चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 20 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी प्रतिनिधि संसद के अध्यक्ष जॉन बोहनर व सीनेट की बहु पार्टी के नेता हैरी रेड से मुलाकात की।
हू चिनथाओ ने बताया कि अच्छे चीन-अमेरिका संबंध न केवल दोनों देशों की जनता के बुनियादी कल्याण से मेल खाते हैं, बल्कि एशिया प्रशांत क्षेत्र, यहां तक विश्व शांति, स्थिरता व समृद्धि को प्रबल रूप से आगे बढ़ाया है। चीन व अमेरिका का समान कल्याण हमेशा पहले स्थान पर रहा है। चीन अमेरिका के साथ रणनीतिक ऊंचाई एवं दीर्घकालीन दृष्टिकोण से वार्तालाप को मज़बूत करने, आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करने और सहयोग को गहरा करने को तैयार है। चीन आपसी सम्मान, लाभ व उदार होने वाले चीन-अमेरीका सहयोग साझेदारी संबंधों की रचना करने की कोशिश करेगा।
हू चिनथाओ ने बताया कि चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा व अमेरिकी कांग्रेस ने दोनों देशों के राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आशा है कि अमेरिकी कांग्रेस चीन व अमेरिका दोनों देशों की कानूनी संस्थाओं के आदान प्रदान में सक्रिय रूप से भाग लेगा, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों के विकास में और बड़ी रचनात्मक भूमिका अदा कर सके।
भेंटवार्ता में बोहनर ने जोर दिया कि दोनों देशों के संबंधों का विकास दोनों पक्षों के समान कल्याण से संबंधित है। उनका मानना है कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास से दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सकेगा।
रेड ने कहा कि अमेरिकी सांसद अमेरिका-चीन संबंध की महत्वता को पूर्ण रूप से समझते हैं। अमेरिकी सीनेट चीन द्वारा अमेरिका को पूंजी देने में सक्रिय भूमिका अदा करने को तैयार है।
(श्याओयांग)