पहली नवम्बर को निकलने वाले चीनी अखबार जन दैनिक में संपादकीय जारी कर शांगहाई विश्व मेले की सफल समापत्ति बधाई दी गयी है और विश्व मेले की मानसिक उपलब्धियों का उच्च मूल्याकन किया गया है।
संपादकीय में बताया गया है कि 7 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा दर्शकों ने विश्व मेले का दौरा किया। पिछले 6 महीनों में शांगहाई विश्व मेले ने चीनी जनता व विभिन्न देशों की जनता के बीच आदान प्रदान के नया अध्याय जोड़ा है और मनुष्य की विभिन्न सभ्यताओं के बीच आदान प्रदान का नया अध्याय भी लिखा है।
संपादकीय में यह भी कहा गया है कि शहर संबंधी विषय पर आधारित शांगहाई विश्व मेला संपन्न हो गया है, लेकिन, शहरों के प्रति दुनिया की आशा और विश्व मेले के प्रति अपेक्षा हमेशा ही बनी रहेगी। मानव की जीवन शक्ति, प्रेगति एवं बुद्धिमता को प्रोत्साहित करने वाली विश्व मेले की भावना हमेशा ओजस्वी रहेगी। (श्याओयांग)