Web  hindi.cri.cn
पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले से समान जीत वाली स्थिति तैयार हुई
2010-12-01 16:32:53
दोस्तो, दस बार आयोजित हो चुके पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेला खुला, सहयोग, समान जीत व विकास के प्रमुख मुद्दे पर कायम कर चीन के पश्चिमी क्षेत्रों को आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही व पूंजीनिवेशक सहयोग बढ़ाता रहता है। 22 अक्तुबर में आयोजित 11वीं पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले से पश्चिमी चीन के महत्वपूर्ण प्रांत----स्छ्वान को देशी-विदेशी पूंजीनिवेशकों का ध्यान केंद्रित हुआ है और स्छ्वान प्रांत के आर्थिक विकास को जोरदार बढ़ा है। इस के प्रति स्छ्वान प्रांत के अर्थव्यवस्था व सूचना कमेटी के उपप्रभारी शी श्याओ छ्वान ने कहा

एक तरफ, पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले से स्छ्वान व छेंगतू की प्रसिद्धता बढ़ा है। दूसरी तरफ इस से स्छ्वान व पश्चिमी चीन के विभिन्न प्रांतों व पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक व व्यापार संबंध उन्नत भी हुआ है। मेला आयोजित होने के बाद बहुत अनुबंध व समझौता संपन्न हुए हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन भी खुले हुए हैं, जिस से स्छ्वान के आर्थिक विकास के लिये अधिक योगदान किया गया है।

2008 में वनछ्वान भूंकप आने के बाद पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले ने पश्चिमी चीन के विकास व वैश्विक अर्थव्यवस्था के रद्दोबदल की महत्वपूर्ण रणनीति का लाभ उठाकर भूकंप के बाद हुए पुनःनिर्माण व पश्चिमी चीन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये सकारात्मक भूमिका अदा की है।

स्छ्वान प्रांत के डेयांग शहर पश्चिमी चीन के भारी उपकरण विनिर्माण उद्योग का एक अहम अड्डा है, जिसे वनछ्वान भूकंप में गंभीर नुक्सान हुआ। दो सालों से डेयांग ने पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले के जरिये सिलसिलेवार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग किये और पुनःनिर्माण मिशन पूरा भी की। डेयांग में हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा करते हुए डेयांग दैनिक अखबार से आये संवाददाता श्याओ छेंन ने गर्व से कहा

डेयांग शहर को संयुक्त राष्ट्र से स्वच्छ ऊर्जा प्रदर्शन शहर का नाम अनुदान किया गया, जो चीन में एकमात्र शहर है और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक बहुत स्पष्ट प्रतीक है। चाहे परंपरागत विनिर्माण उद्योग, चाहे नये क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विस्तृत किया गया है।

दसेक सालों से पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले ने खुलेद्वार पर कायम कर चीन व पड़ोसी देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये अच्छा स्थिति तैयार की है। कई पड़ोसी देश चीनी अर्थव्यवस्था के तेज विकास को अपने विकास का अच्छा मौका मानते हैं और दोनों बीच आर्थिक सहयोग करने को तैयार करते हैं। मौजूदा मेले के उद्धाटन समारोह में भाग लेने वाले नेपाली उपप्रधान मंत्री पार्मानांड चाआ ने चाइना रेडियो इंटरनेशनल के साथ विशेष साक्षात्कार में भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले ने चीन व पड़ोसी देशों के बीच सीमांत व्यापार बढ़ाने व द्विपक्षीय व बहुपक्षीय संबंधों के विकास मजबूत करने के लिये बड़ी भूमिका अदा की है।

चाआ ने कहा कि वर्तमान आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय आदान प्रदान व सहयोग किसी भी देश के लिये आवश्यकता है। पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय मेले से विभिन्न पक्षों के लिये ऐसा मंच तैयार हुआ है जिस पर आदान प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा

नेपाल के उत्तरी भाग चीन से लगे है और दक्षिण क्षेत्र भारत से लगे है। इन दोनों देशों के विकास का लाभ उठाना नेपाल के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। स्छ्वान में आयोजित मौजूदा मेले ने हमारे लिये आदान प्रदान व सहयोग का मौका तैयार किया है।

चीन की प्रादेशिक भूमि 14 देशों से लगी है। चीन सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ समान विकास व समान समृद्धि की अवधारणा का कार्यान्वयन किया। मौजूदा मेले के दौरान तीनसरा पश्चिमी चीनी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच आयोजित हुआ। चीनी उपप्रधान मंत्री वांग ची सान ने अध्यक्षता भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चीन को सीमांत व्यापार और बढ़ाना तथा आर्थिक सहयोग क्षेत्र का अच्छा विकास करना चाहिये। उन का कहना है

सुधार और खुलेद्वार नीति चीन द्वारा अधुनिकीकरण मुर्त रूप देने का एक ही रास्ता है। चीन सरकार द्वारा खुलेद्वार की नीति पर कायम रहेगी। हम कारगर कदम उठाकर सार्वजनिक सेवा की क्षमता व स्तर उन्नत करेगा ताकि अधिक न्यायपूर्ण व युक्तयुक्ति पूंजीनिवेशक वातावरण तैयार हो सके।

(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040