Web  hindi.cri.cn
बल्गेरिया की आशा है कि अधिक चीनी उद्यम बल्गेरियाई में पूंजीनिवेश कर सकेंगे
2010-12-09 15:54:15
दोस्तो, इधर के वर्षों में चीन व पूर्वी यूरोप के बीच आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही दिन ब दिन बढ़ती रहती है, जिन में बल्गेरिया शामिल है। चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंध और बढ़ाने के लिये हाल में बल्गेरियाई यातायात, सूचना प्रौद्योगिकी व दूर संचार मंत्री अलेक्सांडर शवेथोव ने चीन की यात्रा की। हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में उन्होंने आशा जतायी कि अधिक चीनी उद्यम पूंजीनिवेश के लिये बल्गेरिया जा सकेंगे। बल्गेरिया इन के लिये सब से अच्छी स्थिति तैयार करेगा।

इधर के वर्षों में चीन व बल्गेरिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग संबंध का अच्छा विकास होता है। इस साल के पहले पांच महीनों में दोनों देशों के बीच व्यापार रक्म 26 करोड़ यूरो तक पहूंची, जो गत साल की इसी अवधि से 10 प्रतिशत अधिक है। इस के प्रति शवेथोव को संतुष्ट नहीं है, उन के विचार में दोनों पक्षों को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की भारी शक्ति निहीत है।

शवेथोव ने संवाददाता को बताया कि बल्गेरिया चीन को सब से महत्वपूर्ण सहयोगी साझेदारों में से एक मानता है। उन की मौजूदा यात्रा का उद्देश्य चीनी उद्यमों को बल्गेरिया में पूंजीनिवेश के लिये जाने को बढ़ाना है। उन का कहना है कि बल्गेरिया चीनी उपक्रमों को सब से अच्छी स्थिति तैयार करेगा।

अच्छी स्थिति में सुरक्षा, वित्त व पूंजीनिवेश संरक्षण आदि शामिल हैं। वर्तमान में यूरोप में बल्गेरिया की वसूली दर सब से कम है, जो व्यापार वातावरण का सब से अहम भाग है।

उन्होंने उदाहरण करते हुए कहा कि बल्गेरिया की वसूली दर 20 प्रतिशत है, जब कि अन्य यूरोपीय देशों की दर 24 या 25 प्रतिशत रही है। मौडिस क्रेडिट रेटिंग कंपनी के विचार में बल्गेरिया के विदेशी पूंजी के आकर्षण का सब से बड़ा कारण उत्कृष्ट रणनीतिक स्थान, उच्च गुणवत्ता वाले कामगारों, उन्नती तकनीकी प्रशिक्षण, एक स्वस्थ कानूनी माहौल और यूरोपीय संघ के सदस्य की हैसियत है।

इसलिये इधर वर्षों में बल्गेरिया में चीनी उद्यमों के निवेश क्षेत्रों में दूर संचार, पर्यावरण संरक्षण, विद्युत उत्पादन व नव ऊर्जा शामिल हैं। चीनी ह्वावेइ लिमिटेड कंपनी बल्गेरिया में प्रवेश कर कई वैश्विक प्रसिद्ध दूरसंचार कंपनियों के साथ प्रतियोगिता के बाद बल्गेरियाई दूरसंचार कंपनी जीएसएम का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनी और बल्गेरिया के दूरसंचार बाजार में अच्छी ब्रांड छवि की स्थापना की है। वर्तमान में ह्वावेइ कंपनी की बल्गेरियाई शाखा ने बल्गेरियाई दूरसंचार बाजार में नयी प्रगति प्राप्त की है और बल्गेरिया में W IM AX व्यापार नेटवर्क का निर्माण करेगी, जो बल्गेरिया की राजधानी सोफिया, सब से बड़ा बंदरगाह शहर वार्ना आदि व्यापार क्षेत्रों को ढ़क्का होगा।

बल्गेरिया की राजधानी सोफिया से लगभग 40 किलोमिटर की दूरी पर इहटिमान सौर पीवी बिजली संयंत्र मौजूद है, जिस का दो चीनी उपक्रमों से निर्माण किया गया है। इस के अलावा चीनी कार निर्माता महान दीवार कार लिमिटेड कंपनी ने दसक करोड़ अमरिकी डालर जुटाकर उत्तर-पूर्वी बल्गेरिया में एक ऑटोमोबाइल कारखाना की स्थापना की है।

शवेथोव ने कहा कि अब बल्गेरिया दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चीन का महत्व पहचानता है। बल्गेरिया के विचार में पांच वर्षों के बाद चीन संभवतः बल्गेरिया में सब से पूंजी लगाने वाले देश बनेगा। चीनी उपक्रमों को विभिन्न क्षेत्रों में पूंजीनिवेश के स्वागत के साथ साथ शवेथोव की आशा है कि चीनी उपक्रम बल्गेरिया में यातायात बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में योगदान कर सकेंगे। उन के ख्याल में इस क्षेत्र में दोनों देशों के उपक्रमों के बीच भारी शक्ति निहीत है। उन का कहना है

हाल में बल्गेरिया राजधानी सोफिया से महत्वपूर्ण बंदरगाह बुर्गास तक एक हाइवे का निर्माण कर रहा है, इस के अलावा कई रेलवे व बंदरगाह का पुनर्निर्माण हो रहा है, इसलिये हमारे आशा है कि इन क्षेत्रों में चीनी उपक्रमों के साथ सहयोग कर सकेंगे, जो हमारे की चीनी यात्रा का अहम उद्देश्य है।

उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि मौजूदा यात्रा के दौरान उन्होंने चीनी यातायात मंत्री ली छेंग लिन के साथ वार्ता की। दोनों पक्षों ने बंदरगाहों के निर्माण व शिपिंग पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा उन क्षेत्रों में सहयोग पर विचार विमर्श भी किया। इस के अलावा शवेथोव ने संबंधित चीनी उपक्रमों से भेंट की ताकि आगामी सहयोग के लिये आधार बन सके।

शवेथोव ने खुशी से संवाददाता को बताया कि मौजूदा यात्रा के दौरान उन द्वारा हासिल एक अहम प्रगति चीनी रेलवे मंत्री ल्यू ची च्यु के साथ यूरोप-एशिया हाई स्पीड रेल योजना के सहयोग पर विचार विमर्श है। वर्तमान में चीन चीन व मध्य एशियाई देशों से जोड़ने वाले हाई स्पीड रेल वेबसाइट के निर्माण की योजना बना रहा है। चीन ने बल्गेरिया को इस योजना में भागीदारी को औपचारिक रूप से आमंत्रण किया है। उन का कहना है

चीनी रेलवे मंत्रालय के साथ वार्ता में दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में आगामी दीर्घकालिक सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान किया और इस पर विचार विमर्श किया कि इस तिसम्बर को बल्गेरिया, चीन और तुर्की समान सहयोग ज्ञापन पर संपन्न करेंगे। यह योजना बल्गेरिया के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। चीन के आमंत्रण पर मुझे बड़ी खुशी हुई।

(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040