Web  hindi.cri.cn
चीन आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र से शिआन के विकास को बढावा
2011-01-13 10:51:34
चीन के इतिहास में थांग राजवंश की राजधानी छांग आन यानी आज का शिआन शहर विश्व के बड़े अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित था। वर्तमान चीन में खुलेपन और सुधार की नीति लागू होने से अब तक सरकार ने जो अनेकों नयी नीतियां बनाए हैं जिसने देश के इस प्राचीन शिआन शहर को एक बार फिर ऐतिहासिक विकास का सुअवसर प्रदान किया है। इस अवसर का लाभ लेकर उत्तर पश्चिम चीन में स्थित शिआन शहर ने विदेश व्यापार के माध्यम से सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक हो़ड़ में भाग लिया है। हाल ही में स्थापित चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र ने शि आन शहर को और अधिक विकास और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र पर आदान-प्रदान व सहयोग का मंच प्रदान किया है जिससे शि आन शहर अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र की एक और सीढी पार कर गया है। चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की पहली वर्षगाँठ पर हमारे संवाददाता ने शि आन शहर का दौरा किया और इस प्राचीन शहर के विकास और नई उभरती जीवन शक्ति से रूबरू हुए। सुनिए इस के बारे में एक रिपोर्ट।

जानकारियों के आधार पर, वर्तमान में आसियन देश शि आन शहर का तीसरा बड़ा व्यापार साझेदार बन चुका है। पिछले साल के जनवरी माह में चीन-आसीयान मुक्त व्यापार क्षेत्र की औपचारिक रूप से स्थापना होने के बाद, पहले ही महीने में शि आन शहर के आसियान देशों के साथ आयात-निर्यात की रकम दस करोड़ अमरिकी डॉलर तक पहुँच चुकी थी। हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में शि आन शहर के उप महापौर ने शि आन शहर और आसियान देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित होने के बाद शिआन के लिए आए सुअवसर और विकास के बारे में अपनी राय व्यक्त प्रकट की है। उन्होंने कहाः

चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित होने के एक साल के बाद, शि आन के निर्यात में बहुत वृद्धि हुई है। विशेषकर, सिंगापुर, वियतनाम, थाईलैंड जैसे देशों के उत्पाद और शि आन में उपयोग किए जाने वाले पूरक उत्पादों के आयात निर्यात के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के बीच व्यापार में दुगुनी वृद्धि हुई है और कुल व्यापार की रकम 50 करोड़ अमरिकी डॉलर से बढ़कर 1 अरब 40 करोड़ अमरिकी डॉलर पहुँच गई है। मेरा मानना है कि यह एक अतिआवश्यक ट्रेंड है। मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के समय, मैं ने व्यापार और वाणिज्य विभागों और बहुत सारे उद्योगपतियों से कहा था कि चीन-आसियान मुक्त व्यापार सिर्फ आसियान और क्वांगशी प्रांत के बीच नहीं है, क्योंकि इस योजना से सिर्फ सीमावर्ती प्रांत ही फायदा नहीं उठाते हैं बल्कि यह समझौता दो क्षेत्रीय आर्थिक समुदायों के बीच संपन्न हुआ है, जिस से अन्य प्रांतों को भी फायदा मिलेगा। यह किसी भी प्रांत के आयात-निर्यात को बढाने का बहुत बड़ा अवसर है।

हमें न केवल उपमहापौर की बातों से चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के बाद शि आन शहर में आए बदलाव के बारे में जानकारी मिली है, बल्कि शि आन शहर की आम जनता से भी तेजी से विकसित हो रहे शहर की रूपरेखा को अनुभव कर सकते हैं। हमारे संवाददाता को शिआन शहर के एक सुपर मार्केट में आयातित वस्तुओं का भंडार दिखा, जिसमें से ज्यादातर आयातित वस्तुएँ आसियान देशों के थीं। चाहे थाईलैंड और वियतनाम के फल हो या मलेशिया और सिंगापुर के स्नैक्स, पेय, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ, ग्राहकों को ये सभी वस्तुएँ काफी पसंद हैं। इस सुपरमार्केट के एक कर्मचारी ने हमें मलेशिया के पेयजल के बारे में परिचय देते हुए कहाः

हमारे सुपरमार्केट में इस तरह के सॉफ्ट ड्रिंक की बिक्री बहुत अच्छी है। इस सॉफ्ट ड्रिंक के चार प्रकार हैं। हमारा सुपरमार्केट शि आन शहर के नये डिस्ट्रिक्ट में है, इसलिए बहुत सारे ग्राहकों को इस तरह की सॉफ्ट ड्रिंक सब से अधिक पसंद है। इसका स्वाद भी ताजा होता है और हमारे सुपरमार्केट में ज्यादातर विदेशी ग्राहक भी आते हैं इसलिए इसका व्यवसाय बहुत अच्छा है।

शि आन शहर के लोग भी आसियान देशों के उत्पादों को बहुत पसंद करते हैं। आसियन देशों के उत्पादों को खरीदते हुए एक ग्राहक ने साक्षात्कार में हमारे संवाददाता को बतायाः

बहुत पहले एक बार मैंने यह सामान खरीदा था जो कि बहुत ही स्वादिष्ट लगा था। मुझे ज्यादातर दक्षिणी भाग के फल, बिस्कुट जैसे उत्पाद पसंद हैं। यह सुपरमार्केट विभिन्न प्रकार के सामानों से भरा है। आप यहाँ फल, स्नैक्स, शीतल पेय और घरेलु प्रयोग के सभी उत्पादों को खरीद सकते हैं।

आसियान देशों के उत्पाद आने से शि आन शहर के लोगों के लिए उत्पादों के किस्मों के चुनाव में वृद्धि हुई है, नतीजातः शहर वासियों में चीजों की खरीद के लिए रूचि बहुत ही बढ़ गयी है। साथ ही शि आन की शहरीकरण प्रक्रिया को भी चीन-आसियान मुक्त व्यापार के कारण बहुत बढावा मिला है। शि आन के अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह एरिया का निर्माण चीन की ग्यारहवीं पंच वर्षीय योजना की महत्वपूर्ण लोजिस्टिक्स परियोजना बन गया है। बदंरगाह एरिया के निर्माण से शि आन भविष्य में चीन के पश्चिमी भाग के प्रमुख आर्थिक व व्यापारिक परिवहन का केंद्र बन जाएगा।

शि आन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह क्षेत्र की प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष, उपमहापौर हान सुंग ने कहा कि शि आन की विशेष भौगौलिक स्थिति, बंदरगाह एरिया की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं तथा उदार नीति के कार्यान्वयन से वह चीन-आसियान मुक्त व्यापार क्षेत्र और पश्चिमी एशिया, मध्य-पूर्व और युरोप के बाजार के साथ सहयोग में अपना विशेष योगदान देगा। इसके लिए शि आन शहर की सरकार ने आसियान उद्योगों के साथ सहयोग को विशेष बल दिया है और सिंगापुर के CWT दूर संचार कंपनी, थाईलैंड के राष्ट्रीय भंडार निगम के साथ सहयोग का समझौता बनाया और इसके लिए लोजिस्टिक्स केन्द्र बनाने पर जोर दिया है। आसियान देशों के सहयोग को और आगे बढाने के लिए, शि आन ने अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह एरिया के निर्माण में उन्हें आमंत्रित किया है और उन की सेवा में विशेष वाणिज्य भवन बनाएगा, जिससे ये देश विशेष प्रकार के व्यवसायिक बाजार का विकास कर सकें।

उपमहापौर हान सुंग ने कहाः

शि आन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह एरिया में एक आसियान व्यापार भवन की निर्माण की योजना है। हमारा उद्देश्य आसियान देशों को एक निश्चित मंच और शुरूआती समय में विशेष उदार नीति और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिससे आसियान देशों के उद्योगपति अपने उत्पादों के साथ शिआन आकर उसे प्रदर्शित कर सकें और व्यवसाय का अवसर उपलब्ध कर सके। वास्तव में, यह शि आन शहर के द्वारा चीन-आसियान मुक्त व्यापार सहयोग को बढावा देने के लिए दिया गया एक योगदान है। और साथ ही शि आन को चीन के इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने उत्पादों को आसियान देशों को दिखाने का भी मौका मिलता है।

दोनों पक्षों के अनवरत विकास और सहयोग के बारे में उपमहापौर हान सुंग ने बहुत विश्वास के साथ कहाः

शैन सी प्रांत और शि आन शहर ने अनेकों बार आसियान देशों में जाकर सर्वेक्षण किया और वहाँ पर व्यापार मेला तथा प्रदर्शनी आयोजित किये है। दोनों पक्षों के बीच आवाजाही भी विशेषरूप से बढा है और हमने यह सब आसियान देशों के साथ व्यापार को बढाने के लिए किया है। अगर हम व्यापार को और बढाना चाहते हैं तो सरकार को भी इस क्षेत्र में निवेश कर सहयोग को बढाना होगा। इसलिए मैं कहता हूँ कि व्यापार में वृद्धि, सरकार के उचित नीतियों और समान प्रयत्नों का परिणाम है।

हान सुंग ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा कि, कुछ हमारे स्थानीय उद्योगपति चीन-आसियान मु्क्त व्यापार नीतियों से अभी भी पूरी तरह परिचित नहीं हैं, इसलिए शि आन शहर की सरकार को मुक्त व्यापार क्षेत्र के बारे में और अधिक प्रचार-प्रसार करना होगा ताकि अधिक से अधिक उद्योगपति इसमें हिस्सा ले सकें।

श्रोता दोस्तो, अभी आप ने शिआन शहर में आसियान देशों के साथ सहयोग के बारे में एक रिपोर्ट सुनी, यकीन है कि आप को पसंद आया है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040