चीनी स्टेट लेखा-परीक्षा संस्था के महा निदेशक ल्यू जा ई ने हाल ही में कहा कि अब तक सारे देश की लेखा-परीक्षा संस्थाओं ने 16 हजार नेतृत्वकारी अधिकारियों के आर्थिक मामले की लेखा-परीक्षा की है, आने वाले पांच सालों में चतुर्मुखी तौर पर आर्थिक मामलों की लेखा-परीक्षा की जाएगी।
श्री ल्यू जाई ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन ने अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में अपने ढंग की विशेष आर्थिक जिम्मेदारी लेखा-परीक्षा प्रणाली कायम की है, वर्तमान में काऊंटी से निम्न स्तरीय पार्टी व सरकार नेताओं व राजकीय कारोबारों के नेताओं की आर्थिक जिम्मेदारी की लेखा-परीक्षा की सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित की जा चुकी है, प्रिफैक्चर व ब्यूरो स्तर के नेतृत्वकारी अधिकारियों की लेखा-परीक्षा चौतरफा तौर पर शुरू की गयी और प्रांत व मंत्री स्तर पर लेखा-परीक्षा प्रायोगिक तौर पर चल रही है । पिछले पांच सालों में लेखा-परीक्षा संस्था ने 18 प्रांत-गवर्नरों, 26 मंत्रियों तथा 44 केन्द्रीय राजकीय कारोबारों के नेताओं के आर्थिक मामलों की लेखा-परीक्षा की थी।