चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 20 जनवरी को दोपहर बाद अमेरिका के तीसरे बड़े शहर शिकागो पहुंचकर अमेरिका की राजकीय यात्रा शुरू की।
शिकागो के मेयर रिचर्ड डेली, राष्ट्रपति बराक ओबामा के वरिष्ठ सलाहकार वालरी जरैट आदि ने हवाई अड्डे जाकर हू चिनथाओ का स्वागत किया।
शिकागो हू चिनथाओ की अमेरिकी यात्रा का दूसरा पड़ाव है। 18 से 20 जनवरी के बीच हू चिनथाओ ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की यात्रा की और राष्ट्रपति ओबामा से वार्ता की। दोनों पक्षों ने आपसी सम्मान, लाभ व उदार वाले सहयोग साझेदारी संबंधों की स्थापना करने पर सहमति प्राप्त की।
हालांकि शिकागो में हू चिनथाओ केवल एक दिन के लिए ठहरेंगे, फिर भी स्थानीय सरकार हू चिनथाओ की वर्तमान यात्रा को बड़ा महत्व दे रही है। वहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
(श्याओयांग)