इस साल चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ाने के लिए चाइना रेडियो इंटरनेशनल के तत्वावधान में चीन-भारत मैत्री संघ और चीन स्थित भारतीय दूतावास की सहायता में चीनी लोगों में भारतीय गीत व नृत्य वेब कला प्रतियोगिता 5 नवंबर को शुरू होगी। एक भव्य भारतीय कला प्रदर्शन लोगों के सामने आने वाला है।
वर्तमान कला प्रतियोगिता की औपचारिक वेबसाइट है http://yindugewu.cri.cn/मशहूर चीनी वेबसाइट, अखबार और मोबाइल मीडिया प्रतियोगिता का समर्थन करेंगे। देशी-विदेशी चीनी मूल के नेटीजन वेबसाइटों पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं। विजेता को भारत जाने का मौका मिलेगा।
(ललिता)