Web  hindi.cri.cn
चीनी फुटबाल टीम अब परिपक्व नहीं है
2011-01-21 09:08:51

एशिया कप फुटबाल पर चीनी टीम ग्रुप से निकलने में असफल रही ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के फुटबाल प्रबंधन केंद्र के निदेशक वेइ ती ने हाल ही में संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत में कहा कि वर्तमान चीनी पुरुष फुटबाल टीम युवा टीम है ,जो परिपक्व की ओर जा रही है ।कुछ फुटबाल प्रेमी चीनी टीम के मुख्य कोच काओ होंग प पर निराश हैं ,लेकिन हम इस टीम की प्रगति को नहीं ठुकरा सकते ।निकट भविष्य में चीनी टीम के मुख्य कोच बदलने की योजना नहीं है ।

स्थानीय समयानुसार 17 जनवरी के तडके कटर में हुए एशिया कप पर चीनी टीम ने अपनी अंतिम मैच में कजाकिस्तान के साथ 2-2 की बराबरी की ,जिस से वह अपने ग्रुप से नहीं निकल सकी ।

चीनी टीम के मुख्य को को होंग प की चर्चा करते हुए चीनी फुटबाल प्रबंधन केंद्र के निदेशक वेइ ती ने कहा कि एशिया कप काओ होंग प के लिए एक परीक्षा है ।उन के लिए यह पहला एशिया कप है और पहली बडी औपचारिक प्रतियोगिता भी ।एक टीम को परिपक्व बनने के लिए समय लगेगा और एक कोच को परिपक्व बनने के लिए समय की जरूरत भी है ।एक ऊंचे स्तर वाले कोच समान गलती नहीं दोहराएंगे ।पहले चीनी फुटबाल टीम के मुख्य कोच बार बार बदले जाते थे ,लेकिन मुख्य कोच बदलना चीनी फुटबाल की समस्या दूर करने का एकमात्र उपाय नहीं है ।काओ होंग प के नेतृत्व वाली वर्तमान चीनी टीम के प्रदर्शन और कुछ फुटबाल प्रेमियों की प्रतीक्षा के बीच खाई मौजदू है ,लेकिन मुझे लगता है कि यह टीम आगे बढ रही है ।

एशिया कप पर चीनी टीम ने कुल तीन मैच खेले ।पहले मैच में उस ने 2--0 से क्वैट को हराया ।वेइ ती के विचार में यह मैच चीनी टीम के लिए सौभाग्यपूर्ण था ।उन्होंने कहा कि खाडी कप व पश्चिमी एशिया चैंपियनशिप के खिताब जीतने के बाद क्वैट की टीम का अभ्यास सामान्य नहीं रहा औऱ चीनी टीम के साथ हुई स्पर्द्धा में उस का प्रदर्शन बहुत खराब रहा ।

दूसरे मैच में चीनी टीम कटर से 0--2 से हार गयी ।इस मैच पर टिप्पणी करते हुए वेइ ती ने कहा कि चीनी टीम ने कठिनाइयों का पर्याप्त आकलन नहीं किया ।मैच में चीनी खिलाडी प्रतिद्विंदियों के जबरदस्त चार्ज के अभ्यस्त नहीं थे ।उन्होंने अपनी विशेषता नहीं दिखायी ।मैच पर कटर की टीम हावी रही ।

उजपेकिस्तान के साथ हुए तीसरे मैच के बारे में वेइ ती ने कहा कि इस मैच में चीनी टीम का मनोबल अच्छा था और अपना सामान्य स्तर भी दिखाया ।फिर भी चीनी टीम परिपक्व नहीं है ।वर्तमान का मुख्य कार्य जल्दी से परिपक्व बनना है ।परिपक्वता का मतलब है कि किसी प्रतिद्वंदी के साथ अपना सामान्य स्तर दिखाया जाएगा ।

वेइ ती ने विश्वास जताया कि एशिया कप के तीन मैचों से चीनी टीम को मदद मिलेगी ।उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 चीनी टीम ने कुल 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अनेक जीतें प्राप्त कीं ।लेकिन उस ने सिर्फ पूर्वी एशियाई फुटबाल चैंपयिनशिप में दक्षिण कोरिया और जर्मन फुटबाल क्लब लवरकुसन के साथ हुए दो मैचों में अपना पूरा स्तर दिखाया ।चीनी टीम ने 3--0 से दो मैच जीते ।

वेइ ती ने कहा कि हमले व रक्षा में चीनी टीम के बडे सवाल मौजूद है ।इन सवालों के समाधान के बिना चीनी टीम की स्थिति में कायापलट नहीं आएगा ।उन्होंने कहा कि हमारी रक्षा लाइन थोडी कमजोर है ।सामूहिक रक्षा मजबूत करने के अलावा हमें अधिक मजबूत बैकवर्ड चाहिए ।इस के अलावा हमें अधिक श्रेष्ठ मिडफील्डर की जरूरत है ताकि टीम का अच्छा गठन किया जाए ।मुझे विश्वास है कि काओ होंग प इन सवालों का समाधान करने की कोशिश करेंगे ।

वेइ ती ने कहा कि चीनी टीम में और दो उल्लेखनीय सवाल हैं यानी दौडने व मुकाबला करने की क्षमता संतोषजनक नहीं है ।

मैदान पर वे प्रतिद्विंदियों पर ज्यादा दबाव नहीं डाल सकते ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040