Web  hindi.cri.cn
क्वांग चो एशियाड एक कम कार्बन एशियाड बनेगा
2010-11-12 14:14:35

क्वांग चो एशियाड की तैयारी में कम कार्बन ,ऊर्जा बचाव और पर्यावरण संरक्षण पर खासा ध्यान दिया गया है। कुछ एशियाड स्टेडियमों के निर्माण में सौर ऊर्जा समेत कई ऊर्जा बचाव उपकरण व कई पर्यावरण संरक्षण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।इस से स्टेडियमों के संचालन व रखरखाव का खर्च काफी हद तक कम होगा ।क्वंग चो शहर हरित एशियाड का वायदा पूरा करने की कोशिश कर रहा है ।

क्वांग चो एशियाड के आयोजन के लिए कुल 53 स्टेडियम तैयार किये गये ,जिन में से सिर्फ 12 नये स्टेडियम हैं और बाकी सुधारे गये पुराने स्टेडियम हैं ।क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उप महासचिव व क्वांग चो के उप महापौर शू रेइ शंग ने बताया कि एशियाड स्टेडियमों के डिजाईन व निर्माण में पर्यावरण संरक्षण व ऊर्जा बचाव को बडा महत्व दिया गया ।उन्होंने कहा ,स्टेडियमों के निर्माण में क्वांग चो के उप-उष्ण कटिबंध क्षेत्र के मौसम का पर्याप्त ख्याल रखा गया ।प्राकृतिक रूप से हवा बहने ,प्राकृतिक रोशनी और कई नवीन पर्यावरण हितैषी तकनीकों का प्रयोग किया गया ताकि ऊर्जा बचाव व कम कार्बन का लक्ष्य पूरा किया जाए ।

क्वांग चो एशियाड टाउन दक्षिण क्वांग चो के फेन यू जिले में स्थित है ,जिस का क्षेत्रफल 2.73 वर्ग किलो मीटर है ।यहां खिलाडी गांव ,मीडिया गांव ,तकनीकी अधिकारी गांव औप मुख्य मीडिया केंद्र हैं । एशियाड के बाद क्वांग चो एशियाड टाउन एक नयी नागरिक बस्ती बनेगा ,जिस का सुंदर पर्यावरण और सुविधाजनक संस्थापन होगा ।क्वांग चो एशियाड टाउन के खिलाडी गांव की प्रवक्ता इन च ने बताया कि एशियाड टाउन में ऊर्जा किफायत के लिए कई नवीन तकनीकों का प्रयोग किया गया है।उन्होंने बताया ,हम ने कई नयी तकनीकों का प्रयोग किया ,जिस का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा किफायत और पर्यावरण संरक्षण की मजबूती है ।उदाहरण के लिए एशियाड टाउन में टेलीफोन लाइन व अन्य दूर संचार लाइनें एक ही पाइप में रखी गयी हैं ,जिस से बार-बार जमीन खोदने से बचा गया ।इस के अलावा यहां वर्षा का पानी एकत्र करने की व्यवस्था है ,जिस का रोजमर्रा जीवन में फिर प्रयोग किया जा सकता है ।

क्वांगे चो एशियाड टाउन का चतुर्मुखी स्टेडियम इस एशियाड की प्रतीकात्मक इमारत माना जाता है ।एशियाड व पैरा एशियाड के दौरान यहां जिमनास्टिक्स ,बंजी ,बिलियड्स व स्क्वेश जैसे खेलों की स्पर्द्धा होगी ।सूत्रों के अनुसार इस स्टेडियम में ऊर्जा बचाव दर 60 प्रतिशत होगी ।

एशियाड के दौरान एशियाड टाउन में मुफ्त रूप से साइकिल व बैटरी कार उपलब्ध होगी ।एशियाड टाउन के अंदर मोटर गाडियों की संख्या न्यूनतम स्तर पर बनी रहेगी ।

हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्वांग चो म्युनिसिपल सरकार ने कडी मेहनत की है।वर्ष 2004 से क्वांग चो ने लगातार हवा प्रदूषण की रोकथाम नियमावली और क्वांग चो मोटर गाडी की निकासी गैस प्रदूषण की नियमावली जारी की और सिलसिलेवार कदम उठाये । क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के पर्यावरण व हवा गुणवत्ता विभाग के उपप्रधान यांग ल्यु ने संवाददाताओं को आश्वासन दिलाया कि एशियाड के दौरान क्वांग की हवा गुणवत्ता संतोषजनक होगी ।उन्होंने कहा ,एशियाड के दौरान सब से कम विशेष प्रशासनिक कदम उठाने की कोशिश की जाएगी ।इस स्थिति में हमें विश्वास है कि क्वांग चो की हवा स्थिति देश के निर्धारित मापदंड से अच्छी होगी ।

ध्यान रहे, पिछले वर्ष क्वांग चो ने मोटर गाडियों को पर्यावरण संरक्षण का कार्ड जारी करना शुरू किया था और 15 लाख 20 हजार मोटर गाडियों को पर्यावरण संरक्षण कार्ड मिला है।सार्वजनिक यातायात में एल पी जी बस के इस्तेमाल में बडी उपल्बधि प्राप्त हुई है ।क्वांग चो के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के अधिकारी के अनुसार एशियाड से पहले क्वागं चो की सभी बसें साफ ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040