Web  hindi.cri.cn
चीनी जातियों की आम जानकारी
2010-11-01 10:58:23
चीन एक जाती बहुल देश ही नहीं, बल्कि विश्व में जन संख्या की दृष्टि से सब से बड़ा देश भी है। हम आप लोगों को चीन की विविधतापूर्ण जातियों एवं त्यौहारों की आम जानकारी देंगे।

अब चीन की जन संख्या एक अरब 30 करोड़ और कुल 56 जातियां हैं। चीन की जातियों में हान जाति, मंगोल जाति, ह्वी जाति, तिब्बती जाति, उइगुर जाति, म्याओ जाति, यी जाति, ज्वांग जाति, बुयी जाति, कोरियाई जाति , मान जाति, तोंग जाति, याओ जाति, पाई जाति, थुचा जाति, हानि जाति, कज़ाख जाति, ताई जाति आदि 56 जातियां होती हैं। इन के अलावा, चीन में कई ऐसी आबादी है, जिन की जाती की शिनाख्त अब नहीं हो पायी है।

चीन में हान जाति की जन संख्या देश की कुल जन संख्या का लगभग 92 प्रतिशत है , और अन्य अल्पसंख्यक जातियों की कुल जन संख्या देश का 8 प्रतिशत है। हान जाति की तुलना में अन्य 55 जातियों की जन संख्या कम होने के कारण उन्हें अल्पसंख्यक जाति कहलाती है। अल्पसंख्यक जातियां मुख्य तौर पर उत्तर पश्चिमी , दक्षिण पश्चिमी, तथा उत्तर पूर्व चीन में रहती हैं।

चीनी राष्ट्र के विकास के कालंतर में चीन की आबादी की एक ऐसी स्थिति बन गई है , जिस में मौटे तौर पर विभिन्न जातियों के लोग बहु संख्यक हान जाति के साथ साथ साथ रहते हैं और हान जाति प्रमुख होती है , लेकिन सापेक्षा की तौर पर कुछ स्थानों में अल्पसंख्यक जाति बहुल आबादी भी बन जाती है । 55 अल्पसंख्यक जातियों में ह्वी जाति और मान जाति हान जाति की भाषा का प्रयोग करने के अलावा अन्य अल्पसंख्यक जातियां अपनी अपनी भाषा व बोली बोलती हैं । लम्बे अरसे में चीन की 56 जातियां 96 लाख वर्गकिलोमीटर की भूमि में मेलमिलाप के साथ रहती हैं , और साथ साथ चीन के पूराने इतिहास और रंगबिरंगी संस्कृति का सृजन करती हैं ।

चीन की अल्पसंख्यक जातियों के त्यौहार बहुत ज्यादा हैं । हरेक अल्पसंख्यक जाति के अपने अपने महत्वपूर्ण त्यौहार होते हैं । मसलन् तिब्बती जाति के नव वर्ष त्यौहार, ताई जाति का जल छिड़काव उत्सव, यी जाति का मशाल उत्सव, पाई जाति का सान तीसरा माह त्यौहार ,ज्वांग जाति का गायन स्पर्धा त्यौहार तथा मंगोल जाति के नडामू त्यौहार आदि आदि । कुछ स्थानीय सरकारों ने अपने जातीय त्यौहारों को कानूनी छुट्टी भी बनाती है, जैसा कि तिब्बत का नव वर्ष त्यौहार और ह्वी जाति के कुर्बान त्यौहार ।

कुर्बान त्यौहार इस्लाम धर्म का परम्परागत त्यौहार है । यह त्यौहार चीन के ह्वी, वेवूर, कज़ाख , उज़बेक, ताजिक, तातार, खर्कज़, सारा, तुंगश्यांग और पाओआन आदि इस्लाम धर्म को मानने वाली जातियों में मनाया जाता है । अरब में यह त्यौहार ईद उल जुहा कहा जाता है । इस्लामी पंचांग के अनुसार हर वर्ष के बारहवें माह की दस तारीख को कुर्बान त्यौहार की खुशियां मनायी जाती है । त्यौहार के दिन की सुबह मुसलमान लोग नहा कर अच्छे कपड़े पहनते मस्जिद जाकर नमाज पढ़ते हैं । त्यौहार के दिन हर परिवार में बकरी, ऊंट और गाय का वध किया जाता है और उन का मित्रों और रिश्तेदारों में बंटवारा किया जाता है और मेहमानों का सत्कार किया जाता है । चीन के शिन्च्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में कुर्बान त्यौहार मनाते समय भव्य मिलन समारोह आयोजित किया जाता है । कज़ाख, कर्कज़ ताजिक तथा उज़बेक आदि जातियों में कुर्बान के त्यौहार के दौरान घुड़दौड़ , कुश्ती और बकरी छीनने का खेल भी आयेजित किए जाते हैं ।

चीन की ह्वी , कजाख , उजबेक , ताजिक , कर्कज , सारा , तुंगश्यांग और पाओआन जातियों में ईद उल फितर भी मनाया जाता है । इस्लामी पंचांग के अनुसार हर साल के दसवें माह के शुरू में ईद उल फितर मनाया जाता है । साल के नौवें माह से मुस्लिम रमजान मनाते हैं , जो 29 या 30 दिन तक चलता है । रमजान के महीने में चीनी मुसलमान रोजा रखते है । रमजान के अंत में ईद उल फितर का दिन खूब भव्य रूप से मनाया जाता है , इस उत्सव से पहले लोग मकानों औप आंगनों की सफाई करते हैं और नहाते हैं । बहुत से युवक युवती इस दिन शादी ब्याह करते हैं।

तिब्बती नव वर्ष तिब्बती जाति का सब से बड़ा त्यौहार है , त्यौहार तिब्बती पंचांग के अनुसार, हर वर्ष के पहले माह के प्रथम दिन से लगातार 15 दिनों तक चलता है । नव वर्ष के दिन की सुबह तिब्बती लोग सुन्दर कपड़े पहनकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हैं और आसपास के मंदिरों में पूजा करने जाते हैं । तिब्बती लोग टोलियों में बंट कर सड़कों पर नाचते गाते हैं, लेकिन रिश्तेदारों के घर में नहीं जा सकते ।

नदाम समारोह चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश, कानसू, छिंगहाई और शिन्च्यांग में रह रहे मंगोल जाति के लोगों का परम्परागत त्यौहार है । हर वर्ष के जुलाई और अगस्त माह में घास मैदान में जलवायु अच्छा होता है व घास पौधे हराभरा होता है और मौसम बहुत सुहावना है , तो नदाम समारोह आयोजित किया जाता है । नदाम मंगोल भाषा में मंनोरंजन और खेलकूद का अर्थ है , जिस का इतिहास बहुत लम्बा पुराना है । अतीत के समय में नदाम समारोह के दौरान धार्मिक गतिविधि भी चलायी जाती थी । वर्तमान में नदाम समारोह का मुख्य विष्य कुश्ती , घुड़दौड़ और तीरंदाजी आदि परम्परागत खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और कुछ स्थानों में पद मैदान के खेल , रस्सी कसीस का खेल ,वालिबाल और बास्केटबाल आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040