चीनी पर्यटन शहरों के विकास पर शिखर सम्मेलन 19 अक्तूबर को जी नान शहर में शुरू हुआ।
राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के जनरल समन्वय विभाग के उप निदेशक गौ श्वेन ली और चाइना रेडियो इंटरनेशनल(CRI)के उप-जनरल संपादक मा वे गून आदि जिम्मेदार व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिये। इसके बाद सम्मेलन में पर्यटन शहरों के विकास में सरकार की भूमिका,पर्यटन शहरों के आकर्षण,शहरों के पर्यटन व प्रसारण और पर्यटन एवं आर्थिक विकास के संबंधों जैसे चार विषयों पर विचार व्यक्त किए।
वर्ष 2010 चीनी शहर चुनाव के अहम भाग के रूप में सम्मेलन का लक्ष्य है कि पर्यटन उद्योग के योजनाकारों,भागीदारों और निर्माताओं को एक साथ लाना है,जिससे चीनी पर्यटन शहरों के निर्माण में हासिल उपलब्धियों को दर्शाकर पर्यटन शहरों के भविष्य के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन सीआरआई और जी नान शहर की नगरपालिका मिलकर कर रहे है।
(लिली)