Web  hindi.cri.cn
चीनी डिस्क थ्रो खिलाडिन ली येन फंग
2010-09-17 10:55:31

इंटरनेशनल एथलेटिक्स संघ का कोंटिनेनटल कप हाल ही में क्रोएशिया में समाप्त हुआ ।चीनी महिला डिस्क थ्रो खिला़डिन ली येन फंग ने शानदार प्रदर्शन कर एशिया व प्रशांत टीम को एक स्वर्ण-पदक दिलाया । 31वर्षीय ली येन फंग ने इस से पहले खेल से सन्यास लेकर विवाह करने की सोची थी ।लेकिन अंत में उन्होंने खेल मैदान पर कायम रहने का संकल्प किया ।अब स्वर्ण-पदक जीतने के बाद उन को पता है कि उन का चुनाव सही साबित हुआ है ।

कोंटिनेनटल कप की महिला डिस्क थ्रो प्रतियोगिता एक ध्यानाकर्षक इवेंट थी ,क्योंकि इस प्रतियोगिता में भागीदार खिलाडियों में मेजबान देश की जीनियस खिलाडिन उन्नीस वर्षीय सेंद्रा पेर्कोविक भी शामिल थीं ।उस ने इस साल कई प्रतियोगिताओं में खिताब जीता है ।इस बार उस के माता पिता उस के समर्थन के लिए स्टेडियम में आये ।कहा जा सकता है कि मेजबान खिलाडी होने के नाते पेर्कोविक का एकमात्र लक्ष्य स्वर्ण-पदक हासिल करना है । लेकिन शानदार प्रदर्शन करने वाली चीनी खिलाडिन ली येन फंग ने उस की योजना को नाकाम बना दिया। संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत में पेर्कोविक ने बताया ,इस से पहले मैं ने कई प्रतियोगिताओं में ली येन फंग को हराया था ।लेकिन आज अपने घर में मैं उस से हार गयी ।यह बडे खेद की बात है ।

इस साल की कई बडी प्रतियोगिताओं में पेर्कोविक ली येन फंग पर हावी रही ।लेकिन कोंटिनेनटल कप की महिला डिस्क थ्रो स्पर्द्धा में चीनी खिलाडिन ली येन फंग ने तीसरे ट्राईल थ्रो में 63.79 मीटर दूरी दर्ज की और अंत में मेजबान खिलाडी को शिकस्त दी ।ली येन फंग ने बताया ,मेरी प्रतिद्वंदी की शक्ति प्रबल है । पर मैं ने पूरी कोशिश की । यह मेरा पहला कोंटिनेनटल कप का खिताब है । इस साल मेरा फार्म काफी अच्छा रहा ,लेकिन इस से पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खिताब नहीं जीत सकी ।आज यह स्वर्ण पदक जीतने के बाद मैं बहुत खुश हूं।

ली येन फंग का जन्म वर्ष 1979 उत्तर पू्र्वी चीन के एक छोटे से गांव में हुआ। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी । पर ली येन फंग की शारीरिक स्थिति बहुत मजबूत थी ।खास बात यह है कि उसे खेल बहुत पसंद था । 14 वर्ष की आयु में ली फंग येन स्थानीय खेल स्कूल में शामिल हुई और डिस्क थ्रो का अभ्यास करने लगी ।क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी ,ली येन फंग सख्त मेहनत करती थी ताकि जल्दी से अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर माता पिता को खुश कर सके ।वर्ष 2002 में 23 वर्षीय ली येन फंग ने लगातार एशियाई चैंपियनशिप का खिताब ,राष्ट्रीय चैंपियन्स ट्राफी का खिताब और विश्व कप में चौथा स्थान प्राप्त किया । इस के बाद ली येन फंग चीन और एशिया में महिला डिस्क थ्रो के पहले स्थान पर बनी रही । हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में ली येन फंग ने बताया कि पिछले 17 साल में वह एक हफ्ते में सिर्फ एक दिन आराम करती थी ।उस ने अधिकांश समय व शक्ति अभ्यास मैदान में लगायी ।उन्होंने कहा कि कभी-कभी उसे अत्यंत थकान महसूस होती है ।ऐसे वक्त वह टी वी देखने ,शॉपिंग करने व इंटरनेट पर सर्फिंग करके अपने आप को रिलेक्स करती है ।वर्ष 2009 11वें राष्ट्रीय खेल समारोह में ली येन फंग ने 66.40 मीटर दूरी के साथ महिला डिस्क थ्रो का स्वर्ण पदक जीता ।यह रिकार्ड उस के सब से अच्छे रिकार्ड से भी दो मीटर अच्छा था और उस साल बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में महिला डिस्क चैंपियन का परिणाम भी अच्छा था ।उस समय अनेक लोगों का विचार था कि लंबे समय चोट से पीडित रहने के कारण ली येन फंग इस शानदार प्रदर्शन के बाद शायद सन्यास लेने का चुनाव करेगी ,क्योंकि अनेक संस्थाओं ने उसे काम देने का आमंत्रण दिया ,जिन में विश्वविद्यालय भी शामिल था ।लेकिन ली येन फंग ने संन्यास लेने से इंकार किया ।उस ने मैदान पर डटे रहने का फैसला किया ।वह अपनी कैरियर में और बडी उपलब्धि प्राप्त करना चाहती है ।

एक अरसे से बंद अभ्यास दुबारा शुरु करने के बाद वर्ष 2010 में ली येन फंग का प्रदर्शन अधिक स्थिर बन गया ।उस ने इस साल इंटरनेशनल एथेलेटिक्स संघ की डायमंड लीग में तीसरा स्थान प्राप्त किया और जाग्रेब इनामी प्रतियोगिता में उपविजेता रहीं।अब कोंटिनेनटल कप का खिताब जीतने के बाद ली येन फंग ने नया लक्ष्य तय किया है ।उस के कोच च्यांग चिंग लोंग ने बताया ,ली येन फंग की अगली प्रतियोगिता क्वांग चो एशियाड है ।हम चैंपियनशिप प्राप्त करने की कोशिश करेंगे ।अगले साल दक्षिण कोरिया के डेगू में आयोजित विश्व चैंपियनशिप सब से महत्वपूर्ण होगी ।इस साल विश्व में कुल 5 महिला खिलाडी 66 मीटर या उस से दूर डिस्क थ्रो करने में कामयाब रहीं ।ली येन फंग अब विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है । डेगू विश्व चैंपियनशिप में हम पहले तीन स्थानों पर रहने की कोशिश करेंगे ।

उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अलावा वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक सब से अहम होगा ।ली येन फंग से बडी आशा बांधी जा रही है ।अभ्यास में पूरी शक्ति लगाने के लिए ली येन फंग ने विवाह करने का विचार भी छोड दिया ।उस ने कहा ,अब मैं ने विवाह की नहीं सोची ,क्योंकि मेरी फिटनिस बहुत अच्छी है ।विवाह करने से मेरे अभ्यास और फिटनिस पर प्रभाव पडेगा ।यह कहना मुश्किल है कि विवाह का प्रभाव अच्छा होगा या बुरा होगा ।इसलिए मैं अस्थाई तौर पर विवाह नहीं करूंगी ।

अपने डिस्क थ्रो कार्य के लिए ली येन फंग ने बहुत चीजों को छोड़ा ,जिस में प्यार भी शामिल है ।लेकिन जब स्वर्ण पदक हासिल कर लिया ,तो ली येन फंग को लगता है कि कुछ चीजों को छोड़ना ठीक था ।आशा है कि पुरानी खिलाडिन ली येन फंग भावी प्रतियोगिता में अधिक स्वर्ण पदक और अधिक गौरव प्राप्त करेंगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040