वर्ष 2010 के अंत में चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के महानिदेशक ल्यु फंग ने चीनी मीडिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार स्वीकार किया ।ल्यु फंग ने इस बातचीत में अभी समाप्त 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीनी खेल कार्य का आकलन किया और भावी खेल कार्य के विकास पर चर्चा की ।
बातचीत के शुरू में ल्यु फंग ने कहा कि खेल कार्य के चौतरफा व सतत विकास के लिए खेल के विभिन्न पक्षों में प्रगति होनी चाहिए ।खेल के व्यापक अर्थ हैं ।खेल शक्ति ,संस्कृति ,कला और भावनात्मक शक्ति भी है ।इसलिए हमें व्यापक दृष्टि से खेल समझना चाहिए ।खेल कार्य के महत्व के बारे में ल्यु फंग ने कहा कि से सब से बडा महत्व सार्वजनिक व्यायाम का विकास है ।जनता की शारीरिक गुणवत्ता के सुधार में खेल की विशेष भूमिका है ।इस के बाद स्वर्ण पदक की जरूरत भी है ,क्योंकि वह शक्ति दिखाने का एक अहम तरीका है ।इस के अलावा खेल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में बडी भूमिका भी निभाता है ।सार्वजनिक व्यायाम और प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल के बीच घनिष्ठ संबंध है ।प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल के विकास से आम लोग को प्रेरणा मिलेगा और खेल के प्रति उन की रूचि बढेगी ,जो सार्वजनिक व्यायाम को बढावा मिलेगा ।दूसरी तरफ सार्वजनिक व्यायाम के विकास से अधिक प्रतिस्पर्द्धात्क खेल की प्रतिभाएं पायी जाएंगी ।कहा जा सकता है कि सार्वजनिक व्यायाम और प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल एक दूसरे को बढावा देता है ।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सार्वजनिक व्यायाम के विकास की चर्चा करते हुए ल्यु फंग ने कहा कि सब से पहले ,सरकार की सार्वजनिक खेल की सेवा की भूमिका को मजबूत बनाया गया है ।इधर कुछ साल हम सार्वजनिक व्यायाम कार्य के विकास व उस के बजट को विभिन्न स्तरीय सरकारों की आर्थिक व सामाजिक विकास योजना और सालाना बजट व कार्य रिपोर्ट में शामिल करने की कोशिश करते रहे ।अब तक चीन के 31 प्रांतों में से 29 प्रांतों ने सार्वजनिक व्यायाम के विकास को स्थानीय सरकार कार्य रिपोर्ट में शामिल किया है ।23 प्रांतों ने सार्वजनिक व्यायाम का खर्च सरकारी बजट में शामिल किया है ।दूसरा ,खेल संस्थापनों का बडा सुधार हुआ ।तीसरा ,ग्रासरूट खेल संगठनों के निर्माण को मजबूत बनाया गया ।उदाहरण के लिए पांच साल से पहले सार्वजनिक खेल शिक्षकों की संख्या तीन लाख से कम थी ,अब तक यह संख्या 6 लाख 50 हजार है ।चौथा ,आम लोगों की खेल गतिविधियों में बड़ा इजाफा हुआ ।पेइचिंग ऑलंपिक के बाद केंद्रीय सरकार ने 8 अगस्त को सार्वजनिक व्यायाम दिवस निर्धारित किया और सार्वजनिक व्यायाम नियमावली भी जारी की ।पांचवां ,खेल संस्थापनों के इस्तेमाल पर जोर लगाया गया ।चीन के 10 लाख से अधिक स्टेडियमों में से 66 प्रतिशत स्टे़डियम स्कूलों में स्थित है ।वर्ष 2006 से हम ने शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग कर स्कूली स्टेडियमों को समाज के लिए खोलने की कोशिश शुरू की ।अब तक एक तिहाई स्कूली स्टेडियम समाज के लिए खुले हैं ।
चीनी खेल उद्योग की चर्चा करते हुए ल्यु फंग ने कहा कि इधर पांच साल चीनी खेल उद्योग का तेज विकास हुआ ।अब चीन विश्व में खेल वस्तुओं का सब से बडा उत्पादक है ।वर्ष 2006 से वर्ष 2008 तक चीनी खेल उद्योग की औसत विकास दर 20 प्रतिशत से अधिक रही ।वर्ष 2008 में खेल उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पादन की 0.5 प्रतिशत से अधिक रहा ।खेल उद्योग खेल विभाग का उद्योग नहीं है ।वह पूरे समाज का उद्योग है ।मार्च 2010 में केंद्रीय सरकार ने खेल उद्योग गति देने का दस्तावेज जारी किया ।हम ने कुछ स्थानीय सरकारों के साथ सहयोग कर राष्ट्रीय दर्जे वाले खेल उद्योग अड्डों का निर्माण किया ,जहां कुछ उदार नीनियों के कारण बडी संख्या वाले खेल उद्यम आकर्षित हुए ।इस के अलावा हम ने खेल उद्यमों के आदान प्रदान व दिखावे के मंच के निर्माण को बल दिया ।इधर कुछ पांच साल चीनी खेल मेले का तेज विकास हुआ ।अब वह एशिया में पहला और विश्व में दूसरा सब से बडा खेल मंच बन गया ।
बारहवीं पंचवर्षीय योजना की चर्चा करते हुए ल्यु फंग ने कहा कि उन की सब से बडी चिंता व्यायाम के प्रति जनता की बढती मांग के साथ साथ खेल संसाधनों की कमी है ।हम इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे ।भावी पांच साल में हमारा एक महत्वपूर्ण काम जनता की खेल चेतना बढाना और जनता की शारीरिक गुणवत्ता सुधारना है ।शहरों व व्यापक ग्रामीण क्षेत्रों में आम तौर पर सार्वजनिक खेल सेवा की स्थापना की जाएगी ।
ल्यु फंग ने कहा कि भावी पांच साल हमारे मुख्य कार्य एक बडी खेल शक्ति का निर्माण ,खेल के प्रति जनता की बढती मांग पूरी करना , व्यापक सार्वजनिक खेल सेवा व्यवस्था की स्थापना करना और जनता की शारीरिक गुणवत्ता उन्नत करना है ।
सार्वजनिक व्यायाम के विकास के लिए ल्यु फंग ने कहा कि पहला ,सार्वजनिक खेल सेवा प्रदान करने में सरकार की भूमिका बढायी जाएगी ।दूसरा ,आम लोगों के पास खेल संस्थापनों के निर्माण पर जोर लगाया जाएगा ।तीसरा ,ग्रासरूट खेल सेवा व्यवस्था सुधारा जाएगा ।
प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल की चर्चा करते हुए ल्यु फंग ने कहा कि ऊंचा स्तर बनाए रखने के साथ साथ हम बॉल इवेंटों के विकास पर अधिक शक्ति लगाएंगे ।इस के अलावा हम उत्तेजक दवा के विरोध का सख्त निपटारा जारी रखेंगे ।
वर्ष 2012 लंडन ऑलंपिक की चर्चा करते हुए ल्यु फंग ने कहा कि लंडन ऑलंपिक में हम गंभीर चुनौतियों का सामना करेंगे ।लेकिन कई दशकों की कोशिशों से हमारा मजबूत आधार है ।हम पक्का विश्वास से चुनौतियों का मुकाबला करेंगे ।लंडन ऑलंपिक के पदक तालिका में कितने स्थान पर रहने का बडा महत्व नहीं है ।अहम बात है कि हमारा प्रतिस्पर्द्धात्मक खेल एक अपेक्षित ऊंचे स्तर पर बनाए रखना है ।वरना ,हमारी जनता नाखुश होगी ।