अमरीका स्थित चीनी राजदूत चांग ये-स्वी ने शनिवार 15 तारीख को वाशिंगटन में कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ की जल्द ही शुरू होने वाली अमरीका-यात्रा नए काल में चीन-अमरीका रिश्तों को आगे बढाने की एक भारी-भरकम राजनयिक गतिविधित है,जिस का दूरगामी महत्व है।
चांग ये-स्वी के अनुसार वर्तमान दुनिया में चीन-अमरीका रिश्ते सब से अहम द्विपक्षीय संबंधों में से एक बन गये हैं।दोनों देशों के बीच समान हित मतभेदों से कहीं ज्यादा हैं और वार्तालाप व सहयोग ही दोनो देशों के रिश्तों की मुख्य धारा है।उन्होंने कहा कि चीन और अमरीका की अपनी-अपनी अलग स्थिति है।ऐसे में कुछ सवालों पर दोनों देशों के विचार भिन्न हैं,यह बिल्कुल सामान्य है।कुंजीभूत बात यह है कि दोनों देश एक दूसरे के केंद्रीय हितों और बड़ी ख्याल वाली चिंताओं का समादर करे,उन्हें ध्यान में रखें और समानता के आधार पर वार्तालाप व सलाह-मशविरा करें।
च्यांग य स्वी ने कहा कि वर्तमान चीन अमरीका संबंधों की चार विशेषताएं हैं ।एक ,दो देशों के बीच वार्तालाप व संघर्ष बहुत घनिष्ठ है ।पिछले दो साल में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सात बार वार्ता की और अकसर एक दूसरे को फोन करते थे व पत्र लिखते थे ।दो देशों के बीच 60 से अधिक वार्तालाप तंत्र स्थापित हुए ।दूसरा ,दो देशों का आर्थिक व व्यापारिक संपर्क मजबूत रहा ।अब चीन व अमरीका एक दूसरे का सब से बडा व्यापार साझेदार है ।गतवर्ष दो देशों का व्यापार 3 खरब 85 अरब 30 करोड अमरीकी डालर जा पहुंचा ।तीसरा ,दो देशों के व्यक्तियों की आवाजाही घनिष्ठ रही ।हर साल 30 लाख लोग एक दूसरे देश की यात्रा करते हैं और हर हफ्ते दो देशों के बीच यात्री विमानों की संख्या 110 से अधिक है ।अब 1 लाख 20 हजार चीनी छात्र अमरीका में पढते हैं और 20 हजार से अधिक अमरीकी चीन में पढते हैं ।चौथा ,दो देश व्यापक क्षेत्रों में सहयोग करते हैं ।चीन व अमरीका न सिर्फ द्विपक्षीय क्षेत्रों में गहराई से आदान प्रदान व सहयोग करते हैं ,बल्कि अनेक अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर कारगर संपर्क करते हैं ।
च्यांग य स्वी के विचार में हमें नये युग में नयी दृष्टि से चीन अमरीका संबंध देखना चाहिए ।चीन अमरीका संबंध जीरो व सम गेम नहीं है । चांग ये-स्वी का कहना था कि स्थिर और विकसित होते चीन-अमरीका रिश्ते दोनों देशों की जनता के लिए ही नहीं,बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र,यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति,स्थिरता व विकास के लिए भी लाभदायक है।हू चिनथाओ की आसन्न अमरीका-यात्रा चीन-अमरीका रिश्तों को और ऊंचे मुकाम पर ले जाएगी।
च्यांग य स्वी ने विश्वास जताया कि दो पक्षों की समान कोशिशों से हु चिन थाओ की अमरीका यात्रा सफल जरूर सफल होगी ।वह विभिन्न क्षेत्रों में चीन व अमरीका के व्यावहारिक सहयोग का स्तर उन्नत करेगा , दो देशों की जनता की समझ व मैत्री बढाएगी और नये काल में चीन व अमरीका के सर्वांगीण सहयोग को बढावा देगा ।