पुरुष 1500 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी की स्पर्द्धा में चीनी युवा तैराक सुन यांग ने दक्षिण कोरियाई मशहूर खिलाडी पार्क टेइ ह्वान को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।सुन यांग सिर्फ 19 वर्ष के हैं ।उनकी लंबाई लगभग 2 मीटर है और मनोवैज्ञानिक गुणवत्ता बढि़या है, उनका भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है ।एशियाड की स्पर्द्धा की चर्चा करते हुए सुन यांग ने बताया ,मैं इस एशियाड में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं ।मैंने नहीं सोचा था कि मैं इतनी तेजी से तैर सकूंगा । मुझे लगता है कि पार्क टेइ ह्वान जैसे खिलाडियों के साथ स्पर्द्धा करना मेरे के लिए प्रेरणा भी है ।इस परिणाम से मुझे आत्मविश्वास मिला है ।इस मैच से प्राप्त अनुभव अगले साल की विश्व चैंपियनशिप और लंदन ऑलंपिक के लिए मददगार होगा ।
फु छि फंग एक युवा चीनी निशानेबाज हैं ।एशियाड से पहले चीनी मीडिया ने उन पर नजर नहीं रखी ।पर पुरुष 50 मीटर पिस्टल स्पर्द्धा में उन्होंने 661.5 अंक से दक्षिण कोरिया के ऑलंपिक चैंपियन छिन चोंग वु को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।पुरुष पिस्टल चीनी टीम की एक परंपरागत शक्तिशाली इवेंट है ।इस इवेंट में पूर्व ऑलंपिक चैंपियन वांग यी फू समेत कई मशहूर निशानेबाज उभरे थे ।वांग यी फू के रिटार्यड होने के बाद चीनी निशानेबाज टीम में यह एक ध्यानाकर्षक सवाल है कि कौन वांग यी फू की जगह लेगा ।इस एशियाड के बाद फु छि फंग निस्संदेह वांग यी फू की जगह लेने वाले एक उचित उम्मीदवार बन गये ।इस के प्रति फु छि फंग का दिमाग ठंडा रहा ।उन्होंने बताया ,टीम में उनकी जगह लेने पर मैंने ज्यादा नहीं सोचा ।मैं सिर्फ पहले की तरह अपने रास्ते पर कायम रहूंगा।मैं फिर शून्य से शुरू करूंगा ।
चीनी महिला खिलाडी चांग वेन श्यो ने एशियाड की हेम्मर थ्रो स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।वर्ष 1999 में 13 वर्षीय चांग वेन श्यो ने हेम्मर थ्रो का अभ्यास किया । दो साल के बाद वे राष्ट्रीय टीम में शामिल हुईं और उसी साल एशियाई रिकार्ड तोडा ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,13वर्ष की आयु में मैं ने हेम्मर थ्रो का अभ्यास किया और 14 वर्ष में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और 15 वर्ष में पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया ।
टेबल टेनिस व बैडमिंटन जैसे खेलों की तुलना में हेम्मर थ्रो चीनी खेल जगत में एक ध्यानाकर्षक इवेंट नहीं है ।इसके अलावा इसका अभ्यास बहुत कठोर है ।लेकिन युवती चांग वेन श्यो को इस खेल को पसंद है ।उन्होंने बताया ,मुझे इसे बहुत पसंद है ।जब आप ने इस खेल का चुनाव किया ,तो आप को पूरी कोशिश करनी चाहिए ।एक युवती होने के नाते मुझे सुंदरता से भी प्यार है ।पर मेरे कार्य के लिए मैं सब कुछ छोड सकती हूं ।
नये खिलाडियों के प्रदर्शन पर चीनी ट्रेक एंड फील्ड टीम के मुख्य कोच फंग शू योंग ने बताया ,मुझे लगता है कि वर्तमान युवा खिलाडियों की मानसिक गुणवत्ता अच्छी है ।उनको ज्यादा दबाव का महसूस नहीं हुआ ।पहले हम अक्सर कहते थे कि युवा खिलाडियों में अनुभव कम है ,लेकिन अनुभव से अधिक महत्वपूर्ण बात मानसिक स्थिति है ।हमारे युवा खिलाडियों का पर्याप्त आत्मविश्वास है ।
युवा खिलाडियों के लिए सीमा मौजूद नहीं है ।इस एशियाड पर चीनी खिलाडियों में मजबूत संघर्ष भावना नजर आयी ।वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक में वे चीनी खेल की आधारशिला बन जाएंगे ।