अमरीका के दौर पर गए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हूचिंगथाओ ने बुधवार को कहा कि चीन अमरीकी कंपनियों का विकास के लिए चीन जाने के लिए स्वागत करता है।चीन सुधार व खुलेपन की नीति पर कायम रहेगा और पहले की ही तरह अमरीकी कंपनियों समेत विदेशी व्यापारिक संस्थाओं को निवेश के लिए पारदर्शिता,न्याय और उचच कार्यक्षमता से संपन्न वातावरण देता रहेगा।
हूचिँगथाओ ने ह्वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के साथ साझे रूप से दोनों देशों के उद्ममियों से भेंट की।मौके पर हु चिंगथाओ ने कहा कि चीन में पंजीकृत सभी कंपनियों को चीनी बर्ताव का दर्जा मिलता है।चीन सरकार स्वतंत्र रूप से आविष्कृत किए जाने वाले उत्पादों की पुष्टि,सरकारी खरीद,बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण जैसे क्षेत्रों में उन सभी को एक ही नजर से देखता है और उन के साथ समान बर्ताव करता है।
ओबामा ने कहा कि चीन को तिजारती चीजों और सेवा का निर्यात करना अमरीका को अच्छे चीन-अमरीका संबंधों से मिले लाभ का सब से अच्छा उदाहरण है।अमरीका में चीनी पूंजी वाले कारखानों की स्थापना से अमरीका के आर्थिक विकास को बढावा मिला है।उन्होंने जोर देकर कहा कि अमरीका में चीनी कंपनियों को व्यापार के असीमित अवसर मिलेंगे।उन्होंने आशा जताई कि दोनों देशों के उद्योग व वाणिज्या जगत द्विपक्षीय सहयोग में नई मजबूती देगा।