Web  hindi.cri.cn
चीन की स्थानीय ओपेरा खुनछी की डबल-रोल अभिनेत्री सीश्याओमए का अभिनय जीवन
2010-12-06 16:28:42
कुछ समय पहले खुनछी ओपेरा के कौशार्य संस्करण 《आड़ू फूल का पंखा》 ने फिर एक बार लाखों खुनछी ओपेरा प्रेमियों को आकर्षित किया। ओपेरा की प्राइम शो के उद्घाटन समारोह में इस ओपेरा कला की निर्देशक फूलों को अपने घुंघराले बालों में सजाए , एक नयी सुन्दर पोषाक से सजी-धजी दर्शकों के सामने आयी तो उनकी सौन्दर्य मोहकता ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुश्री सीश्याओमए चीन की खुनछी ओपेरा की एक मशहूर डबल रोल अदा करने वाली अभिनेत्री हैं, पिछले दसेक सालों से वे मंच में अपनी कला को निखारती आयी है, वे लोगों के दिल की एक लोकप्रिय सितारा बन गयी हैं। मंच से उतरने के बाद असली जीवन में उनका पुरूषों जैसा खुला दिल, कामों को निपटारने की फुर्ती व चुस्ती , आकाश को छू लेने वाली ऊंची आवाज , बोलचाल व सोच विचार की तीव्रता व संवाद में ह्यूमेरस व शरारती शब्दों का इस्तेमाल, उनकी अदाओं की अदभुत खूबी रही हैं। हालांकि वे 60 साल की आयु में प्रवेश कर चुकी हैं , पर उनका चुस्त-दुरूस्त चालचलन व द्रुत दिमाग किसी जवान लोगों से कम नहीं लगता हैं।

सुश्री सीश्याओमए 1967 में च्यांगसू प्रांत के ड्रामा कालेज से स्नातक एक पेशावर अभिनेत्री हैं। 30 साल की आयु में उन्होंने《 वानसा संस्मरण》 नाम के ओपेरा में अपने बेहतरीन अभिनय से ओपेरा जगत में अपनी पहचान बना ली, और तब से तन मन से खुनछी ओपेरा में दिल तोड़कर काम करने लगी। उन्होंने कहा कि मेरा मिजाज, मेरी आवाज व मेरी सूरत खुनछी ओपेरा की वास्तविकता से बहुत जमती है, मुझे खुनछी ओपेरा पसंद है, मैंने इस में अपने जीवन की राह देखी है। उन्होंने हमें बताया मेरे व्यक्तिगत मिजाज ने मुझे खुनछी ओपेरा में डबल रोल हीरोइन का पात्र निभाने का उत्साह बढ़ाया। क्योंकि खुले दिल से मन की बातों को बोलना व सीधी-साधी बातें करना मेरा व्यक्तित्व चरित्र-चरित्रण है, इसलिए मुख्य हीरोइन का रोल निभाना मेरे लिए उचित नहीं है, थोड़ी लड़कों की आदतें हैं , जिसे मैंने सुधारने की बहुत कोशिश तो की , पर सुधार न पायी, तभी तो मैं कहती हूं मेरे लिए डबल रोल अदा करना कहीं अच्छा रहेगा।

1982 में सुश्री सीश्याओमए ने 《पश्चिम आंगन सैर》 नाम के नाटक में अपने अनोखे रोल से खुनछी ओपेरा में पुरूष नायक का रोल अदा कर नयी पहचान बनायी, बहुत से खुनछी प्रेमियों ने इस नाटक ओपेरा में उनके रोल की बड़ी सराहना की। उन्होंने हमें बताया कि इस नाटक ओपेरा को देखने के बाद सीश्याओमए के रोल ने हमें अचरज में डाल दिया कि आखिर एक लड़की ने कैसे एक लड़के का रोल अदा किया है ,जिस से हम बता तक न सके कि क्या यह सीश्याओमए है या कोई अन्य पुरूष अभिनेता। कुछ भी हो उनके डबल रोल ने तो हमें चकमा दिया है, इस से देखा जा सकता है कि उनकी नाटक अभिनय कला की माहिरता कितनी बेमिसाल है, उन का भविष्य बहुत ही उज्जव होगा। इस नाटक ओपेरा के बाद, सुश्री सीश्याओमए ने अलग-अलग तौर से खुनछी जगत के जाने माने तीन सबसे बुजुर्ग कलाकारों को अपना गुरू बनाया, उन्होंने इन तीन गुरू की कला शिक्षा के आधार पर अन्य एक खुनछी ओपेरा 《छोटी शृंखला दावत》 और 《मां के दर्शन का संस्मरण》 आदि नाम के कई ओपेराओं में एक महिला की हैसियत से पुरूष रोल का अभिनय किया। सुश्री सीश्याओमए का कद इतना ऊंचा नहीं है, लेकिन उसकी कला अभिनय की माहिरता अव्वल है, स्टेज पर किसी भी रोल में जब वे आती हैं, तो एक भावना लेकर आती हैं, उनके बाहें-पांव व बदन की खूबसूरत अदा व एक जीता जागता पुरूष नायक का बढ़िया रोल , दर्शकों के दिल में हलचल मचा देती है, ओपेरा की रौनक बढ़ देती है , पूरा थियेटर उनके बेजोड़ अभिनय के रोल की सराहनाओं से गूंज उठता है, यह अभिनय की तरक्की और दर्शकों की तालियां उनकी कला की माहिरता के गवाह हैं, जिन्हें उन्होंने अपने तीन गुरू के निर्देशक से हासिल किया है। तीन गुरू का कला निर्देशन व उनके इस अदभुत स्थानीय ओपेरा की खूबी को निखारने की तकनीक व अभिनय तरीके को निभाने का कला निर्देशों ने सुश्री सीश्याओमए पर गहरा असर छोड़ा है, जो अबतक उनकी कला के सोना खजाने की तरह उनके मन में सुरक्षित रहा है और उनकी कला सफलता की नींव रही है। सुश्री सीश्याओमए का कहना है कि स्टेज का एक ढांचा होता है पर मन की कला का कोई ढांचा नहीं होता है।

इस के बाद के करीब 30 साल सुश्री सीश्याओमए के ओपेरा जीवन का सबसे शानदार काल रहा, इन सालों में उनकी अभिनय कला उच्च कोटि तक जा पहुंची। अपने पिछले तीस सालों में उन्होंने स्टेज में सिलसिलेवार मशहूर हस्तियों के शानदार रोल अदा कर एक एक नयी कला छवि को जीता जागता जीवन दिया है। इनमें खुनछी ओपेरा 《वानसा यात्रा》 《मूतान पगोडा के सुनहरे सपने 》 《श्वेत कमीज 》आदि नाम के ओपेराओं में उन्होंने एक मामूली स्थानीय ओपेरा खुनछी को एक नयी पहचान देकर ओपेरा मंच में शानदार नाम कमाया है और इस अनोखे स्थानीय ओपेरा की निराली कला को एक नयी जान देने व उसके युगांतर प्रगति के लिए अनमोल योगदान किया है। हालांकि उक्त खुनछी ओपेरा में उनके रोल अलग- अलग थे, पर कलाकार की बेहतरीन भूमिका व ओपेरा के पात्र की असलीयत को अदा करने में सुश्री सीश्याओमए ने अपनी कला को बड़ी खूबसूरती के साथ दर्शाया है, जिस से लोगों में एक मामूली स्थानीय ओपेरा से प्यार होने व उसे पसंद करने की उमंग भावना को उभारा है। और तो और उनकी अभिनय शैली भी कुछ फर्क ही है, जिस पर दर्शकों ने उनके रोल की बढ़ चढ़कर सराहना कीं। इस पर बोलते हुए सुश्री सीश्याओमए ने कहा मुझे 《श्वेत कमीज》 के सफल डबल रोल से दर्शकों की तरफ से भारी प्रेरणा मिली है, उन्होंने मेरे अभिनय रोल को मान्यता दी। ओपेरा की कहानी बड़ी जटिल है, अभिनेत्री के मन की बदलती भावना व उसके मन में उथलती, उमड़ती भावना व इन भावनाओं के बीच बेशुमार उतार चढ़ाव मनोभावना से उत्पन्न अजीबोगरीब टक्करों को निभाना और फिर उन्हें एक जीते जागते इन्सान की सच्चाई के साथ दर्शकों को दिखाना, सच पूछिए , एक कलाकार को कितनी गहरी कला अभिनय का अनुभव हासिल होना चाहिए। मैं सचमुच इन पात्रों को बहुत पसंद करती हूं, मैं चुनौति भरे रोल को निभाने में सुख महसूस करती हूं, किसी भी मुश्किल अभिनय को निभाना मेरे लिए अपनी कला को दर्शाने का अच्छा मौका होता है और इस तरह के जटिल पात्रों का रोल करने पर मुझे बड़ा मजा आता है। मेरी आवाज अन्य लड़कियों के स्वरों से ऊंची हैं, मेकअप के बाद मेरी खूबसूरती भी बढ़ जाती है, अपने गले स्वर का भूरपूरे प्रयोग कर मैं हर स्तर के दर्शकों को अपने तरफ खींच लेती हूं, इस पर मुझे नाज है। उक्त ओपेराओं के अभिनेताओं की मन भावना में इतनी उथल पथल बनी रहती थी कि मामूली रोल से उसकी छिपी असली भावना को दर्शाना बड़ा कठिन होता है, मैंने इस ओपेरा को करीब 100 बार स्टेज में दर्शाया है, हर बार मुझे दर्शकों की तरफ से लम्बे समय तक की तालियां मिली हैं।

सुश्री सीश्याओमए ने अपनी कला जिन्दगी में अनेक भिन्न भिन्न रोल अदा किए हैं, नायक का रोल हो या खलनायक का रोल, प्रेम का रोल हो या प्रेम के दुश्मन का रोल, ममता की पुकार हो या अंगारे बरसते दिलों की बेबसी हो, उन्होंने अपनी महकती व सुरीली आवाज व मुंह से निकले हरेक शब्दों-लफ्जों को मनमोहक आवाजों से दर्शकों के मन को मोह लिया है, उनकी आवाजों में जो मनोरमता है और उनकी कला भावना में जो गहराई है, उस से ओपेरा सुनने वाले दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, और ओपेरा के खतम होने पर भी सीट से नहीं उठना चाहते हैं। अपनी उच्च कोटि कला की बदौलत , उन्हें चीनी ओपेरा के दो सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। उन्होंने खुद भी खुनछी ओपेरा लेकर जापान और कोरिया गणराज्य आदि देशों की यात्रा की और कई बार हांगकांग और थाएवान विश्वविद्यालयों के निमंत्रण पर उक्त यूनिवर्सिटियों में लेक्चर भी दिए हैं।

15 साल पहले सुश्री सूश्याओमए ने अपने पटकथा लेखक पति चांग हुंग के साथ मिलकर चीन के मशहूर उपन्यास 《आड़ू फूल का पंखा》 की खुनछी ओपेरा पटकथा तैयार की। पटकथा की कहानी बहुत ही जटिल ही नहीं बल्कि खुनछी ओपेरा कला के तरीके से मर्मस्पर्शी व अति भावनात्मक कहानी को परम्परागत संस्कृति भावना से प्रदर्शित करने में सफलता हासिल की। सुश्री सीश्याओमए ने ओपेरा के मुख्य पुरूष अभिनेता के रोमेन्टिक व्यक्तित्व को पूरी तरह दर्शाने के साथ उसके राजनीतिक महाकांक्षा को भी अपने अभिनय में बड़ी अच्छी तरह निभाया है। सुश्री सीश्याओमए ने ओपेरा में पुरूष नायकों की खूबी व पुरूष की राजनीतिक जिम्मेदारी के रोल में उस समय के बुद्धिजीवी के अपने भविष्य की चिन्ता व बेबसी को वर्तमान के नए युग की धारा से इतना अच्छा मेल मिलाप किया कि ओपेरा सुनने वाले सभी दर्शक पर शुरू से अन्त तक गहरा असर छोड़ा। इस की चर्चा करते हुए सुश्री सीश्याओमए ने हमें बताया मैं रोल की चुनौती व नायक के रोल की गहराई को पसंद करती हूं। मैं कमेडी रोल पसंद नहीं करती बल्कि दुखान्त रोल निभाना पसंद करती हूं, इस का मतलब यह नहीं है कि मैं त्रासिक कहानी को गहराई से समझ सकती हूं, और दर्शकों के आंसू चाहती हूं। दर्शकों की आंखो में बेशक आंसू न हो, पर उनके मन में कहानी व इस कहानी को दर्शाने वाले नायक का रोल उनके दिल को दहला दे , उनकी भावना को ओपेरा की कहानी की जिन्दगी से जोड़ सके, यह सबसे महत्वपूर्ण है। मैं चाहती हूं मेरा अभिनय लोगों के दिल में समा जाए और उन्हें ओपेरा का असली आन्नद मिल सके।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040