Web  hindi.cri.cn
ग्रामीण पर्यटन थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच नया चर्चित विषय
2010-11-08 16:46:42
दर्शकों को मोहित करने के लिये मौजूदा जलडमरुमध्य पर्यटन मेले के दौरान थाईवान की पर्यटन एजेंसियों ने थाईवान के विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्य से अगवत कराने के लिये विविधतापूर्ण माध्यमों का प्रयोग करने की पूरी कोशिश की । मिसाल के लिये थाईवान की थाईपेह कांऊटी के फिंग लिन टाऊनशीप व नानथो कांऊटी के मिन च्येन टाऊशीप समेत दस टाऊनशीपों व कस्बों ने साथ मिलकर थाईवान ग्रामीण पर्यटन नामक मंडल लगाया गया ।

थाईवान की फिंग तुंग कांऊटी के हंग छुन प्रायद्वीप पर्यटन उद्योग संघ की परिषद के अध्यक्ष क्वो ची ई के नेतृत्व में मंडल के सदस्य गोताखोरी चश्मे लगाकर बीच पोषाक पहनकर थाईवान द्वीप के दक्षिण छोर पर स्थित हंग छुन प्रायद्वीप का परिचय देने में दिखा देते थे ।

कुछ समय पहले छठा जनडमरुमध्य पर्यटन मेला चीन के फू च्येन प्रांत के शामन शहर में हुआ , समान रुप से फू च्येन व थाईवान के ग्रामीण पर्यटन कार्य को बढावा देना इस पर्यटन मेले का चर्चित विषय बन गया है । आज हम आप के साथ फू च्येन व थाईवान के ग्रामीण पर्यटन कार्य के बारे में जानकारी लेने जा रहे हैं ।

दर्शकों को मोहित करने के लिये मौजूदा जलडमरुमध्य पर्यटन मेले के दौरान थाईवान की पर्यटन एजेंसियों ने थाईवान के विभिन्न पर्यटन स्थलों के सौंदर्य से अगवत कराने के लिये विविधतापूर्ण माध्यमों का प्रयोग करने की पूरी कोशिश की । मिसाल के लिये थाईवान की थाईपेह कांऊटी के फिंग लिन टाऊनशीप व नानथो कांऊटी के मिन च्येन टाऊशीप समेत दस टाऊनशीपों व कस्बों ने साथ मिलकर थाईवान ग्रामीण पर्यटन नामक मंडल लगाया गया ।

थाईवान की फिंग तुंग कांऊटी के हंग छुन प्रायद्वीप पर्यटन उद्योग संघ की परिषद के अध्यक्ष क्वो ची ई के नेतृत्व में मंडल के सदस्य गोताखोरी चश्मे लगाकर बीच पोषाक पहनकर थाईवान द्वीप के दक्षिण छोर पर स्थित हंग छुन प्रायद्वीप का परिचय देने में दिखा देते थे ।

वेलकोम टू फिंग तुंग । हम थाईवान के सब से दक्षिण छोर के केन तिंग से आये हैं । थाईवान के केन तिंग में भरपूर नरम धुप और रमणीय बीच उपलब्ध है , थाईवान वासियों का उत्साह भी है , केन तिंग को आप का हार्दिक स्वागत है ।

रौनकदार शहरों से ग्रामीण दौरा वर्तमान पर्यटन व्यवसाय के विकास का एक नया रुझान बन गया है । जबकि थाईवान के ग्रामीण पर्यटन का विकास काफी परिपक्व है । थाईवान पर्यटन संघ के अध्यक्ष चओ छिंग श्योंग ने इस का परिचय देते हुए कहा

थाईवान में ग्रामीण पर्यटन का अर्थ है कि शहर वासी गांव जाते हैं , वहां पर वे एक तरफ ग्रामीण परिवारों के साथ रहते हैं , दूसरी तरफ अपने हाथों ताजा फल तोड़ते हैं । खुले प्राकृतिक पर्यावरण में हवा ताजा ही नहीं , नाना प्रकार वाले ताजे फल भी हैं , और तो और ग्रामीण वासी उन के सम्मान में विविधतापूर्ण ताजी सब्जियां भी खिलाते हैं । अब ग्रामीण पर्यटन सब से फेशनेबुल दौरे का रुप ले चुका है ।

चओ छिंग श्योंग ने कहा कि गत जुलाई तक चीन की मुख्य भूमि से थाईवान के दौरे पर जाने वाले पर्यटकों की संख्या 21 लाख 40 हजार हो गयी है । संबंधित सूत्रों का आम विचार है कि पर्यटन संसाधन के गहन विकास से और अधिक पर्यटकों की मांग को पूरा किया जा सकता है ।

थाईवान के चीनी दोनों तटीय पर्यटन विकास संघ की परिषद की अध्यक्षा सुश्री शन क्वान या ने थाईवान के विशेषता वाले ग्रामीण सौंदर्य की चर्चा में कहा

हमारे थाईवान के हरेक गांव की अपनी अपनी विशेष पहचान है , उदाहरण के लिए फिंग तुंग कांऊटी के मई नोंग में को चा संस्कृति देखने को मिलती है , जबकि नान थो क्षेत्र में दर्शनीय सूर्य चांद कुम्भ को छोड़कर चाय की खूब पैदावार होती है । फूल खेत कहलाने वाले चांग ह्वा में नाना प्रकार वाले ताजे फूल देख जा सकते हैं ।

जी हां , सुश्री शन ने ठीक कहा कि ताईवान के गांवों का प्राकृतिक सौंदर्य अलग ढंग का है । मौजूदा जलडमरुमध्य पर्यटन मेले में थाईवान की पर्यटन एजेंसियों ने बड़ी संजीदगी के साथ अंगिनत रुचिकर ग्रामीण लाइनें तैयार की हैं । चा ई कांऊटी के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान चुंग मिंग शी ने हमारे संवाददाता को आली पर्वत की चाय से अगवत करा दिया । उन का कहना है,

हमें आशा है कि पर्यटक आली पर्वत के दौरे पर जायेंगे और वहां पर आली चाय चखेंगे । पर सिर्फ चाय पीने का अर्थ नहीं है , वहां पर हम पर्यटकों को चाय उगाने के पर्यावरण , उत्पादन , चाय बनाने की प्रक्रिया से चाय की जीवन कला और चाय से तैयार स्वादिष्ट भोजन भी दर्शायेंगे ।

ई लान कांऊटी की चौशी टाऊशीप कमेटी के प्रधान सचिव यो वन श्यांग ने कहा कि ई लान में थाईवान के अनेक विश्राम कृषि क्षेत्र उपलब्ध हैं और वहां थाईवान का प्रथम विकसित विश्राम कृषि क्षेत्र भी है ।

ई लान कांऊटी के चौ शी टाऊशीप में थाईवान का सब से बड़ी विशेषता वाला गर्म समतल क्षेत्रीय चश्मा है , इतना ही नहीं , चश्मे के प्रयोग से बहुत ज्यादा पालन उद्योगों का विकास भी हुआ है , इसी बीच रोगों के उपचार और स्वास्थ्य के लिये गर्म चश्मे का प्रयोग भी किया जाता है ।

चीन की मुख्य भूमि के फू च्येन प्रांत व थाईवान के ग्रामीण पर्यटन कार्य को बढावा देने के लिये इस जलडमरुमध्य पर्यटन मेले में ई लान कांऊटी समेत थाईवान के दस कस्बों व फू च्येन प्रांत के शा मन शहर के तिन शी कस्बे समेत दस कस्बों ने साथ मिलकर फू च्येन व थाईवान के ग्रामीण पर्यटन विकास व सहयोग घाषणा पत्र संपन्न किया ।

थाईवान की पर्यटन एजेंसियों ने कहा कि फू च्येन व थाईवान पर्यटन जगतों के बीच सहयोग मजबूत बनाने के लिये यह जरूरी है कि न सिर्फ थाईवान के खूब सूरत ग्रामीम सौंदर्य से मुख्य भूमि के पर्यटकों को अवगत कराया जाये , बल्कि फू च्येन प्रांत के सुंदर ग्रामीण दृश्यों का थाईवान के मित्रों को परिचय दिया जाए। फिंग तुंग कांऊटी के हंग छुन प्रायद्वीप पर्यटन उद्योग संघ की परिषद के अध्यक्ष क्वो ची ई ने कहा,

फू च्येन प्रांत से थाईवान का रिश्ता अलग नहीं किया जा सकता , थाईवान के बहुत ज्यादा निवासियों की जन्मभूमि फू च्येन प्रांत में है । मातृभूमि में बढ़िया पर्यटन संसाधनों का प्रचार प्रसार करना हमारा अपहार्य कार्य है ।

मौजूदा जलडमरुमध्य पर्यटन मेले में फू च्येन प्रदर्शनी क्षेत्र में विशेष तौर पर फू च्येन ग्रामीण पर्यटन मंडल भी लगाया गया है । फू च्येन प्रांत के फू थ्येन शहर के श्यो यू क्षेत्र के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान ह्वांग ऊ लुंग ने हमारे संवाददाता को श्यो यू ग्रामीण सुंदर समुद्रीय दृश्य का परिचय दिया ।

आज हम ग्रामीण पर्यटन कार्य को लोकप्रिय बनाने के लिये आये हैं । श्यो यू के समद्री संसाधनों की भरमार होती है , समुद्रीय रेखा बहुत लम्बी है , बीच और समुद्री जल बहुत सुंदर है । पर्वतीय संसाधन भी अत्यंत समृद्ध हैं , यह पहाड़ी क्षेत्र फू च्येन प्रांत के ग्रामीण पर्यटन का आदर्श क्षेत्र माना जाता है ।

प्रधान ह्वांग ने हमारे संवाददाता से कहा कि फू च्येन व थाईवान के बीच ग्रामीण पर्यटन सहयोग की मजबूती से उन्हें और बढ़िया विकास मौका मिलेगा । फू च्येन के साथ थाईवान का विशेष स्थलीय संबंध है , जिस से फू च्येन व थाईवान के बीच ग्रामीण पर्यटन के विषय और अधिक विविधतापूर्ण होंगे , इन दोनों क्षेत्रों के ग्रामीण पर्यटन का सहयोग सांस्कृतिक जेड़ की खोज से जुड़ेगा ।

फू च्येन व ताईवान के बीच ग्रामीण पर्यटन के सहयोग की संभावना मौजूद है , इन दोनों क्षेत्रों की पर्यटन एजेंसियों ने पर्यटन लाइनों का तैयारी काम भी शुरु किया है । शामन शहर की छान शिंग अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एजेसी के महा निदेशक लिन चा एन का मानना है कि दक्षिण फू च्येन का ग्रामीण पर्यटन थाईवान के ग्रामीण पर्टन से मिलता जुलता है , दोनों क्षेत्रों का पर्यटन सहयोग धीरे धीरे बढावा दिया जा सकता है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040