20 से 22 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य का वरिष्ठ स्तरीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है । मौके पर वन च्या पाओ सहस्राब्दी विकास लक्ष्य प्राप्त करने में चीन में हुई प्रगति व अनुभव से अवगत कराएंगे और अन्तरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाकर पूर्व निश्चित समय के अनुसार सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को मूर्त रूप देने का चीन का विचार पेश करेंगे।
23 सितंबर से 65वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस शुरू होगी, जो 10 दिन चलेगी। मौके पर वन च्या पाओ भाषण देते हुए दोहराएंगे कि चीन सुधार व खुलेद्वार और शांतिपूर्ण विकास की नीति कायम रखेगा और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग मजबूत करेगा, ताकि समान विकास किया जा सके।
इस के अलावा, वन च्या पाओ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के शिखर सम्मेलन और सहस्राब्दी विकास लक्ष्य व एड्स संबंधी संगोष्ठी में भी उपस्थित होंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा व संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून और अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे द्विपक्षीय संबंधों व सहयोग और अन्य समान दिलचस्पी वाले अन्तररराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। (ललिता)