Web  hindi.cri.cn
विश्व बैंक में चीनी मुद्रा रन मिनबी का बांड जारी किया गया
2011-01-14 16:54:57

विश्व बैंक ने 14 जनवरी को हांगकांग में पहली बार 50 करोड़ य्वान के दो वर्ष के सावधि बांड जारी किए। इस पर चीनी वित्तीय मामला अध्ययन के विशेषज्ञ ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस बात से चीनी मुद्रा रन मिनबी की स्थिरता तथा चीन के भावी आर्थिक विकास पर विश्व बैंक का विश्वास जाहिर हुआ है, ऐसी स्थिति में रन मिनबी को और अधिक देशों से मान्यता प्राप्त होगी।

विश्व बैंक द्वारा जारी चीनी मुद्रा रन मिनबी के बांड की अदायगी तिथि 14 जनवरी 2013 होगी और बांड की ब्याज दर शून्य दशमलव 95 प्रतिशत होगी। हरेक आधे साल तक एक बार ब्याज की राशि अदा की जाएगी। विश्व बैंक ने अपने एक प्रेस ज्ञापन में कहा कि इस से व्यक्त हुआ है कि विश्व बैंक को रन मिनबी मार्केट में भारी रूचि है और बैंक की साख अधिक विदेशी लोगों को रन मिनबी के निवेश बाजार में आने के लिए आकृष्ट करेगी।

चीनी वैदेशिक अर्थ व व्यापार विश्वविद्यालय के वित्त कालेज के कुलपति श्री तिंग चीच्ये ने कहा कि इस से साबित हुआ है कि विश्व बैंक ने रन मिनबी के भविष्य को मान्यता दी है। उन का कहना हैः

विश्व बैंक के द्वारा रन मिनबी के बांड जारी किये जाने से रन मिनबी के मूल्य को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी, चीनी मुद्रा रन मिनबी अन्तरराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा बाजार में सशक्त होती जा रही है, विश्व के विभिन्न देशों को रन मिनबी की मांग भी बढ़ती जाएगी।

बहुत से अन्तरराष्ट्रीय मीडिया के लेखों में भी यह मत प्रकट किया गया है कि विश्व बैंक के द्वारा रन मिनबी के बांड जारी किये जाने से वित्तीय उत्पाद के रूप में रन मिनबी की बढ़ती रही प्रतिष्ठा प्रतिबिंबित हुई है। रन मिनबी के बांड जारी करने के लिए प्रयोगी बाजार के रूप में हांगकांग का रन मिनबी एक्सचेंज मार्केट अभी बड़ा नहीं है, लेकिन उस के विकास की गति तेज है। पिछले साल, मैकडोनाल्ड जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी, एशिया विकास बैंक और चीन सरकार ने रन मिनबी पर बांड जारी किए थे, 2010 के नवम्बर के अंत तक हांगकांग में रन मिनबी की बैंक जमा रकम 2 खरब 91 अरब 70 करोड़ य्वान तक पहुंची, हांगकांग सीमापार व्यापार में रन मिनबी से हिसाब किताब सेवा का मुख्य क्षेत्र बन गया है।

श्री तिंग चीच्ये ने कहा कि विश्व बैंक ने हांगकांग को रन मिनबी बांड जारी करने वाला स्थल चुना है, जिस से हांगकांग में रन मिनबी संबंधी धंधे तथा रन मिनबी के अन्तरराष्ट्रीकरण की गति बढ़ाने पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहाः

पहला, इस कोशिश ने हांगकांग को रन मिनबी ऑफशॉर बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। दूसरा, विश्व बैंक विकासशील देशों को कर्ज देने के जरिए इन देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। विश्व बैंक अपने पास प्राप्त रन मिनबी की पूंजी को विकासशील देशों को कर्ज स्वरूप देगा, इस से इन देशों में रन मिनबी की मान्यता बढ़ेगी और उस के अन्तरराष्ट्रीकरण को और बड़ी मदद मिलेगी।

इधर के दो सालों में रन मिनबी के अन्तरराष्ट्रीकरण की गति लगातार तेज हुई। गत दिसम्बर में रन मिनबी और रूसी मुद्रा रूबल की विनिमय सेवा रूस में लिस्टेड हो गयी, जो विदेशों में इस प्रकार की पहली कोशिश है. सीमापार रन मिनबी लेखा जोखा के प्रयोग सभी देशों व क्षेत्रों में चलने लगे और देश के भीतर भी 20 प्रांतों में यह प्रयोगी काम चल रहा है। 13 जनवरी को चीनी केन्द्रीय बैंक ने विदेशों को ज्ञापन जारी कर कहा कि सीमापार व्यापार के लिए रन मिनबी से लेखा जोखा करने वाले प्रयोगी बैंकों और कारोबारों को विदेशों में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश पर रन मिनबी से लेखा जोखा करने की अनुमति है।

श्री तिंग चीच्ये के विचार में इस बार विश्व बैंक के द्वारा रन मिनबी बांड जारी करने से व्यक्त हुआ है कि विश्व बैंक को चीन के आर्थिक विकास के भविष्य पर विश्वास है। इस की चर्चा में उन्होंने कहाः

मेरा विचार है कि यह सही अंदाजा है कि विश्व बैंक द्वारा रन मिनबी के बांड जारी करने के मामले को चीन के बड़े देश होने वाले स्थान के साथ जोड़ा जाए। वास्तव में विश्व बैंक की इस कोशिश से रन मिनबी और चीन के आर्थिक विकास पर विश्व बैंक की मान्यता जाहिर हुई है और उसे चीनी मुद्रा रन मिनबी के अच्छे भविष्य पर विश्वास है, इस तरह रन मिनबी के मूल्य में वृद्धि करने की कोई विशेष अनिवार्यता नहीं होगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040