2010 शांगहाई विश्व मेले का शिखर मंच 31 अक्तूबर को पूर्वी चीन के शांगहाई में आयोजित हुआ, जिस का मुख्य विषय है शहरी सृजन और अनवरत विकास। मंच में शांगहाई घोषणा पत्र जारी किया गया।
शांगहाई घोषणा पत्र में अनवरत विकास की विचारधारा को केंद्र बनाकर वातावरण, विज्ञान व तकनीक, सूचनाकरण, संस्कृति, कम्युनिटि निर्माण एवं शहरी विकास पांच क्षेत्रों से प्रस्थान होकर शहरी समस्याओं को हल करने के उपायों तथा शहरों के अनवरत विकास पर ध्यान दिया गया है। चीनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन कमेटी के अध्यक्ष, शांगहाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष वैन चीफेई ने परिचय देते हुए बताया कि शांगहाई घोषणा पत्र विश्व मेले की प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं सिलसिलेवार मंचों के विचारों व उपलब्धियों का सारांश है, जिस ने शहरों के अनवरत विकास सवाल पर शांगहाई विश्व मेले में शरीक प्रदर्शनी पक्षों की सहमत्तियों को प्रतिबिंबित किया है, जो शांगहाई विश्व मेले की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
शांगहाई घोषणा पत्र में हर वर्ष की 31 अक्तूबर को विश्व शहर दिवस निर्धारित करने का सुझाव भी दिया गया।
शिखर मंच के समापन के बाद आयोजित एक न्यूज ब्रिफिंग में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के महा सचिव लोसेटेल्स ने शांगहाई विश्व मेले का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व मेला इतिहास में सब से ध्यानाकर्षक विश्व मेला है, जो विश्व मेले का एक मील पत्थर है। (श्याओयांग)