2010 शांगहाई विश्व मेले का शिखर मंच 31 अक्तूबर को पूर्वी चीन के शांगहाई में आयोजित हुआ, जिस का मुख्य विषय है शहरी सृजन और अनवरत विकास। चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने मंच के उद्घाटन समारोह में अहम भाषण दिया।
श्री वन चापाओ ने अपने भाषण में कहा कि बेहतर शहर, बेहतर जीवन के विषय पर आधारित शांगहाई विश्व मेले में शहरी विकास के क्षेत्र में मानव जाति की संयुक्त बुद्धिमता संजोए हुई है, विश्व मेला इतिहास में एक शानदार अध्याय जुड़ा है, वह एक कामयाब, शानदार और अविस्मरणीय समारोह है। उन्हों ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले ने मानव जाति की प्रगति अभिव्यक्त की है और मानव के सामने मौजूद चुनौतियां, उस की चिंता और परेशानी भी प्रतिबिंबित हुई हैं। विश्व मेले की आदर्श अवधारणा को विकसित करने का अर्थ है कि मानव हाथ में हाथ डालकर विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला करे और समान रूप से मानव जाति के शांति व विकास को बढ़ावा दे।
श्री वन चापाओ ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले की सफलता ने सुधार व खुलेपन कार्य बढ़ाने में चीन के विश्वास व संकल्प सुदृद कर दिया है। चीन अदम्य रूप से शांतिपूर्ण विकास और खुलेपन युक्त रास्ते पर आगे बढ़ेगा और विश्व के विभिन्न देशों की श्रेष्ठ सभ्य उपलब्धियों को सीखते हुए विभिन्न देशों के साथ सहयोग गहरा करेगा और मानव के सभ्यता व प्रगति कार्य के लिए और बड़ा योगदान देगा।
संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून, अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के महा सचिव लॉससेरटल्स मंच के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए और भाषण भी दिए।
एक दिन का शिखर मंट विश्व मेले के विभिन्न मंचों में सर्वोच्च स्तर का है, जिस में शहरी विकास के सामने उभरी समस्याओं पर विचार विमर्श होगा।