Web  hindi.cri.cn
क्वांगचो एशियन गेम्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं
2010-10-15 17:55:56

 बुधवार 13 तारीख को चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय ने 2010 के क्वांगचो एशियन गेम्स के बारे में एक न्यूज ब्रीफिंग बुलाई,जिस में संबद्ध जिम्मेदार व्यक्तियों ने क्वांगचो एशियन गेम्स की तैयारियों और चीनी खिलाड़ी प्रतिनिधि- मंडल की खेलों में भागीदारी की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।क्वांगचो एशियन गेम्स की आयोजक समिति के उपाध्यक्ष वान छिंग-ल्यांग ने कहा कि अब तक इस खेल समारोह के लिए सभी स्टेडियम पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं और इवेंटों के लिए सभी तैयारियां भी अपने मकसद में पूरी तरह सफल रही

16वें एशियन गेम्स का आगामी 12 से 27 नवम्बर तक दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में आयोजन होगा।यह पेइचिंग आँलिम्पियाड के बाद चीन में होने वाला और एक बड़ा खेल समारोह है।सूत्रों के अनुसार क्वांगचो एशियन गेम्स में जिन मदों पर मैच किए जाएंगे,उन की संख्या एशियन गेम्स के इतिहास में सर्वाधिक है।अनुमान के अनुसार एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों से कोई 1400 खिलाड़ी व खिलाड़िनें तथा संबंधित सरकारी अफसर इस खेल समारोह में भाग लेंगे।एथलिट 42 विषयों पर स्पर्द्धा करेंगे।

क्वांगचो एशियन गेम्स के लिए कुल 70 स्टेडियम बनाए गए हैं,जिन में से 53 प्रतियोगिताओं के लिए औऱ बाकी 17 प्रशिक्षण के लिए हैं।क्वांगचो एशियन गेम्स की आयोजक समिति के उपाध्यक्ष वान छिंग-ल्यांग के अनुसार इस खेल समारोह के स्टेडियम मु्ख्य तौर पर क्वांगचो शहर में ही स्थित हैं और उन का समूचा निर्माण-कार्य पूरा हो चुका है।उन का कहना था,

`70 स्टेडियमों में से 12 नवनिर्मित हैं और बाकी 58 पुनर्निमित।य्वए श्यो- शान स्टेडियम उन में सब से पुराना है।क्वांगचो एशियन गेम्स-नगर में एथलिटों का गांव, तकनीकी अधिकारियों का गांव,मीडियाकर्मियों का गांव और प्रमुख मीडिया-केंद्र भी निर्मित किए गए हैं। `

स्टेडियमों के निर्माण-कार्य के चलते विभिन्न टेस्ट मैच भी किए गए हैं।चीनी औँलिपिक आयोजक समिति के उपाध्यक्ष यांग शु-आन ने जानकारी दी कि टेस्ट मैचों में स्टेडियमों,खेल मैदानों,खेल साजोसामान की गुणवत्ता व क्षमता तथा संबंधित कार्य-प्रक्रिया की कारगरता को जांचा-परखा गया है।उन के अनुसार एशियाई खेल संगठन और मीडिया ने इन टेस्ट मैचों को सकारात्मक बताया है।

आने वाली 16,23 और 29 सितम्बर को सभी स्टेडियमों में एक ही समय पर एक ही मांपदेड के अनुसार अनुकरणात्मक आँपरेशन किये जाएगे।चीनी ओलिम्पिक आयोजक समिति के उपाध्यक्ष यांग शु-आन ने कहा कि इन आंपरेशनों के जरिए आपात प्रबंधन की योजना बनाई जाएगी।उन के शब्द,

`एशियन गेम्स महाद्वीप के स्तर पर एक बहुआयामी खेल समारोह है।उसे न केवल विभिन्न इवेंटों के नियमों का पूरा करना चाहिए, बल्कि क्वांगचो एशियन गेम्स की आयोजक समिति की विभिन्न नीतियों व मानकों से भी मेल खाना चाहिए।अब ऐसा वक्त आ गया है, जब सभी जांच वाले काम एक साथ किए जाए,ताकि संबद्ध काम करने वालों की कार्यक्षमता उन्नत हो सके।`

चीन में यातायात का मामला चीनी व दिवेशी मीडिया के आकर्षण का केंद्र रहा है,खासकर क्वांगचो एशियन गेम्स के दौरान।इस के बारे में एक सवाल के जवाब में क्वांगचो एशियन गेम्स की आयोजक समिति के उपाध्यक्ष वान छिंग-ल्यान ने कहा कि एशियन गेम्स के दौरान क्वांगचो में वाहनों को उन के नम्बरों के अनुसार चलने देने का कदम उठाया जाएगा और गेम्स के लिए विशेष वाहन-पथ बनाया जाएगा।उन्होंने कहाः

`गेम्स के दौरान हम विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए 6000 से अधिक विशेष वाहनों का भी प्रबंध करेंगे।ये वाहन विभिन्न स्टेडियमों के बीच आते-जाते हुए खिलाड़ियों,संबद्ध अफसरों और तकनीनियनों को सेवा प्रदान करेंगे। `

वर्ष 2004 में एशियन गेम्स की दावेदारी में सफल रहने के बाद क्वांगचो ने वायु,जल व यातायात से जुड़े पर्यावरण,आवासीय स्थिति और निर्बाध सरंजामों में सुधार लाया है।श्री वान ने कहा कि इस से क्वांगचो की छटा और अधिक सुन्दर हो गई है।उन का कहना था,

` औलिपियाड ने एक नया पेइचिंग बनाया है,वर्ड एक्सपो ने एक नया शांगहाई लाया है और एशियन गेम्स अवश्य ही एक नया क्वांगचो निर्मित करेगे।एशियन गेम्स के आयोजन से हमारे शहर के दृश्य और आर्थिक विकास में नया बदलाव आने के साथ-साथ हमारे शहरवासियों को भी नई व मूल्यवान आध्यात्मिक संपति मिलेगी ही।हम ने इसलिए एशियन गेम्स का स्वागत करें और नया जीवन बनाएं जैसा नारा पेश किया है,ताकि`क्वांगचोवासियों को जीवन का नया वातावरण व जीवन की नई सुविधाएं मुहैया कराई जाए और उन्हें जीवन की नई जरूरतों व उच्च गुणवत्ता तक पहुंचाया जाए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040