संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य संबंधी उच्च स्तरीय सम्मेलन 20 सितम्बर को न्यूयोर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में उद्धाटित हुआ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और लगभग 140 देशों के सरकारी प्रधानों व राष्ट्राध्यक्षों ने सम्मेलन में भाग लिया।
सितम्बर 2000 में 189 देशों ने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी शिखर सम्मेलन में सहस्राब्दी घोषणापत्र पारित किया, जिसमें 2015 से पहले दुनिया में गरीबों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी लाने का वचन दिया गया है यानी सहस्राब्दी विकास लक्ष्य।
बान की मून ने उसी दिन अपने भाषण में कहा कि हालांकि विकास लक्ष्य हासिल करने में कई मुश्किलें हैं फिर भी अंत में यह लक्ष्य को मूर्त रूप दिया जाएगा।
मौजूदा सम्मेलन तीन दिन चलेगा। सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेता व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार व्यक्ति सहस्राब्दी विकास लक्ष्य की वर्तमान स्थिति पर व्याख्या कर रहे हैं।(रूपा)