वन च्या पाओ ने न्यूयार्क में अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से भेंट की। वन च्या पाओ ने कहा कि अब चीन-अमरीका के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में मौजूद मामला ढांचागत अंतरविरोध है। हमें केवल समग्र तौर पर विचार-विमर्श करके चतुर्मुखी कदम उठाने से धीरे-धीरे इस का समाधान करना पड़ेगा। आशा है अमरीका चीन के संपूर्ण बाजार आर्थिक स्थान को को मान्यता देकर चीन में निर्यात के प्रतिबंध को शिथिल कर सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि रन मिन बी की विनिमय दर में सुधार पर चीन संकल्पबद्ध है। अमरीका समेत चीन स्थित सभी विदेशी उद्यमों के साथ आम नागरिक का सा व्यवहार हो सकता है। चीन उन्हें और सक्रिय रुप से चीन के आर्थिक विकास में भाग लेने का स्वागत करता है।
ओबामा ने कहा कि अमरीका चीन द्वारा घोषित रन मिन बी की विनिमय दर के सुधार का स्वागत करता है, और दोनों देशों के उद्यमों को आपस में पूंजी-निवेश करने के लिए प्रोत्साहन भी देता है। अमरीका चीन के साथ ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना, और दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों का मूल रुप से सुधार करने का कारगर रास्ता ढूंढ़ना चाहता है। अमरीका चीन के साथ वार्ता से मतभेदों का समाधान करने, समान हितों को मजबूत करने और शक्तिशाली सहयोगी संबंधों का विकास करने पर आश्वस्त है।(चंद्रिमा)