स्थानीय समय के अनुसार 23 सितंबर को चीनी प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करके अपने देश वापस लौटा।
श्री वन चा पाओ ने 21 तारीख को न्यूयॉर्क पहुंचकर संयुक्त राष्ट्र के सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य के उच्च सतरीय सम्मेलन व संयुक्त-राष्ट्र की 65वीं महासभा के आप बहस में भाग लिया। चीन के प्रमुख नेता ने यह तीसरी बार संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में भाग लिया।
संयुक्त राष्ट्र के सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य के उच्च सतरीय सम्मेलन में श्री वन चा पोओ ने सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य पर अमल करने के लिए चीन द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों व पेश किए गए विचारों का परिचय दिया और सिलसिलेवार नए कदम की घोषणा की और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य पर अमल करने के लिए सहयोग को मजबूत करने की अपील की। संयुक्त-राष्ट्र की 65वीं महासभा के आप बहस में श्री वन चा पाओ ने एक सही चीन को मालूम करो शीर्षक भाषण दिया और दोहराया कि चीन सुधार व खुलेद्वार की नीति पर कायम रहेगा और शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलेगा।
श्री वन चा पाओ ने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा, संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान कि मून आदि के साथ मुलाकात की थी, अमरीका की प्रमुख मीडिया संस्थाओं के साथ इन्टरव्यू किया, अमरीका के मैत्रिपूर्ण दलों द्वारा आयोजित कार्यवाहियों में भाग लिया और अमरीका के उद्योग व वाणिज्य और वित्तीय जगतों के जाने-माने व्यक्तियों के साथ संपर्क भी किया।(वनिता)