Web  hindi.cri.cn
एशियाड की तैयारी में क्वांग तुंग के आर्थिक विकास को बढ़ावा
2010-10-29 15:11:09
16 वां एशियाड अगले महीने नवंबर में दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत की राजधानी क्वांग चो में आयोजित होगा । हाल ही में क्वांग तुंग प्रांत के गवर्नर हुआंग हुआ हुआ ने संवाददाताओं से क्वांग तुंग के आर्थिक विकास पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में क्वांग तुंग प्रांत ने क्वांग चो एशियाड व पैरा एशियाड के आयोजन को देखते हुए आर्थिक विकास के तरीके के बदलाव से केंद्रित होकर बेहतर व तेज आर्थिक व सामाजिक विकास को बढावा दिया ।

गर्वनर हुआंग हुआ हुआ ने बताया कि क्वांग चो एशियाड की सभी तैयारियां समाप्त होने वाली हैं। क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति सृजनात्मक भावना से तैयारी करती आयी है और क्वांग चो एशियाड को एक विशिष्ट व उच्च स्तरीय एशियाई खेल समारोह का आयोजन करने की पूरी कोशिश करेगी । एशियाड की तैयारी में एशियाड आयोजन समिति सरकार की नेतृत्वकारी भूमिका निभाकर कम खर्च व उच्च कुशलता के सिद्धांत पर कायम रही है। प्रतियोगिताओं के गठन में खिलाडियों को पेशेवर सेवा प्रदान करने पर जोर लगाया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य रस्मों की तैयारियों में परंपरागत चीनी संस्कृति और रंगबिरंगी स्थानीय संस्कृति को जोडा गया और एशियाई संस्कृतियों की विविधता पर बल दिया गया ।

हुआंग हुआ हुआ ने कहा कि एशियाड की तैयारियों में क्वांग तुंग प्रांत के आर्थिक विकास की स्थिति अच्छी रही ।वर्ष 2009 में क्वांग तुंग प्रांत का सकल घरेलू उत्पादन यानी जी डी पी 39 खरब 48 अरब 30 करोड य्वान जा पहुंचा ,जो गतवर्ष से 9.7 प्रतिशत बढा और चीन के कुल जी डी पी का एक नौवां हिस्सा है । क्वांग तुंग प्रांत की प्रतिव्यक्ति जी डी पी 40 हजार य्वान से अधिक रही ,जो गतवर्ष से 8.6 प्रतिशत बढा । उल्लेखनीय बात है कि क्वांग तुंग प्रांत के आयात निर्यात की कुल रकम देश के कुल आयात निर्यात की एक चौथाई से अधिक है ।इस साल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट व घरेलू प्राकृतिक आपदाओं के कुप्रभाव के बावजूद क्वांग तुंग प्रांत ने मैक्रो आर्थिक नियंत्रण को मजबूत कर सिलसिलेवार कदम उठाया और बहतर आर्थिक विकास का रूझान बरकरार बनाए रखा ।उन्होंने बताया ,क्वांग तुंग प्रांत का अच्छा व तेज विकास रहा और व्यवसायों के ढांचागत सुधार में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुईं ।हम ने घरेलू मांग के विस्तार और बाहरी मांग की स्थिरता दोनों पहलुओं पर कायम रहकर उपभोग और पूंजी निवेश को बढावा दिया ।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट और चीनी मुद्रा रन मिन बी की मूल्य वृद्धि से इधर कुछ साल क्वांग तुंग प्रांत के निर्यात को गंभीर चुनौती मिली ।इन चुनौतियों के सामने क्वांग तुंग प्रांत ने सेवा उद्योग व अपेक्षाकृत प्रगतिशील विनिर्माण के विकास को महत्व देते हुए व्यवसायों के समायोजन को बढावा दिया ताकि आर्थिक विकास का नया स्तंभ ढूंढा जाए । गर्वनर हुआंग हुआ हुआ ने बताया ,हम प्रगतिशील सेवा उद्योग और विनिर्माण उद्योग पर कायम रहकर नये व्यवसायों के निर्माण की योजना बनायी और 12 महत्वपूर्ण व्यवसायों के समायोजन को मजबूत किया ।हम आधुनिक उद्योग के तेज विकास में 11 खरब 94 अरब 50 करोड य्वान की पूंजी लगाएंगे ।

सूचना जमाने में सृजन विकास की जीवनी शक्ति है ।इस साल क्वांग तुंग प्रांत ने 10 बडी सृजन परियोजनाएं प्रस्तुत कीं और उच्च व नवीन व्यवसाय उद्यान के विकास में बडी पूंजी लगायी ताकि उपजों की अतिरिक्त मूल्य बढ सके ।इस पक्ष की चर्चा करते हुए हुआंग हुआ हुआ ने बताया ,प्रगतिशील आद्योगिक रोबोट और रिमोटर कंट्रोल उपकरणों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रो में क्वांग तुंग को सिलसिलेवार बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त हुए हैं । क्वांग चो की ज्ञान उद्यान परियोजना का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू हुआ है ,जिसमें बडी संख्या वाली सृजनात्मक परियोजनाएं बसी हैं ।

रन मिन बी की मूल्य वृद्धि के दबाव की चर्चा करते हुए हुआंग हुआ हुआ ने बताया कि क्वांग तुंग प्रांत सक्रियता से निर्यातित उत्पादों के ढांचे का सुधार करेगा और ज्यादा अतिरिक्त मूल्य संपन्न उत्पादों के निर्यात को प्रेरणा देगा और निर्यातोन्मुख सरल विनिर्माण उद्यमों के अपडेट को बढाएगा ।इसके अलावा क्वांग तुंग मकाओ व हांगकांग के घनिष्ठ सहयोग को मजबूत करेगा।

हुआंग हुआ हुआ ने बताया कि इस जनवरी से इस अगस्त तक क्वांग तुंग प्रांत की जी डी पी 27 खरब 30 अरब 50 करोड य्वान रही ,जो पिछले साल की समान अवधि से 12.3 प्रतिशत अधिक रही। कहा जा सकता है कि क्वांग तुंग प्रांत के आर्थिक विकास और ढांचागत सुधार में बेहतर रूझान नजर आ रहा है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040