न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में चीनी मीडिया के साथ साक्षत्कार में बान की मून ने कहा कि चीन के सामने जनसंख्या की वजह से कई गंभीर समस्याएं खड़ी हुई हैं। लेकिन चीन सरकार के ज़बरदस्त नेतृत्व के कारण चीन के आर्थिक विकास काफ़ी तेज़ी से हो रहा है। इसलिए उन्हें विश्वास है कि सहस्राब्दि विकास लक्ष्य पूरा करने में चीन सफल होगा, अन्य विकासशील देशों को चीन का सफल अनुभव सीखना चाहिए।
बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र के कार्य में भाग लेने व समर्थन करने के लिए चीनी सरकार व जनता को धन्यवाद भी दिया। उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र के सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के उच्च स्तरीय सम्मेलन की 65वीं बहस बैठक के दौरान चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ से भेंट करेंगे।
(दिनेश)