चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी ह्वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा कौंसुलर थोमस डोनलिओ ने 14 जनवरी को कहा कि वर्तमान यात्रा के दौरान हू चिन थाओ और राष्ट्रपति ओबामा के बीच आठवीं भेंटवार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठ संपर्क से अमेरिका-चीन संबंधों की व्यापकता, गहन और महत्व जाहिर हुआ है।
डोनलिओ ने 14 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि हू चिन थाओ के साथ 8 भेंटवार्ताओं के अलावा, ओबामा ने क्रमशः तीन बार चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ के साथ मुलाकात भी की है। दोनों देशों के नेताओं के बीच संपर्क सचमुच घनिष्ठ है। ओबामा सरकार शुरू से ही चीन के साथ सक्रिय और चतुर्मुखी सहयोग संबंध स्थापित करने में संलग्न रह रही है। अमेरिका इस संबंधों को बड़ा महत्व देता है और आशा करता है कि न सिर्फ सालाना शिखर सम्मेलन के जरिए, बल्कि चीन के साथ दीर्घकालीन संपर्क से भी इस तरह के संबंधों की स्थापना होगी।
डोनलिओ ने यह भी कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान ओबामा ह्वाइट हाउस में हू चिन थाओ समेत तीन चीनी नेताओं के लिए निची रात्री भोज का प्रबंध करेंगे, ताकि दोनों पक्षों के बीच और निष्कपटतापूण बातचीत की जा सके।
(ललिता)