चीन के वाणिज्य मंत्री श्री छन तेह मिंग ने 19 जनवरी को वाशिंगटन में कहा कि कई कारणों से चीन व अमेरिका के बीच व्यापारिक असंतुलन रहा है। चीन अमेरिका के साथ आदान-प्रदान व सहयोग मज़बूत कर व्यापार को उदार और सुविधाजनक बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और व्यापारिक असंतुलन को दूर करने का इच्छुक है।
संबंधित आंकड़ों के अनुसार विमान-खरीद को छोड़ हु चिन थाओ की अमेरिकी यात्रा के दौरान चीन ने 24 अरब 90 करोड़ डोलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों को खरीदा है और अमरीका को चीन के निर्यात पर 12 अरब डोलर का अनुबंध किया गया है।छन तेह मिंग ने कहा कि इस से चीन व अमेरिका के बीच वाणिज्य व व्यापार संबंधों का महत्व जाहिर है।
चीनी य्वान की विनिमय-दर के बारे में उन्होंने ने कहा कि व्यापारिक असंतुलन को दूर करने के लिए दोनों देशों को व्यापारिक बाधा और व्यापार के उदार व सुविधाजनक होने पर विचार-विमर्श करना चाहिए।(देव)