Web  hindi.cri.cn
19वां उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेला संतोषजनक समाप्त हुआ
2010-11-04 09:04:49
दोस्तो, उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेला सिन्चांड में हर साल आयोजित आर्थिक व व्यापारिक भव्य समारोह है। इस साल पांच दिवसीय 19वां उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेला पहला सितम्बर को संपन्न हुआ। इस वर्ष के मेले में सौदे की रक्म प्रथम बार खरब चीनी य्वान को पार कर गयी है, जिस ने अगले वर्ष इस मेले को चीन-एशिया व युरोप मेले के रूप में बदलने के लिए दृढ़ आधार तैयार किया है।

19 सालों से सिन्चांड रहने वालों ने उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले की गहरा भावना की है। सिन्चांड के बहुत विशेषता वाले उत्पाद मेले के जरिये दुनिया के लिए जाना जाता है।

सिन्चांड के केश की शीयिंगचीशा काऊंटी से आये बुजुर्ग वूफूर रिहेमान स्थानीय हस्तशिल्प निर्माण का प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। उन्होंने लगातार 18 बार मेलों में भाग लिया है। उन्होंने हमें बताया कि उन के उद्यम ने उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले के विकास के चलते विकास प्राप्त किया है। उन का कहना है

मेरी याद है कि हमारी पहली बार भागीदारी के समय हमारे उत्पादों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है और किस्मों की कमी भी है। मेले के जरिये हमारे उत्पाद लोगों के लिये जाना जाता है, जिससे उत्पादों की बिक्री का विस्तार हुआ और हमारी आय भी बढ़ी।

सिन्चांड के शीफांग सड़क की लोक कलाकार शान श्यू मेइ ने संवाददाता को बताया कि उन के कपड़े से बनाने गुड़िया उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले से प्रसिद्ध बने हैं। उन्होंने कहा

मेरी रचना 2004 में आयोजित उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले के जरिये प्रस्तुत की गयी और प्रसिद्ध बनी हैं। पिछले में लोगों को मेरी रचनाओं से परिचित नहीं है।

सिन्चांड के विशेषता वाले उत्पादों के प्रदर्शनी के अलावा उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले ने मेले में उपस्थित व्यापारियों को अधिक व्यापक मंच प्रदान किया है। हांगकांग से आये व्यापारी यान च्यू चेइ ने हमारे संवाददाता बताया कि मेले की भागीदारी से उन्होंने सिन्चांड में पूंजी लगाने की योजना बनायी। इस साल आयोजित मेले में भाग लेने के लिये उन्होंने अच्छी तरह तैयारी की है। उन का कहना है

हमारी कंपनी ने सिन्चांड में पूंजी लगायी है और मैं ने मेले में तीन बार भाग लिया है। मेरी आशा है कि उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले के जरिये हमारी कंपनी को सिन्चांड यहां तक मध्य एशिया में पूंजी और लगायी जाएगी।

मौजूदा मेले में 22 देशों व चीनी हांगकांग, थाइवान क्षेत्रों से आये संगठनों, संस्थाओं व उद्यमों ने स्टाल पंजीकृत की है और अंतर्राष्ट्रीय स्टालों की संख्या प्रथम बार 100 से अधिक है और विदेश महमानों की संख्या 1000 से अधिक है।

सिन्चांड मध्य एशिया के विभिन्न देशों से लगे है और दोनों के बीच आपसी अधिक समझ व सहयोग की अभिलाषा भी है। मध्य एशिया से लगे सिन्चांड के कुई काऊंटी व शहर मेले के मौके का लाभ उठाकर इन देशों के साथ आदान-प्रदान गहराते हैं। थाछेंग शहर के उपमेयर चुन यी वेइ ने कहा

हम कजाखस्तान के साथ सक्रिय रूप से आवाजाही कर रहे हैं। दूसरा दिसम्बर 2009 में थाछेंग शहर व कजाखस्तान ने सीमा व्यापार साकार किया। सीमा व्यापार बाजार में स्थानीय विशेषता वाले उद्योग, कृषि, घरेलू उपकरणों व प्रकाश उद्योग तथा जूते आदि उत्पाद शामिल हैं।

उत्तर सिन्चांड स्थित अलेथाइ की चीमूनाइ काऊंटी ऐतिहासिक व्यापारिक बंदरगाह है। चीमूनाइ के उप काऊंटी सिर चुन चेन यान ने कहा

चीमूनाइ के उत्तर सिन्चांड की विशेषता वाले पार्ट काऊंटी के रूप में तीन विशेषता मिल सकती हैं। वे अलग अलग हैः पार्ट सीमा व्यापर, सीमांत आर्थिक सहयोग क्षेत्र और बंदरगाह पर्यटन। मौजूदा मेले में सौदे की रक्म 12 करोड़ अमरिकी डालर तक पहुंची है।

मौजूदा मेले में न केवल कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजखस्तान, उचिबेकस्तान, ईरान, मंगोलिया, पाकिस्तान, अफगान, बाइरूस, भारत आदि देशों की सरकार, उद्योग व वाणिज्य जगतों तथा वित्त जगतों के प्रतिनिधि व्यापार के अवसरों की तलाश सिन्चांड आये, बल्कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने प्रथम बार शांगहाई सहयोग संगठन के विभिन्न सदस्य देशों, प्रेक्षक देश व वार्तालाप साझेदार देशों को मेले में भागीदारी के लिये आमंत्रित किया और विभिन्न देशों के व्यापार व पूंजी वातावरण, पर्यटन व संस्कृति तथा रीति रिवाजों के प्रचार-प्रसार के लिये मेले में राष्ट्रीय छवि स्टाल की स्थापना भी की, जिस से मेले का स्तर और बढ़ा।

2011 में मेले को चीन-एशिया व युरोप मेले के रूप में बदलेगा। उरुमछी वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले ने स्थानीय सीमांत व्यापारिक मेले से बढ़कर कदम ब कदम क्षेत्रीय वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले का विकास किया और वह चीन व पड़ोसी देशों के बीच सहयोग व आदान प्रदान का अधिक उच्च मंच बन रहा है।

तुर्की वैदेशिक व्यापार विभाग के उपप्रभारी सेमालेटिन तामलासी मेले पर चर्चा करते हुए कहा

2011 में मेले को चीन-एशिया व युरोप मेले के रूप में बदलेगा, जो एक अच्छी बात है और अधिक तुर्की से आने वाले व्यापारी मेले में भाग लेंगे। इस के अलावा मेले के विकास के चलते मुझे विश्वास है कि मेले पर अधिक यूरोपीय उद्यमों का ध्यान केंद्रित होगा। हम मेले में भागीदारी चाहने वाले तुर्की उद्यमों का समर्थन देंगे और चीन में पूंजी लगाने को प्रोत्साहित करेंगे। इसलिये विश्वास है कि अधिक तुर्की उद्यम मेले में भाग लेने के लिये चीन आएंगे।

(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040