुली रणनीति अपनाते रहेंगे , चीन के हित को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हित से घनिष्ट रुप से जोड़ेंगे और विभिन्न पक्षों के हितों के संगम को विस्तृत कर देंगे । चीन विभिन्न देशों का अपने विकास में भाग लेने और विकास के मौके का फायदा उठाने पर स्वागत करते हैं , साथ ही अपने विकास से क्षेत्रीय व वैश्विक समान विकास को बढावा देंगे ।

हू चिन थाओ के व्याख्यान से पहले पूर्व अमरीकी विदेश मंत्री किसिंगर ने चीन अमरीका संबंध के इतिहास , मौजूदा स्थिति और भावी विकास और हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद अमरीका के आठ राष्ट्रपतियों और चीन की चार पीढ़ियों वाले नेताओं ने चीन अमरीका संबंध के विकास के लिये सकारात्मक प्रयास किये हैं । दोनों देश समान प्रयास के जरिये दोनों देशों के सामने मौजूद बहुत से मामलों का रचनात्मक समाधान ढूंढ पाएंगे , यदि दोनों देश सहयोग नहीं करेंगे , तो उन में से किसी भी पक्ष का सफल होना असम्भव रहेगा । किसिंगर ने कहा हम ने इसीलिये दोनों देशों के राज्याध्यक्षों की वार्ता को सफल समझ लिया है , क्योंकि इस वार्ता से सभी मामलों के समाधान के बजाये लोगों को एक ऐसा तौर तरीका प्रदर्शित हुआ है , जिस से हमारे सामने मौजूद सवालों का समाधान किया जा सकेगा । दोनों देशों के राजनेताओं के बीच सहयोग और उन के बीच स्थापित विचार विमर्श और समन्वय वाले फारमूले से तमाम संबंधित सूत्रों को एक दिशा और दायित्व दिखाया गया है , यह एक रचनात्मक काम है , एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040