Web  hindi.cri.cn
एशियाड की तैयारी से क्वांग चो वासियों का जीवन बदला
2010-11-05 11:11:04
जुलाई 2004 में क्वांगचो को 16वें एशियाड की मेजबानी मिलने के बाद क्वांगचो तैयारियों में लग गया था। अब क्वांगचो का नया चेहरा दिखाई देने लगा है। सुंदर क्वांगचो और उत्साहपूर्ण क्वांगचो वासी एशियाड में भाग लेने वाले विभिन्न एशियाई देशों के दोस्तों का इंतजार कर रहे हैं ।

एशियाड की तैयारी में क्वांगचो ने पानी ,हवा ,आवास व यातायात के सुधार के लिए काफी प्रयास किए। क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उपाध्यक्ष व क्वांग चो के मेयर वांग छिंग ल्यांग ने कहा कि काफी मेहनत के बाद क्वांगचो शहर के चेहरे में व्यापाक बदलाव आया है । क्वांगचो का आकाश अधिक नीला हो गया है ,पानी भी अधिक साफ हो गया है,यातायात व्यवस्था अधिक सुगम हो गयी है और शहर अधिक सुंदर लगने लगा है। उन्होंने कहा ,हमने यह नारा दिया कि एशियाड की अगवानी से नये जीवन का सृजन करो। इसका मतलब है कि एशियाड के आयोजन से हम क्वांगचो वासियों को नया जीवन वातावरण और नयी जीवन सुविधाएं मुहैया करेंगे ताकि क्वांग चो वासियों का जीवन स्तर उन्नत हो सके।

क्वांग चो चीन के पांच सबसे बडे शहरों में से एक है ।यहां साल भर हरियाली दिखाई देती है, उसे फूलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। एशियाड करीब होने के साथ क्वांग चो म्यूनिसिपल सरकार ने शहर को हरा-भरा करने के कार्य को मजबूत किया और कई मुख्य मार्गों के दोनों किनारों पर अधिक घास के मैदान व छोटे वनस्पति उद्यानों का निर्माण किया ,जिससे क्वांग चो अधिक सुंदर दिखने लगा है।

तुंग फंग हरा चौक क्वांग चो के केंद्र में स्थित है । इस चौक पर आकर आप भूल जाएंगे कि आप भीड़ भाड़ व कोलाहल वाले तुंग फंग मार्ग के पास हैं ।क्वांग चो शहर के युए यो जिले के निर्माण व जल मामलात ब्यूरो के उप निदेशक चंग श्यो छुए ने बताया कि तुंग फंग हरा चौक स्थानीय नागरिकों के लिए आराम करने का एक अच्छा स्थल है । उन्होंने बताया ,पहले क्वांग चो के केंद्रीय क्षेत्र में बडे पेड़ होते थे। इसके चलते हमने बडे़ पेड़ लगाने की बडी कोशिश की । बडे पे़ड का छाया ज्यादा भी अधिक होती है और उसके नीचे बैठना आरामदेह होता है।बाद में हम वहां कुछ कुर्सियां और व्यायाम उपकरण लगाएंगे ।

जीवन पर्यावरण के सुधार से क्वांग चो वासी काफी संतुष्ट हैं ।क्वांग चो वासी चेन फांग ने बताया ,शहर के कुछ क्षेत्र बहुत गंदे थे ।अब यह सचमुच एक फूलों का शहर बन गया है। हर जगह हरा भरा दिखाई देता है ।

क्वांग चो एशियाड व पैरा एशियाड के दौरान क्वांग चो म्युनिसिपल सरकार क्वांग चो नागरिकों की भलाई के लिए दस विशेष कदम उठाएगी ,जिनमें अतिरिक्त छुट्टियां ,शुल्क के बिना सार्वजनिक यातायात सेवा ,पर्यटन की उदार नीति ,मुख्य एशियाड स्टेडियमों का दौरा ,मुफ्त रूप से इंटरनेट की उपलब्धता इत्यादि ।पहली नवंबर से क्वांग चो के सभी सार्वजनिक यातायात और मेट्रो मुफ्त रूप से चलने लगे हैं।

क्वांग चो एशियाड में कुल 70 स्टेडियमों का इस्तेमाल होगा ,जिनमें से 53 प्रतियोगिताओं के लिए और 17 अभ्यास के लिए हैं ।क्वांग चो शहर के उप मेयर शु रुइ शंग ने बताया कि एशियाड स्टेडियमों के निर्माण में एशियाड के बाद उनके इस्तेमाल का पूरा ख्याल किया गया है ताकि एशियाड की भलाई व्यापक आम आदमी तक पहुंच सके ।श्यु रुइ शंग ने बताया ,आम लोगों को एशियाड के आयोजन की भलाई पहुंचाना एशियाड स्टेडियमों के निर्माण का एक मुख्य उद्देश्य भी है ।एशियाड स्टेडियमों के डिजाइन व पता शहर के विकास और सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन की जरूरतों से जोडा गया है ।हमने स्टेडियमों की विविधि भूमिकाओं और उनके आसपास के सहायक संस्थापकों के सुधार पर जोर दिया है।

सूत्रों के अनुसार क्वांग चो एशियाड गांव एशियाड के बाद नयी नागरिक कालोनी बन जाएगा । कुछ एशियाड स्टेडियम एशियाड के बाद सार्वजनिक व्यायाम के स्थल बन जाएंगे और कुछ स्टेडियम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लायक होंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040