Web  hindi.cri.cn
बीजिंग में आयोजित प्रथम नैतिक व्यापार मेला
2010-10-25 16:32:38

"नैतिक व्यापार" चीन के लिए नया है। यह एक प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि है जो सामाजिक और पर्यावरण संबंधी जिम्मेदार होने का प्रयास करती है। "नैतिक व्यापार" उत्पादों का प्रदर्शन-बाज़ार चीन की राजधानी बीजिंग में पहली बार चित्रित किया गया था। चलिए हमारे संवाददाता का पीछा करते है और इस मेले के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। बीजिंग शहर में लामा मन्दिर के पास एक ग्रीक रेस्तरां में स्थानीय कारीगर, चीन के गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक उद्यमों के प्रतिनिधि गहने, पर्स और शॉल सहित हस्त शिल्प-वस्तुएं बेच रहे हैं।

यह है बीजिंग का प्रथम नैतिक व्यापार मेला, चाइनीज़ कनेडियन नाथन झांग के दिमाग की उपज। झांग का कहना है कि इस मेले का उद्देश्य बीजिंगवासियों में चीन के परोपकारी समूहों को बढ़ावा देना है।

"मैं इस अवसर का उपयोग अन्य परोपकारी और सामाजिक उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए करना चाहता हूँ, क्योंकि उन्हें यहाँ बहुत अच्छी तरह से आगे नहीं बढ़ाया गया है। जब से मैं उनके साथ काम कर रहा हूँ, मैं इस अवसर का उपयोग उन्हें अन्य समूहों से मिलाने में करना चाहता हूँ। शायद वे चीनी ग्राहकों द्वारा अच्छी तरह से जाने जाते हैं लेकिन प्रवासी समुदाय द्वारा वास्तव में नहीं जाने जाते हैं।"

झांग बीजिंग के मरकजी इलाके में वुदाओइंग गली में स्थित ब्रांडनू नामक एक परोपकारी दुकान के संस्थापक हैं। इस दुकान में ग्रामीण चीनी महिलाओं और मानसिक रूप से या शारीरिक रूप से विकलांग लोगों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पाद बिकते हैं।

झांग कहते हैं कि उनकी दुकान का उद्देश्य समर्थन और संसाधान के रूप में ग्रामीण चीनी महिलाओं की बनी वस्तुओं को बेहतर शहरी बाजारों में पहुँचाना है ताकि उनके लिए स्थाई आजीविका और उनका संवर्धन हो सके। अपनी दुकान की पहली सालगिरह मनाने के लिए झांग ने "नैतिक व्यापार" मेले का आयोजन किया है।

निष्पक्ष व्यापार की ही तरह नैतिक व्यापार भी उन्हीं व्यवसाय प्रथा, अवधारणों पर चलता है जहाँ व्यवसाय सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यापार या पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए है।

इस प्रकार के व्यापार का उद्देश्य केवल उन उत्पादकों और कार्यकर्ताओं के साथ काम करना है जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और स्थिर बनाए रखने में मदद कर सकें। झांग की दोस्त जोस्फीन ब्रिटेन से हैं। वे चीन में छः साल से हैं और वापस जाने से पहले वे अपने रिश्तेदारों और मित्रों के लिए मेले से उपहार खरीद रही हैं।

" नाथन ने अपना इतना समय और ऊर्जा इस क्षेत्र में डाल दिया है। मैं तो कभी-कभी यह सोचती हूँ कि वास्तव में रात को सोते भी हैं कि नहीं क्योंकि वे इतना कठिन परिश्रम करते हैं, अपनी जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए जैसा कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है- एक महिला की मदद करने का अर्थ है एक परिवार की मदद करना। प्रवासी समुदाय के पास काफी पैसा है, जिसे दान समर्थन संस्था और उन समुदायों को वास्तव में लाभ देने के लिए दिया जा सकता है जहाँ हम रहते हैं।"

ज़ान टा तिब्बती सड़क विक्रेता(फेरीवाली)हैं, जो बीजिंग में हस्तशिल्प वस्तुएं बेचती हैं। उन्हें मेले में अपने उत्पाद बेचने के लिए आमंत्रित किया गया है।

"मैं यहाँ तिब्बती गहने बेच रही हूँ जिन्हें मैंने अपने हाथों से बनाया है। इन सब को मैंने डिजाइन किया है और खुद बनाया है। मैं आमतौर पर सड़कों पर अपने उत्पाद बेचती हूँ। मैंने इस तरह के मेलों में कभी भाग नहीं लिया है। मैं बहुत उत्साहित हूँ।"

मेले में मानसिक रूप से विकलांग लोगों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प चीजें भी प्रस्तुत की गई हैं।

बीजिंग हुईलिंग सेवा केन्द्र एक गैर सरकारी संगठन है जो मानसिक रूप से विकलांग लोगों को जीवन कौशल और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है।

वू लियिंग, संगठन की एक पेंटिंग कोच ने बताया कि वे इस मेले में मानसिक रूप से विकलांग लोगों द्वारा बनाए विभिन्न उत्पाद लेकर आई हैं जिनमें कैलेंडर, कंगन और कागज़ के पंखे हैं।

"हम ने कुछ खाली कागज़ के पंखे खरीदे ताकि मानसिक रूप से विकलांग लोग उन पर कुछ लिखें या चित्र बना सकें। अगर लोग उनके उत्पाद खरीदेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।"

वू लियिंग ने बताया कि लाभ का एक हिस्सा इन मानसिक रूप से विकलांग लोगों को वेतन के रूप में दिया जाएगा तथा बाकि का हिस्सा उनके मनोरंजन गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाएगा।

चीन डॉल देखभाल तथा सहायता संस्था ऐसे रोगियों की मदद करती है,जो ओस्टियोजनेसिस इम्परफेक्टा(अस्थिजनन) से पीड़ित हैं।यह बीमारी आनुवंशिक विकार की है और इसमें हड्डियां आसानी से टूट जाती हैं। बाए झंयी, संगठन के सूचना विभाग की प्रबंधक कहती हैं कि उनका समूह रोगियों और स्वंयसेवकों द्वारा निर्मित उत्पादों को बेच रहे हैं ताकि उन परिवारों की मदद कर सकें जो दवाइयों का खर्च नहीं उठा सकते।

"यह एक रोगी द्वारा डिजाइन किया गया पोस्टकार्ड का एक सेट है। यह बहुत सुंदर है। 17 साल की यह मरीज अपनी बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा सकती, लेकिन ऊपरवाले ने उसे चित्रकारी की प्रतिभा दी है। हमने उसके द्वारा बनाए चित्रों में से श्रेष्ठ 8 चुने और उनके पोस्टकार्ड बनाए।"

वांग यदोंग डेंडिलायन सामाजिक उद्यम की बिक्री प्रबंधक हैं।यह उद्यम ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों के बीजिंग में डेंडिलायन मिडिल स्कूल के बच्चों का समर्थन करने के लिए विपण्य उत्पादों और रचनात्मक उपहार उत्पादों को बेचने का काम करते हैं।

"यह फिनिक्स (एक तरह का पक्षी) जिसे आप हमारे स्कूल की दीवार पर बना हुआ देख रहे हैं वास्तव में हमारे छात्रों द्वारा चित्रित किया गया है। हम उनके द्वारा बनाए चित्रों को उत्पाद के रूप में निर्मित करते हैं ताकि हमारे छात्रों को केवल यह न लगे कि उनकी मदद की जा रही है बल्कि वे भी अपने काम के द्वारा समाज में योगदान कर रहे हैं। यह करके उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जो मुझे लगता है कि ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

कई परोपकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे उम्मीद करते हैं कि अपने उत्पाद बेचने के लिए उन्हें अधिक चैनल(मौके) मिलेंगे और वे ज्यादा से ज्यादा ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर सकेंगे।

नाथन झांग इस पर काम कर रहे हैं। वे पिछले दो महिनों से इस मेले के लिए काम कर रहे हैं और उनका मानना है कि यह तो अभी शुरुआत है। वे इस प्रकार का आयोजन हर साल करना चाहते हैं लेकिन वे जानते हैं कि चीन में "नैतिक व्यापार" का भविष्य उज्जवल है तथा इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

हेमा कृपलानी

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040