खेल गांव के धार्मिक सेवा केंद्र के द्वार पर उस दिन सुबह 9 बजे अनेक परंपरागत सफेद ड्रोप पहने हुए इमाम मुस्लिम खिलाडियों का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे थे ।ये इमाम विशेष कर पेइचिंग से आये ।वे एशियाड के दौरान विभिन्न तरहों की सेवा प्रदान करते हैं ।ली लिन हांग उन में से एक है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,हम धार्मिक सेवा केंद्र का सेवा स्तर उन्नत करने के लिए यहां आये ।हम में 6 इमामों ने पेइचिंग ऑलंपिक की सेवा की थी ।एशियाड व पैरा एशियाड के दौरान हम खेल गांव में ठहरे मुस्लिम दोस्तों को धार्मिक सेवा करेंगे ।
एशियाई आयोजन समिति के अनुसार कोई 6 हजार मुस्लिम क्वांग चाओ एशियाड में भाग ले रहे हैं ,जो एशियाड के कुल पंजीकृत व्यक्तियों की एक तिहाई से अधिक है ।इन मुस्लिम दोस्तों को बढिया धार्मिक सेवा करने के लिए धार्मिक सेवा केंद्र की प्रधान चोंग ची येन और उन के साथियों ने कडी मेहनत की ।क्वांग चाओ एशियाड के खेल गांव में कुल पांच मुस्लिम रेस्टरांट हैं ।इस के साथ मुस्लिम खिलाडियों की नमाज की सुविधा के लिए उन के रूम में पश्चिमी दिशा का निशान लगा है ।इस के अलावा उन्होंने कुर्बानी त्योहार मनाने के लिए तरह तरह की तैयारियां कीं ।चोंग ची येन ने बताया ,इस बार कुर्बानी त्योहार की धार्मिक गतिविधि के लिए हम ने पांच स्थल तैयार किये ,जो एक बार 2000 से अधिक मुस्लिम की जरूरत पूरी कर सकते हैं ।इस के अलावा कुछ सहायक संस्थापन जैसे कंबल ,वर्षा के मंडप व इत्यादि भी तैयार किये गये हैं ।धार्मिक रस्म की सुरक्षा के लिए हम ने चौकसी लाइन भी लगायी है ।इस के अलावा पर्याप्त कर्मचारी मुस्लिम दोस्तों को चौतरफा सेवा करते हैं ।
मलेशियाई युवा व खेल मंत्री डाटुक चीक ने उस दिन खेल गांव में आयोजित कुर्बानी नमाज में भाग लिया ,जिस ने उन पर गहरा प्रभाव डाला ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया , नमाज का माहौल बहुत अच्छा है ।हम ने चीनी इमाम के निर्देशन में विश्व के विभिन्न देशों के मुस्लिमों के साथ नमाज की ।मैं ,मेरे सहयोगी व खिलाडियों ने एशिया के सामंजश्य व सुंदरता की प्रार्थना की ।लगता है कि यहां पूरे एशिया के मुस्लिम परिवार का एक मिलन समारोह हुआ है ।सभी लोग बहुत खुश हैं ।इस का कारण है कि इतने ज्यादा देशों के मुस्लिमों ने साथ साथ कुर्बानी त्योहार मनाया ।
चीनी पक्ष की बढिया सेवा से अपनी मातृभूमि से अलग हुए व्यापाक मुस्लिम खिलाडियों पर गहरा छाप पडा ।उन के विचार में क्वांग चाओ एशियाड के दौरान कुर्बानी त्योहार मनाने का विशेष महत्व है ।अफगानिस्तान के बिलियड्स खिलाडी सुलटानी खान ने बडी खुशी के साथ बताया ,अफगानिस्तान में हम विभिन्न तरीकों से कुर्बानी त्योहार मनाते हैं ।चालू साल मैं बहुत खुश हूं कि मैं क्वांग चाओ में यह त्योहार बिता रहा हूं ।आप लोगों की आशीर्वाद के लिए शुक्रिय ।मैं आप लोगों को भी बधाई देता हूं ।